मां के साथ काम करने की इच्छा रखती हैं पूर्बी जोशी, पढ़ें खबर

‘ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो’ से चर्चित होने वाली कॉमेडियन, अभिनेत्री, एंकर पूर्बी जोशी को ‘वन ऑफ़ द हॉटेस्ट गर्ल ऑन टेलिवीजन’ का ख़िताब भी मिल चुका है. बचपन से उसने अपनी मां सरिता जोशी को एक स्ट्रोंग परफ़ॉर्मर के रूप में देखा है और मां ही उनकी प्रेरणा भी है. लॉक डाउन में पूर्बी अमेरिका में अपने अमेरिकन पति और बच्चे के साथ समय बिता रही है. 

कोरोना की महामारी के चलते हर कलाकार अपनी तरफ से कुछ न कुछ कर दर्शकों को करने में लगे हुए है. इसी कड़ी में कम बजट की शोर्ट और मिनी सीरीज का प्रचलन बढ़ा है. क्वारेंटाइन स्पेशल के अंतर्गत वेब शोर्ट सीरीज ‘मेट्रो पार्क’ रिलीज हो चुकी है. जिसमें कॉमेडी के साथ साथ मनोरंजन भी भरपूर है. लॉस एंजिलस से पूर्बी ने गृहशोभा के लिए बात की, पेश है कुछ अंश. 

सवाल-लॉक डाउन में क्या कर रही है?

मैं समय अपने बेटे और पति के साथ झाड़ू पोछा और खाना बनाते हुए बिता रही हूं. मेरा बेटा इस साल के अंत तक 2 साल का हो जायेगा. अभी छोटा है, इसलिए उसके पीछे बहुत भागना पड़ता है. समय बीतता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- आर्थिक तंगी के कारण खुदखुशी करने वाले एक्टर्स के बारे में बोले Ronit Roy, किए कईं खुलासे

सवाल-इस शो को करने की खास वजह क्या है?

मेट्रो पार्क में मेरी भूमिका पायल पटेल की है, जो विदेश में रहने वाले एक गुजराती एनआरआई फॅमिली की कहानी है. कैसे वे वहां रहते है, उनके साथ क्या-क्या होता है आदि विषयों पर फोकस की गयी है, ऐसा चरित्र मैंने पहले कभी नहीं की है, काम करने में बहुत मज़ा आया. गुजराती एक्सेंट में एनआरआई का बात करना और रणवीर शौरी के साथ काम करने में मजा आया. ये कहानी इस समय की सबसे मजेदार है और लोग अपने परिवार के साथ घर पर देख सकते है. ये सब बातें मेरे लिए काफी थी.

सवाल-इस शो को हर किसी ने घर पर शूट किया, क्या ऐसे काम करना मुश्किल था?

मुश्किल था, क्योंकि हर कलाकार को सेट की आदत होती है, जहाँ कैमरामैन से लेकर मेकअप मैन सब होते है. एक लम्बी प्रोसेस से गुजरना पड़ता था. इसमें लेखक और निर्देशक स्क्रिप्ट भेजते थे, फिर मीटिंग होती थी. फिर सबके शॉट की एंगल और मूवमेंट को बताया जाता था, ताकि एडिटिंग में आसानी रहे. पहले मैंने ऐसी कभी की नहीं, बहुत मेहनत से एक-एक एपिसोड बना है. 

सवाल-इंडस्ट्री को बहुत लॉस सहनी पड़ रही है, कैसी बदलाव आगे करने की जरुरत है?

लॉस तो हुआ है, लेकिन बदलाव शुरू हो चुका है, छोटी-छोटी फिल्में और वेब सीरीज बनने लगी है. आगे शूट करने वाले को नियमित समय के बाद कोरोना टेस्ट करने की जरुरत होगी.  रेड जोन में शूट नहीं हो सकता. सेट को क्लोज और छोटा बनाने की जरुरत है, ताकि कोई भी कभी भी अंदर न आ सके. कोरोना वायरस ख़त्म हो जाने पर भी ऐसी एहतियात बरतने की जरुरत है. 

शूट के दौरान इंडिया में मैंने देखा है कि बाथरूम्स काफी गंदे होते है. मेरे लिए तो वैनिटी वैन होता है ,पर आम आदमी के लिए हायजिन और साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं देता. डेंगू में हर साल कितने लोग पीड़ित होते है और मारे जाते है. अब ऐसा समय आ गया है कि हम सब मिलकर इसकी दायित्व लें और पूरी यूनिट की भलाई के बारें में सोचें. भारत में हर जगह लोग इतना थूकते है कि किसी भी बिमारी को फैलने में देर नहीं लगती. इसके बारें में हर नागरिक को जागरूक होने की जरुरत है. 

सवाल-आपकी मां सरिता जोशी से आप कितना प्रेरित थी?

बचपन से ही मैं अपनी मां से बहुत प्रेरित थी. मैं जानती थी कि वह एक साधारण महिला नहीं. उनकी एक इमेज है, जिसे लोग पसंद और सम्मान करते है. मैंने उन्हें परफॉर्म करते हुए कई बार देखा है और जाना कि वह थिएटर जगत की क्वीन है, जिसे दर्शक देखना बहुत पसंद करते है. उनकी अदाकारी, कमांड को देखकर मैं भी वैसी ही बनने की कोशिश की है. रियल लाइफ में भी वह बहुत स्ट्रोंग और उदार चरित्र की है. मैंने उनके जैसा इतना मेहनती इंसान नहीं देखा है. 80 साल की उम्र में भी वह उतना ही काम कर सकती है, जितना उन्होंने 30 से 40 साल में किया है. 

सवाल-क्या मां की किसी फिल्म या शो को आप करना चाहती है? 

मैं क्लासिक को क्लासिक ही रहने देना चाहती हूं. मैं अपने हिसाब से कुछ ऐसा करना चाहती हूं, जिससे मेरी मां गर्व महसूस करें. मैं अच्छा काम हमेशा ही करना पसंद करती हूं. मेरा काम उन्हें बहुत पसंद आता है. उन्हें मेरी कॉमेडी अच्छी लगती है.

सवाल-क्या कॉमेडी आप अधिक पसंद करती है?

ऐसी बात नहीं है. जो भी कहानी मुझे अच्छी लगती है, मैं करती हूं. मैंने एक सीरियस अमेरिकन ड्रामा फिल्म ‘हाला’ की है. कॉमेडी मैंने तब शुरू किया था, जब सारी एक्ट्रेस डेली सास बहू वाली शो करती थी, पर मुझे उसे करने में मजा नहीं आता था. कॉमेडी लड़कियां कम करती है और मुझे उसी को करने में अधिक अच्छा लगता है. मैं एक परफ़ॉर्मर हूं और किसी भी भूमिका को करने में परहेज नहीं.

ये  भी पढ़ें- Body को लेकर कमेंट करने वाले ट्रोलर्स पर भड़की सुष्मिता सेन की भाभी Charu Asopa, कही ये बात

सवाल-हिंदी और अंग्रेजी फिल्म इंडस्ट्री में क्या अंतर पाती है?

अंतर अधिक नहीं है. अनुसाशन में कमी को अगर थोडा ठीक कर लिया जाय तो और अधिक अच्छा काम हो सकता है.

सवाल-क्या मेसेज देना चाहती है?

महिलाएं काफी स्ट्रोंग है और हर परिस्थिति में वे काम कर सकती है. अपने आप पर गर्व महसूस हमेशा करें. अपने आपको प्रेम करें, अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आप अद्भूत और अलौकिक शक्ति की मल्लिका है. 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें