तो क्या इस एक्ट्रेस की वजह से टूटा ‘अनुराग-प्रेरणा’ का रिश्ता?

एकता कपूर के पौपुलर टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी के-2’ में ‘अनुराग बसु’ का रोल करने वाले टीवी एक्टर पार्थ समथान और ‘प्रेरणा’ यानी एरिका फर्नांडिस पिछले कुछ समय ये एक दूसरे को डेट कर रहे थे. यहां तक की पार्थ और एरिका की जोड़ी कम समय में ही टीवी की मशहूर जोड़ियों में से एक बन गई. कहा जाता है की इसी शो के चलते ही दोनो एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे. लेकिन लगता है कि अब इनके प्यार को किसी की नजर लग गई है.

जुदा हुई अनुराग-प्रेरणा की राहे…

पार्थ और एरिका की जोड़ी को दर्शको ने काफी प्यार दिया और ये क्यूट कपल देखते ही देखते फैंस का फेवरेट भी बन गया. पर अब जो न्यूज सामने आई है उससे दोनों के फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है. कहा जा रहा है की पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस के बीच अब दूरियां आ गई हैं और इन दूरियों की वजह कोई और नही बल्कि एक टी.वी. एक्ट्रेस है.

 

View this post on Instagram

 

#kasautizindagikiseason2 #kzk2latestupdate #ParthSamantha #ericafurnandice #komolikachaubey #anuragprerna

A post shared by TVR BRO (@tvrbro) on

ये भी पढ़ें- मिस्ट्री बौय के साथ नजर आईं श्रीदेवी की बेटी, वायरल हुई फोटोज

इस एक्ट्रेस की वजह से टूटा रिश्ता!

खबरों के अनुसार सीरियल ‘मधुबाला एक इश्क और जुनून’ की एक्ट्रेस प्रियंका सोलंकी की वजह से पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस एक दूसरे से अलग हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से पार्थ और प्रियंका की दोस्ती काफी गहरी होती जा रही थी और एरिका को इन दोनो की बढ़ती दोस्ती से एतराज होने लगा था जिसकी वजह से एरिका ने पार्थ से अलग होने का फैसला कर लिया.

ये भी पढ़ें- ‘Dill Mill Gaye’ की एक्ट्रेस ने रिश्तेदारों पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप

बता दें, प्रियंका सोलंकी ने इसके चलते अपनी सफाई देते हुए मीडिया से बस इतना कहा है की वे और पार्थ सिर्फ अच्छे दोस्त है और इससे ज्यादा कुछ नही पर अभी तक पार्थ और एरिका मे से किसी ने इस बात पर कुछ नही कहा.

ये भी पढ़ें- क्या सचमुच ‘अनुराग-प्रेरणा’ का हो गया ब्रेकअप?

एडिट बाय- करण

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें