GRAMMY AWARDS 2020: पति निक के साथ हौट लुक में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, देखें फोटोज

प्रियंका  चोपड़ा बीती शाम पति निक जोनस के साथ ग्रैमी अवॉर्ड शो में पहुंचीं. दोनों की जोड़ी हमेशा की तरह परफ़ेक्ट लग रही थी. लेकिन इस दौरान प्रियंका के आउटफिट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

दरअसल प्रियंका ने इस दौरान ऑफ व्हाइट कलर का फ्रंट से डीप कट गाउन पहना था. प्रियंका का ये गाउन जितना बोल्ड लग रहा था, उतनी ही प्रियंका इसमें हॉट लग रही थीं. प्रियंका का ये हॉट अंदाज देखकर फैन्स भी चौंक गए हैं. हालांकि कुछ को प्रियंका का ये आउटफिट पसंद नहीं आया है. कुछ यूजर्स प्रियंका के इस आउटफिट को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

So proud of this fam. Congratulations @jonasbrothers you guys crushed it today. #grammys

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका और निक के साथ इस दौरान निक के दोनों भाई और भाभी साथ में थे. प्रियंका की दोनों जेठानी के साथ भी एक फ़ोटो सामने आई है जिसमें तीनों साथ में बैठी हुई हैं. फोटो में तीनों के बीच प्यारी बॉन्डिंग दिख रही है.

ये भी पढ़ें- पूजा बेदी के डिवोर्स पर बेटी अलाया ने खोले दिल के राज, कही ये बात

अभी कुछ दिनों पहले जोनस ब्रदर्स ने अपना नया गाना रिलीज किया. गाने का नाम था What A Man Gotta do इस गाने में तीनों जोनस ब्रदर्स के साथ उनकी वाइफ़ थी. गाने को काफ़ी पसंद किया गया है. दिलचस्प बात तो ये है कि इसमें प्रियंका और निक का सबसे हॉट अंदाज देखने को मिला. दोनों ने इस गाने में व्हाइट शर्ट पहनी थी और दोनों के बीच की हॉट केमिस्ट्री को फ़ैन्स ने खूब पसंद किया.

 

View this post on Instagram

 

Pre-Grammys

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो लास्ट फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आई थीं. प्रियंका ने 3 साल बाद इस फ़िल्म से बॉलीवुड में वापसी की थी. हालांकि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.

ये भी पढ़ें- पति सुयश रावत संग ठुमके लगाती नजर आईं मोहेना कुमारी, VIDEO VIRAL

अब प्रियंका द व्हाइट टाइगर फिल्म में नजर आने वाली हैं जो नेटफ्लिक्स में रिलीज़ होगी. इस फिल्म में प्रियंका के साथ राजकुमार राव लीड रोल में हैं.

मां बनना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा, पति निक जोनस भी चाहते हैं बेबी

बौलीवुड से लेकर हौलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके हस्बैंड निक जोनस की शादी को दिसंबर में एक साल होने वाला है. वहीं शादी के एक साल पूरे होने से पहले उनकी प्रैग्नेंसी को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पर अब प्रियंका ने अपनी प्रैग्नेंसी को लेकर खुलासा कर दिया है. आइए आपको बताते हैं आखिर क्या कहा प्रियंका ने…

पति निक भी कर चुके हैं पापा बनने की इच्छा जाहिर

वहीं, उनके पति निक जोनस कई बार इस बात का इशारा दे चुके हैं कि उन्हें बच्चे बहुत पसंद है. निक ने यहां तक कहा है कि वो जल्दी पापा बनना चाहते हैं. अब पहली बार ‘देसी गर्ल’ ने भी इस मामले में खुलकर अपनी बात रखी है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस प्रियंका ने कहा कि वो जल्दी से जल्दी नया घर खरीदना और मां बनना चाहती है.

 

View this post on Instagram

 

So proud. When you own your own tequila at 27! @villaone ❤

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

ये भी पढ़ें- ‘‘मुझे हर भाषा की फिल्में करनी हैं..’’ -आकांक्षा सिंह

प्रियंका ने कहा ये

 

View this post on Instagram

 

The best kind!! An Aydin sandwich.. #babylove

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरे लिए घर वहां हैं जहां मैं खुश हूं और जहां मेरे आस-पास मुझे प्यार करने वाले मेरे अपने लोग हों.’ इसके अलावा एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि वो लंबे समय के लिए लौस एंजेल्स में रहना चाहती है. अदाकारा ने कहा, ‘मेरा मुंबई और न्यूयौर्क में घर है. जो रहने के लिए काफी मुश्किल जगह है. लौस एंजेल्स थोड़ा सुकून देने वाला है.’

घर खरीदना चाहती हैं प्रियंका

 

View this post on Instagram

 

My ?

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका ने खुलासा किया कि उन्हें घर में पूल होना और घर के पीछे आंगन होना बहुत पसंद है और लौस एंजेल्स का समंदर और मौसम उन्हें मुंबई की याद भी दिलाता है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा कर दिया कि जल्दी से जल्दी नया घर लेना और मां बनना उनकी टू-डू-लिस्ट में सबसे ऊपर है. प्रियंका ने कहा, ‘मां बनना और नया घर लेना मेरे सबसे जरुरी काम है.’

ये भी पढ़ें- ये रिश्ता: ‘नायरा’ के सामने बेहोश होगी ‘वेदिका’ तो घरवाले पूछेंगे सवाल

बता दें, जहां एक तरफ प्रिंयका अपनी पर्सनल लाइफ के चलते अक्सर वेकेशन मनातीं नजर आती हैं तो वहीं अपनी फिल्मों को लेकर भी बिजी रहती हैं. वहीं प्रियंका की अगली बौलीवुड फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ जल्द रिलीज होने वाली है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें