निक
(गायक, गीतकार, संगीतकार, म्यूजिक वीडियों)
संगीत में कुछ अलग करने की इच्छा से कई म्युजिक वीडियो बना चुके 23 वर्षीय गायक, गीतकार और संगीतकार निक का पूरा नाम निक सूद है, लेकिन वे अभी निक नाम से जाने जाते है. पंजाब के चंडीगढ़ के रहने वाले निक ने पंजाब से ही कई भाषाओं में म्यूजिक वीडियो बनाया है. उनकी ‘यारी’, रिलेशन, तेरी नार की अपार सफलता के बाद उसने ‘होश’ म्युजिक वीडियों लांच किया है, जिसे बैंग म्यूजिक ने प्रोड्यूस किया है. मध्यम वर्गीय परिवार में जन्में निक के हर गाने के फोलोवर करोड़ों में है, जिससे उन्हें बहुत प्रेरणा मिलती है. उनसे बात हुई, पेश है कुछ अंश.
सवाल-संगीत में आने की प्रेरणा कहाँ से मिली ?परिवार का सहयोग कैसा रहा?
मैं पंजाब से हूं. मेरी पढाई चंडीगढ़ से हुई है. पहले मुझे क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था. इसके बाद मुझे लिखने का शक पैदा हुआ. फिर गाना शुरू किया और अब तक गा रहा हूं. मैं हमेशा से शांत प्रकृति का हूं और किसी भी चीज को ओब्सर्व अधिक करता हूं. इसके अलावा मेरे साथ हालात कुछ ऐसे पैदा हुए कि लिखने की इच्छा पैदा हुई. मेरे परिवार में कोई भी इस क्षेत्र से नहीं है, लेकिन उन्होंने बहुत सहयोग दिया है. आज तक मैंने जो भी काम किया, उन्होंने कभी मना नहीं किया. मैंने सिविल इंजिनियरिंग की पढाई पूरी की है, इसके बाद मैंने गाना शुरू किया है. परिवार के सभी लोग मेरे काम से खुश है.
सवाल-गाने की शुरुआत कैसे की?
मैने संगीत की शुरुआत पंजाब से की. इसमें मैं सबकी भावनाओं को देखते हुए लिखता हूं, जिससे हर कोई इससे अपने आप से जोड़ सकें. वे अपने आपको गीत का हिस्सा मान सकें. लोग मेरे गाने को सुनकर खुश होते है. तारीफे मिलती है. यही मेरी उपलब्धि है. मैं गाने को लिखता और गाता हूं. मेरे साथ में मेरा दोस्त रोक्सी मुझे संगीत को कंपोज़ करने में सहयोग देते है.
पहला सोंग ‘यारी’ रोमांटिक सोंग था, जिसमें कहने की कोशिश की गयी थी कि तुम यारी मुझसे तभी करना, जब निभा पाओगे. इसे 2.25 मिलियन लोगों ने पसंद किया था. इन सबसे मुझे आगे और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है. अभी जो वीडियो ‘होश’ मैंने लांच किया है ये ट्रू स्टोरी पर आधारित है, जिसे सभी पसंद कर रहे है.
सवाल-म्यूजिक वीडियो का दौर बहुत कम हो चुका है, ऐसे में अपने आपको स्टाब्लिश करना कितना कितना मुश्किल है और आप किस गायक से प्रभावित है?
मेरे गानों को देखकर कई लोगों ने एल्बम बनाने शुरू कर दिए है. मैं सुनता सबकी हूं, पर अपने हिसाब से ही वीडियो बनाता हूं. अभी तक मैंने 4 वीडियो गाने बना चुका हूं. सभी की पसंद करोड़ों में है.
सवाल-म्यूजिक वीडियो बनाते समय किस बात का अधिक ध्यान रखते है?
मैं जब भी कुछ बनाता हूं तो वह रिलेटेबल हो इस बात का ध्यान रखता हूं. इससे लोग आसानी से गाने के साथ जुड़ जाते है.
सवाल-म्यूजिक वीडियो बनाते समय मुश्किलें क्या आती है ?
जैसा मैंने सोचा है वैसे ही उसे पर्दे पर लाना सबसे बड़ी समस्या होती है. गाने के साथ-साथ सही पिक्चराइजेशन न होने पर गाने की आत्मा ही मर जाती है. उसका ख्याल रखना पड़ता है.
सवाल-फिल्मों में आपके गाने कब आ रहे है?
‘यारी’ गाने को फिल्म में लिए जाने के लिए कई ऑफर आये थे, लेकिन मैं और अच्छा गाना बनाना चाहता हूं. आगे उसकी कोशिश कर रहा हूं.
सवाल-लॉक डाउन में क्या कर रहे है?
पहले कुछ दिन क्वारेंनटीन में समय बिताना अच्छा नहीं लग रहा था, पर मैंने ‘होश’ गाने को बॉलीवुड स्टाइल में शूट किया है, जिसके लिए मैंने 3 महीने काम किया है.
ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की कास्ट हुई ट्रोल, नायरा ने ऐसे दिया करारा
सवाल-संगीत के अलावा क्या पसंद करते है? फैशन कितना पसंद करते है?
मैं डांस ,जिम और कुछ नया सीखने की कोशिश हमेशा करता रहता हूं. ये सब मुझमें नयी उमंग पैदा करती है. कहानियां भी लिखना शुरू किया है. फैशन पसंद है और ज़माने के हिसाब से अपने आपको अपटू डेट रखता हूं.
सवाल-जीवन का आदर्श क्या है?
जीवन में जो भी काम करूँ उसमें कोई रिग्रेट न हो.
सवाल-यूथ को क्या मेसेज देना चाहते है?
जो भी काम करें उसे मन से करें. काम कोई छोटा या बड़ा नहीं होता. हर सफल इंसान की एक लम्बी जर्नी होती है. खुद पर विश्वास रखें.