बौलीवुड से लेकर हौलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके हस्बैंड निक जोनस की शादी को दिसंबर में एक साल होने वाला है. वहीं शादी के एक साल पूरे होने से पहले उनकी प्रैग्नेंसी को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पर अब प्रियंका ने अपनी प्रैग्नेंसी को लेकर खुलासा कर दिया है. आइए आपको बताते हैं आखिर क्या कहा प्रियंका ने…
पति निक भी कर चुके हैं पापा बनने की इच्छा जाहिर
वहीं, उनके पति निक जोनस कई बार इस बात का इशारा दे चुके हैं कि उन्हें बच्चे बहुत पसंद है. निक ने यहां तक कहा है कि वो जल्दी पापा बनना चाहते हैं. अब पहली बार ‘देसी गर्ल’ ने भी इस मामले में खुलकर अपनी बात रखी है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस प्रियंका ने कहा कि वो जल्दी से जल्दी नया घर खरीदना और मां बनना चाहती है.
ये भी पढ़ें- ‘‘मुझे हर भाषा की फिल्में करनी हैं..’’ -आकांक्षा सिंह
प्रियंका ने कहा ये
एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरे लिए घर वहां हैं जहां मैं खुश हूं और जहां मेरे आस-पास मुझे प्यार करने वाले मेरे अपने लोग हों.’ इसके अलावा एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि वो लंबे समय के लिए लौस एंजेल्स में रहना चाहती है. अदाकारा ने कहा, ‘मेरा मुंबई और न्यूयौर्क में घर है. जो रहने के लिए काफी मुश्किल जगह है. लौस एंजेल्स थोड़ा सुकून देने वाला है.’
घर खरीदना चाहती हैं प्रियंका
प्रियंका ने खुलासा किया कि उन्हें घर में पूल होना और घर के पीछे आंगन होना बहुत पसंद है और लौस एंजेल्स का समंदर और मौसम उन्हें मुंबई की याद भी दिलाता है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा कर दिया कि जल्दी से जल्दी नया घर लेना और मां बनना उनकी टू-डू-लिस्ट में सबसे ऊपर है. प्रियंका ने कहा, ‘मां बनना और नया घर लेना मेरे सबसे जरुरी काम है.’
ये भी पढ़ें- ये रिश्ता: ‘नायरा’ के सामने बेहोश होगी ‘वेदिका’ तो घरवाले पूछेंगे सवाल
बता दें, जहां एक तरफ प्रिंयका अपनी पर्सनल लाइफ के चलते अक्सर वेकेशन मनातीं नजर आती हैं तो वहीं अपनी फिल्मों को लेकर भी बिजी रहती हैं. वहीं प्रियंका की अगली बौलीवुड फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ जल्द रिलीज होने वाली है.