39 साल की उम्र में मां बनीं Priyanka Chopra, शेयर किया पोस्ट

बौलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी फिल्म की बजाय पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं. बीते दिनों जहां उनके तलाक की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया था तो वहीं अब एक्ट्रेस की मां बनने की खबर ने लोगों को चौंका दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

मां बनीं प्रियंका चोपड़ा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

दरअसल, थोड़ी देर पहले ही प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को जानकारी  दी है कि वह और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बन गए हैं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने लिखा ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने सेरोगेसी के जरिए बच्चे का स्वागत किया है. हम इस विशेष समय में आपसे सम्मानपूर्वक प्राइवेसी की अपील करते हैं क्योंकि हम अपने परिवार पर ध्यान दे रहे हैं. बहुत-बहुत धन्यवाद. वहीं निक जोनस ने भी एक जैसा पोस्ट अपने फैंस के लिए शेयर किया है. हालांकि दोनों ने बेटा या बेटी होने की खबर नहीं दी है. वहीं इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस दोनों को बधाई देते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

ये भी पढ़ें- ‘गहराइयां’ के ट्रेलर लांच पर इमोशनल हुईं Deepika Padukone, जानें वजह

फैमिली बढ़ाने को लेकर कह चुकी हैं ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

साल 2018 के दिसंबर में जोधपुर में हिंदू और फिर ईसाई रीति-रिवाज से  शादी करने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)मां बनने की इस खबर से पहले कई बार पति निक (Nick Jonas) के साथ परिवार बढ़ाने की बात कहते हुए नजर आ चुकी हैं. वहीं एक शो में उन्होंने लाइव औडियंस के सामने फैमिली बढ़ाने की बात कही थीं. हालांकि बाद में उन्होंने खुद उसे मजाक कहा था. इसके अलावा वह इंटरव्यू में भी वह मां बनने की बात कहती नजर आईं थीं.

ये भी पढ़ें- Imlie: आदित्य से अतीत का बदला लेगा आर्यन, मारेगा गोली

मां बनना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा, पति निक जोनस भी चाहते हैं बेबी

बौलीवुड से लेकर हौलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके हस्बैंड निक जोनस की शादी को दिसंबर में एक साल होने वाला है. वहीं शादी के एक साल पूरे होने से पहले उनकी प्रैग्नेंसी को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पर अब प्रियंका ने अपनी प्रैग्नेंसी को लेकर खुलासा कर दिया है. आइए आपको बताते हैं आखिर क्या कहा प्रियंका ने…

पति निक भी कर चुके हैं पापा बनने की इच्छा जाहिर

वहीं, उनके पति निक जोनस कई बार इस बात का इशारा दे चुके हैं कि उन्हें बच्चे बहुत पसंद है. निक ने यहां तक कहा है कि वो जल्दी पापा बनना चाहते हैं. अब पहली बार ‘देसी गर्ल’ ने भी इस मामले में खुलकर अपनी बात रखी है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस प्रियंका ने कहा कि वो जल्दी से जल्दी नया घर खरीदना और मां बनना चाहती है.

 

View this post on Instagram

 

So proud. When you own your own tequila at 27! @villaone ❤

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

ये भी पढ़ें- ‘‘मुझे हर भाषा की फिल्में करनी हैं..’’ -आकांक्षा सिंह

प्रियंका ने कहा ये

 

View this post on Instagram

 

The best kind!! An Aydin sandwich.. #babylove

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरे लिए घर वहां हैं जहां मैं खुश हूं और जहां मेरे आस-पास मुझे प्यार करने वाले मेरे अपने लोग हों.’ इसके अलावा एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि वो लंबे समय के लिए लौस एंजेल्स में रहना चाहती है. अदाकारा ने कहा, ‘मेरा मुंबई और न्यूयौर्क में घर है. जो रहने के लिए काफी मुश्किल जगह है. लौस एंजेल्स थोड़ा सुकून देने वाला है.’

घर खरीदना चाहती हैं प्रियंका

 

View this post on Instagram

 

My ?

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका ने खुलासा किया कि उन्हें घर में पूल होना और घर के पीछे आंगन होना बहुत पसंद है और लौस एंजेल्स का समंदर और मौसम उन्हें मुंबई की याद भी दिलाता है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा कर दिया कि जल्दी से जल्दी नया घर लेना और मां बनना उनकी टू-डू-लिस्ट में सबसे ऊपर है. प्रियंका ने कहा, ‘मां बनना और नया घर लेना मेरे सबसे जरुरी काम है.’

ये भी पढ़ें- ये रिश्ता: ‘नायरा’ के सामने बेहोश होगी ‘वेदिका’ तो घरवाले पूछेंगे सवाल

बता दें, जहां एक तरफ प्रिंयका अपनी पर्सनल लाइफ के चलते अक्सर वेकेशन मनातीं नजर आती हैं तो वहीं अपनी फिल्मों को लेकर भी बिजी रहती हैं. वहीं प्रियंका की अगली बौलीवुड फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ जल्द रिलीज होने वाली है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें