कोरियोग्राफर पुनीत पाठक की शादी में छाए मौनी रॉय से लेकर शक्ति मोहन के लुक्स, फोटोज वायरल

बौलीवुड कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने बीते दिनों अपनी मंगेतर निधि मूनी संग शादी कर ली है, जिसकी फोटोज इन दिनों सोशलमीडिया पर धूम मचा रही है. वहीं शादी के मेहंदी से लेकर रिसेप्शन की बात करें तो सेलेब्स ने इस शादी में अपने फैशन और डांस से सभी का दिल जीत लिया है. मौनी हो या शक्ति मोहन हर कोई अपने लुक्स से फैंस को दीवाना बना रहा है. वहीं पुनीत और उनकी वाइफ निधि की बात करें तो उनका लुक भी पार्टी में चार चांद लगा रहा है. इसीलिए आज हम आपको पुनीत पाठक की शादी में पहुंचे सितारों के कुछ लुक्स दिखाने वाले हैं, जिसे आप किसी वेडिंग या पार्टी में ट्राय कर सकती हैं.

1. दुल्हन का लुक था खास

पुनीत पाठक की वाइफ निधि के लुक की बात करें तो वह सिंपल लुक में भी जहां एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं तो वहीं शादी के रिसेप्शन में वह हैवी कारीगरी वाले पीच कलर के लहंगे में  बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं उनका लुक और बेहद खास लग रहा था. वहीं उनके साथ भारती सिंह भी नजर आईं, जो औरेंज कलर के अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा: स्टाइल और फैशन के मामले में किसी से कम नही है काव्या, देखें फोटोज

2. मौनी रौय का लुक था स्टाइलिश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

अगर आप ये जानना चाहती हैं कि सिंपल साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज को कैसे कैरी करें तो मौनी रौय का लुक आपके लिए एक उदाहरण साबित कर सकता है. ये लुक आपके लिए कम्फरटेबल के साथ-साथ स्टाइलिश भी साबित होगा.

3. शक्ति का ये साड़ी लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shakti Mohan (@mohanshakti)

अगर आप धोती साड़ी ट्राय करना चाहती हैं तो शक्ति का धोती साड़ी लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. शाइनी शिमरी साड़ी के साथ कड़ाईदार ब्लाउज आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

4.  मुक्ति की रफ्फल साड़ी करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mukti Mohan (@muktimohan)

अगर आप भी किसी वेडिंग में रफ्फल साड़ी ट्राय करना चाहती हैं तो मुक्ति का रफ्फल साड़ी लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. हैवी ब्लाउज के साथ रफ्फल ग्रीन साड़ी आपके लुक को और भी खूबसूरत बना देगा.

ये भी पढ़ें- ननद की संगीत सेरेमनी में छाया Allu Arjun और Ram Charan की वाइफ का जलवा, देखें फोटोज

5. मुक्ति और शक्ति का लहंगा औप्शन करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mukti Mohan (@muktimohan)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shakti Mohan (@mohanshakti)

वेडिंग फंक्शन में अपने लुक से धमाल मचाने वाली शक्ति और मुक्ति के ये लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें