पति के साथ करीना के गाने पर यूं नाचीं प्रियंका चोपड़ा, देखें VIDEO

बौलीवुड से दूर प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने पति निक जोनस और ससुरालवालों के साथ फुर्सतभरे पल बिता रही हैं. अब तो प्रियंका ने जोनस फैमिली को भी अपने रंग में रंग लिया है, जिसका सबूत है उनका ये लेटेस्ट वायरल वीडियो. इस वीडियो में प्रियंका अपने पति और जेठ जेठानी के साथ करीना कपूर और सोनम के पौपुलर तारीफां सौन्ग पर डांस करती नजर आईं. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.

मियामी में मना रहे हैं छुट्टियां…

प्रियंका इन दिनों जोनस फैमिली के साथ मियामी में छुट्टियां मना रही हैं. उनके साथ पति निक और उनके भाई जो जोनस, केविन जोनस और होने वाली जेठानी सोफी टर्नर (गेम ऑफ थ्रोन्स फेम) भी हैं. प्रियंका ने मस्ती भरा अपना यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह बीच में बेबो का नाम लेती हुई भी सुनाई दे रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

When Bollywood music kicks in.. #tareefan #kareenakapoor @sonamkapoor @badboyshah ❤️ @nickjonas @joejonas @sophiet

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

सोनम ने की तारीफ…

प्रियंका और निक के इस वीडियो पर करीना का रिएक्शन तो पता नहीं चला है लेकिन सोनम कपूर ने जरूर देसी गर्ल के इस डांस पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने प्रियंका की तारीफ करते हुए लिखा- वाह पीसी.

 

View this post on Instagram

 

When the crew looks this good ???❤️

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

 

कुछ दिन पहले ही करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में साथ नजर आई थीं, जहां उन्होंने अपने कौमन एक्स शाहिद कपूर के बारे में भी बातचीत की थी. बहरहाल आप हमे ये जरूर बताइएगा कि आपको ये वीडियो कैसा लगा.

 

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें