प्रियंका की तरह आप भी पहने फैमिली वेडिंग में ये 4 स्टाइलिश ड्रेसेस

बौलीवुड से लेकर हौलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने जेठ जो जोनस और सोफी टर्नर की शादी का मजा ले रही हैं, जिनमें उनका लुक हर किसी को इंस्पायर कर रहा है. जहां प्रियंका जोनस परिवार के साथ खुशियां मनाते नजर आ रही हैं तो वहीं उनका लुक भारतीय परंपरा को बढ़ावा दे रहा है. इसके साथ ही आप इंडियन फैशन के साथ-साथ प्रियंका के ये मौर्डन लुक भी ट्राय कर सकते हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनके कुछ खास फैशन फोटोज, जिसे आप भी किसी भी शादी या पार्टी में ट्राय कर सकती हैं.

1. प्रियंका की पिंक साड़ी करें ट्राय

आजकल गरमी में हर किसी को लाइट कलर पहनना पसंद आता है. वहीं एक्ट्रेस प्रियंका की ये पिंक साड़ी आपके लिए बेस्ट औपशन है. पिंक कलर की साड़ी के साथ फूल लगाया हुआ जूड़ा आप ट्राय कर सकते हैं. ये आपको प्रियंका की तरह सिंपल और कूल लुक देगा.

 

View this post on Instagram

 

More pictures ? . . . . . PC @priyankacentral

A post shared by Priyanka Chopra Online (@priyankaonline) on

ये भी पढ़ें- 64 की उम्र में भी फैशन के मामले में एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रहीं हैं रेखा

2. वेडिंग डिनर के लिए परफेक्ट है प्रियंका की ये ड्रेस

अगर आप भी किसी वेडिंग डिनर का हिस्सा बनने जा रहे हैं और ब्यूटीफुल के साथ-साथ हौट भी दिखना चाहते हैं तो प्रियंका की ये शौर्ट ड्रैस ट्राय करना न भूलें. ये ड्रैस आपको गरमी में कूल के साथ स्टाइलिश दिखाएगी.

3. नाइट पार्टी के लिए प्रियंका ये गाउन लुक है परफेक्ट


आजकल शादियों में लोग ज्यादा सजधज कर नहीं जाते. लोग कोशिश करते हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा सिंपल और स्टाइलिश दिखें. इसीलिए प्रियंका का ये औफ शोल्डर ब्लैक गाउन लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा. साथ ही प्लेन ज्वैलरी आपके लुक को कम्पलीट करेगी.

ये भी पढ़ें- 52 की उम्र में भी कम नहीं हुआ डांसिंग क्वीन माधुरी का फैशन

4. शादी के फंक्शन के लिए बेस्ट है प्रियंका की ये ड्रेस

 

View this post on Instagram

 

It’s in the air.. ❤️

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

अगर आप भी प्रियंका की तरह सिंपल लेकिन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगी. प्रियंका की ये सिंपल लाइट शाइनिंग पर्पल ड्रैस आपके लुक पर चार चांद लगा देगी. ये लुक आपको स्टाइलिश के साथ-साथ सिपंल लुक देगा.

ये भी पढ़ें- औफिस फैशन: कही आप भी तो नहीं करती ये 5 गलतियां

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें