टीवी सीरियल ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ कपल पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) और कुणाल वर्मा (Kunal Verma) इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में खबर थी दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं, लेकिन अब पूजा और कुणाल की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें पूजा ने खुलासा किया है कि दोनों ने पहले ही कोर्ट मैरिज कर ली है. आइए आपको बताते हैं. आइए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला…
कोर्ट मैरिज की फोटोज की शेयर
पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) ने कुणाल वर्मा के साथ ली गई एक पुरानी फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘ये तस्वीर पिछले साल दुर्गा पूजा के दौरान हुए सिंदूर खेला की है.’ आज हमारी शादी होने वाली थी, लेकिन लौकडाउन की स्थिति को देखते हुए हमें इसे कैंसल करना पड़ा. हमने एक महीने पहले ही हमारी शादी को रजिस्टर करवा लिया था तो हम दोनों आधिकारिक तौर पर शादीशुदा हैं. माता-पिता और बड़े-बुजुर्गों का आर्शीवाद लेकर हमने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर दी है और अब आप लोगों की शुभकामनाएं भी चाहिए. हमारा परिवार खुश है और हम भी काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच बेटी समीशा खेलती दिखीं शिल्पा शेट्टी, Video Viral
कोरोनावायरस पीड़ितों के लिए की दुआ
कोरोनावायरस पीड़ितों के लिए पूजा बनर्जी ने आगे लिखा ‘कोरोना वायरस से जो लोग लड़ रहे है या फिर जो लोग अपनों को खो चुके हैं, उनके हम काफी दुखी हैं. हमारी सारी दुआएं आप सभी के साथ हैं. ये समय खुशियां मनाने का नहीं है. हम हमारी शादी में जो खर्चे करने वाले थे, उसे उन लोगों को दान करना चाहते है जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरुरत है. हम खुशियां मनाएंगे लेकिन जब सब कुछ अच्छा हो जाएगा तब…जय माता दी.’
बता दें, पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) और कुणाल वर्मा (Kunal Verma) की पहली मुलाकात शो के सेट पर हुई थी, जिसके बाद 10 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2017 में सगाई कर ली थी. वहीं पूजा बनर्जी ने इस साल वूमन्स डे के मौके पर शादी की घोषणा की थी. इसी बीच उनके ब्रेकअप की खबरें भी आई थी.
ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन से फैंस ने पूछा- कब करोगी शादी, मिला ये जवाब