टाइटन के नए ब्रैंड तनाएरा ने दिल्ली के क्राफ्ट्स म्यूजियम में एक विशेष कार्यक्रम ‘परिचय’ का उद्घाटन किया, जिस में हाथ से बनी खादी की 150 साडि़यां प्रदर्शित की गईं. खादी से बनी तनाएरा की ये साडि़यां पूरी तरह स्वदेशी हैं.
1. नाम्या की पेशकश
नाम्या ले कर आया है नया बौडी टोनिंग और स्कल्पटिंग वंडर औयल जो प्राकृतिक गुणों से बना है. इस बौडी औयल को पूरे शरीर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. यह स्ट्रैच मार्क्स, ड्राइनैस, क्षतिग्रस्त त्वचा, फाइन लाइनों और झुर्रियों की स्थिति में मददगार है. इस के 200 एमएल पैक की कीमत ₹800 है.
ये भी पढ़ें-अलग लुक के लिए ऐसे करें इंडोर लाइटिंग
2. हवाइयंस का ऐनिमल प्रिंट
हवाइयंस ले कर आया है ट्रैंडी ऐनिमल प्रिंट्स से सजे नए फ्लिप फ्लाप, जो आप के व्यक्तित्व की मजबूती को दर्शाते हैं. ये बोल्ड और एलिगैंट होने के साथ ही इंस्टैंट फैशन स्टेटमैंट बनाते हैं. किसी भी लुक को ग्लैमरस या आकर्षक बनाने के लिए आप मेटैलिक स्ट्रैप वाले इस प्रिंटेड फुटवियर को अपना सकती हैं. हवाइयंस स्लिम ऐनिमल्स की कीमत ₹999 है.
3. फेबइंडिया सिल्वर कौइन
कमल, मयूर और बरगद के पेड़ जैसी खूबसूरत पारंपरिक डिजाइनों से सजे फेबइंडिया सिल्वर कौइन फैस्टिव सीजन के दौरान शानदार गिफ्टिंग सौल्यूशन बन सकते हैं. ये 99.9% चांदी से बने हैं. 10 ग्राम सिक्के की कीमत ₹990 और 50 ग्राम के सिक्के की ₹3,990 है. ये सिक्के फेबइंडिया स्टोर्स में और औनलाइन उपलब्ध है.
4. एस्टाबेरी की पेशकश
एस्टाबेरी बायोसाईंसेस ने अपना नया पपाया फेस वाश बाजार में उतारा है, जो त्वचा को मौइस्चराइज करने के साथ अनचाही पिगमैंटेशन कम करता है. यह गाजर और सोया प्रोटीन के एक्सट्रैक्ट्स जैसे प्राकृतिक तत्त्वों से युक्त है और त्वचा की समस्याओं से निबटता है. यह रंगत सुधारने का काम करता है और टैनिंग को दूर करता है. इस के 100 एमएल पैक की कीमत ₹110 है. यह एक फ्री फेयरनेस क्रीम के साथ आता है. इस के 50 एमएल पैक की कीमत ₹85 है.
ये भी पढ़ें- आ गया बागबानी का सीजन
5. मोदीकेयर की अर्बन कलर प्रो व्हाइट स्किन रेंज
मोदीकेयर ले कर आया है अर्बन कलर प्रो व्हाइट स्किन रेंज. इस में 4 इन 1 रैडिएंस व्हाइटनिंग कौंप्लैक्स है, जो स्किन टोन का निखार बढ़ाने और उस की सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है. यह गहरे धब्बों को कम करता है तथा लंबे समय तक हाइड्रेशन प्रदान करता है. मोदीकेयर प्रो व्हाइट रेंज उत्पाद ₹499 से ₹1699 के बीच हैं.
6. मैजिकल मिसलर
ब्लू हैवन ले कर आया है बी फेज मिसलर क्लींजिंग वाटर. इस के प्रयोग से आप बहुत आसानी से एक हलके से स्वाइप के साथ अपना सारा मेकअप रिमूव कर सकती हैं. यही नहीं यह त्वचा को हाइड्रेशन और नरिशमैंट भी देता है. इस के 125 एमएल पैक की कीमत ₹150 है.
7. ओशिया का रेडिएंस डी-टैन फेस पैक
ओशिया हर्बल्स ने नया ओशिया रेडिएंस डी-टैन फेस पैक बाजार में उतारा है, जिस में लिकोराइस के ऐक्सट्रैक्ट्स की अच्छाई है. यह सनटैन से छुटकारा पाने के लिए प्रभावी है. लिकोराइस के अलावा इस में मौजूद बादाम का तेल, शियाबटर, ग्लिसरीन, शहतूत, एलोवेरा धूप व प्रदूषण के कारण त्वचा में हुए क्षति को कम करता है. साथ ही यह त्वचा को पर्याप्त पोषण प्रदान कर फिर से जीवंत, तरोताजा, तेल मुक्त और असमान त्वचा टोन प्रदान करता है. इस के 120 ग्राम पैक की कीमत ₹285 है.
8. हिबिस्कस मंकी के उत्पाद
हिबिस्कस मंकी ने ब्यूटी, वूमन पर्सनल केयर और मैंस्ट्रुएशन से जुड़ी रूढि़वादी सोच को तोड़ने के लिए कुछ परंपरागत उत्पाद बाजार में पेश किए हैं. इन उत्पादों की रेंज में 5 खास उत्पाद हैं जो बालों, त्वचा और माहवारी के दौरान नैचुरल और कैमिकल फ्री केयर देते हैं. वहीं हिबिस्कस हेयर औयल भारतीय महिलाओं को ठंडीठंडी चंपी का वही पुराना एहसास याद दिला देता है.