प्रियंका चोपड़ा बीती शाम पति निक जोनस के साथ ग्रैमी अवॉर्ड शो में पहुंचीं. दोनों की जोड़ी हमेशा की तरह परफ़ेक्ट लग रही थी. लेकिन इस दौरान प्रियंका के आउटफिट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
दरअसल प्रियंका ने इस दौरान ऑफ व्हाइट कलर का फ्रंट से डीप कट गाउन पहना था. प्रियंका का ये गाउन जितना बोल्ड लग रहा था, उतनी ही प्रियंका इसमें हॉट लग रही थीं. प्रियंका का ये हॉट अंदाज देखकर फैन्स भी चौंक गए हैं. हालांकि कुछ को प्रियंका का ये आउटफिट पसंद नहीं आया है. कुछ यूजर्स प्रियंका के इस आउटफिट को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
View this post on Instagram
So proud of this fam. Congratulations @jonasbrothers you guys crushed it today. #grammys
प्रियंका और निक के साथ इस दौरान निक के दोनों भाई और भाभी साथ में थे. प्रियंका की दोनों जेठानी के साथ भी एक फ़ोटो सामने आई है जिसमें तीनों साथ में बैठी हुई हैं. फोटो में तीनों के बीच प्यारी बॉन्डिंग दिख रही है.
ये भी पढ़ें- पूजा बेदी के डिवोर्स पर बेटी अलाया ने खोले दिल के राज, कही ये बात
अभी कुछ दिनों पहले जोनस ब्रदर्स ने अपना नया गाना रिलीज किया. गाने का नाम था What A Man Gotta do इस गाने में तीनों जोनस ब्रदर्स के साथ उनकी वाइफ़ थी. गाने को काफ़ी पसंद किया गया है. दिलचस्प बात तो ये है कि इसमें प्रियंका और निक का सबसे हॉट अंदाज देखने को मिला. दोनों ने इस गाने में व्हाइट शर्ट पहनी थी और दोनों के बीच की हॉट केमिस्ट्री को फ़ैन्स ने खूब पसंद किया.
प्रियंका की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो लास्ट फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आई थीं. प्रियंका ने 3 साल बाद इस फ़िल्म से बॉलीवुड में वापसी की थी. हालांकि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.
ये भी पढ़ें- पति सुयश रावत संग ठुमके लगाती नजर आईं मोहेना कुमारी, VIDEO VIRAL
अब प्रियंका द व्हाइट टाइगर फिल्म में नजर आने वाली हैं जो नेटफ्लिक्स में रिलीज़ होगी. इस फिल्म में प्रियंका के साथ राजकुमार राव लीड रोल में हैं.