टीवी सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी एक बेटे की मां बन गई हैं. अपनी शादी, प्रैग्नेंसी और बेबी बंप को लेकर सुर्खियों में रहने वाली पूजा ने पहली बार मां बनने का सफर अपने फैंस के साथ शेयर किया है. दरअसल, पूजा बनर्जी ने डिलीवरी के तीन बाद अपने बेटे की शक्ल देखी, जिसके बाद उन्होंने इमोशनल होकर अपने अनुभव को शेयर किया. साथ ही बच्चे की फोटो भी दिखाई. आइए आपको बताते हैं पोस्ट में क्या लिखा पूजा बनर्जी ने…
पति को औपरेशन थियेटर ले जाना चाहती थीं पूजा
पूजा बनर्जी ने अपनी कम्पलीट फैमिली फोटो शेयर करते हुए लिखा, मैं उन सभी लोगों को शुक्रिया कहना चाहती हूं, जिन्होंने मेरे और परिवार के लिए इतनी दुआएं मांगी हैं. मैं हर किसी के मैसेज का जवाब नहीं दे सकी. इस बात के लिए मैं आप सभी से माफी मांगना चाहती हूं. मेरे लिए मां बनने का ये सफर काफी इमोशनल रहा है. बीते कुछ समय से मैं इस खुशी को महसूस कर रही हूं. 9 अक्टूबर को हम हॉस्पिटल जाने से पहले मैं और मेरे पति कुणाल शर्मा को पूरी रात नींद नहीं आई. हम दोनों अपने बच्चे का वेलकम करने के लिए बेहद एक्साइटेड थे. इस समय हमारी खुशी का ठिकाना नहीं था. मैंने डॉक्टर से ऑपरेशन थिएटर में कुणाल शर्मा को ले जाने की इजाजत मांगी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ऐसा न हो सका. मुझे अकेले ही ऑपरेशन थिएटर में जाना पड़ा. इस दौरान मेरी आंखों में आंसू थे.’
ये भी पढ़े- पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं आदित्य नारायण, बाइक बेचने को भी हुए तैयार!
बेटे से तीन दिन अलग रहीं पूजा
पूजा बनर्जी ने लिखा, ‘पहली बार मैं खुद को इतना अकेला महसूस कर रही थी. समझ नहीं आ रहा था कि मैं अब क्या करुं जिसके बाद मेरी सर्जरी शुरू हो गई. कुछ देर बाद मैंने बच्चे की आवाज तो सुनी, लेकिन मैं उसका चेहरा नहीं देख सकीं. मैं उसको अपनी गोद में लेना चाहती थी पर मुझे तुरंत ही रिकवरी रुप में भेज दिया गया. हालांकि बाद में मुझे पता चला कि मेरे बेटे को NICU में रखा गया है. ये बात सुनकर मैं घबरा गई थी. तीन दिन बाद मैंने और कुणाल ने अपने बेटे की शक्ल देखी. मैंने अपने बेटे के बिना तीन रातें गुजारी हैं. मैं दुआ करुंगी कि हर मां का बच्चा इस समय सुरक्षित रहे और किसी को ऐसा दिन न देखना पड़े.’
पति के लिए लिखा खास मैसेज
पति संग बेटे की फोटो शेयर करते हुए पूजा ने लिखा कि एक समर्पित पति और अब एक समर्पित पिता .. मेरे लिए दुनिया का मतलब है और जिस तरह से यू ने मेरा ख्याल रखा है, मैं आपके लिए कभी नहीं कर पाऊंगी. आइए हम मिलकर एक इस खास इंसान की केयर करें. हैप्पी पैरेंटहुड माई लव.
बता दें, पूजा बनर्जी ने पति कुनाल वर्मा संग बेटे के साथ फोटोज शेयर की हैं, जिसके बाद फैंस से लेकर सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं उनकी ये फोटोज सोशलमीडिया पर काफी वायरल भी हो रही हैं.