कहीं आप भी तो आर-बोम्बिंग रिलेशनशिप का शिकार तो नहीं? आप जानते हैं इस रिलेशनशिप के बारे में?आपको उत्सुकता होगी जानने की, कि आखिर आर-बोम्बिंग रिलेशनशिप क्या बला है?
दरअसल आज के समय में रिलेशनशिप को एक अलग ही तरीके से और बिल्कुल अलग नजरिए से देखा जा रहा है .आप ने शायद सोचा भी नहीं होगा कि इस कदर रिश्तो की परिभाषाएं बदल जाएगी.
क्या आपको जानकर विश्वास होगा कि रिलेशनशिप में भी ट्रेंड का दौर चल चुका है? कभी ब्रेकअप पार्टी ,कभी डबल डेटिंग ,कभी ऑनलाइन चैटिंग, कभी डाइवोर्स पार्टी ,तो कभी वन नाइट स्टैंड. लेकिन अब आप इसमें एक ट्रेंड और जोड़ लीजिए वह है आर-बोम्बिंग.
काफी लोगों के लिए यह रिलेशनशिप ट्रेंड किसी पहेली से कम नहीं. आइए जानते हैं क्या है ये आर-बोम्बिंग रिलेशनशिप ? वास्तव में यह टर्म जुड़ी हुई है मोबाइल रिलेशनशिप के साथ.
इसके अनुसार जब डेटिंग कपल के बीच प्यार भरे संदेशों का आदान-प्रदान चलता है तो, इसी दौरान कुछ ऐसा घटित होता है. जो इस नई संभावना यानी आर-बोम्बिंग रिलेशनशिप को जन्म देता है.
कैसे जाने
वैसे आप भी किसी रिलेशनशिप में है? तो जरूर ध्यान कीजिए. कहीं आपके साथ भी तो ऐसा कुछ नहीं हो रहा है? इस रिलेशनशिप में जब आप अपने पार्टनर को कोई मैसेज भेजते हैं और आपको यह पता चल जाए कि मैसेज पढ़ लिया गया है.
लेकिन रिप्लाई नहीं आया तो इसमें आशंकाओं ,दुविधा और असमंजस की संभावना बढ़ती चली जाती है.
ये भी पढ़ें- कम उम्र का प्यार और परेशानियां
क्या मैसेज पढ़ने के बाद भी यदि आपको उसका रिप्लाई नहीं मिलता.चलिये माना एक बार ऐसा हो सकता है .दोबारा ऐसा हो सकता है. लेकिन बार-बार तो यह नहीं हो सकता .
तो समझ जाएं कि आप आर बोम्बिंग रिलेशनशिप में हैं. जब आपकी पार्टनर आपको इस तरह से बार-बार इग्नोर करें. तो आप मान लीजिए कि आर-बोम्बर बन चुके हैं.
कारण आर-बोम्बिंग रिलेशनशिप के
आर-बोम्बिंग बहुत कुछ घोस्टिंग ट्रेंड से मिलती जुलती हैं. जानते हैं ना घोस्टिंग क्या है ? घोस्टिंग रिलेशनशिप के अंतर्गत सोशल मीडिया पर आपको अनफॉलो या ब्लॉक कर दिया जाता है.
यह बात भी हालांकि दिल तोड़ने वाली है लेकिन आर-बोम्बिंग के मुकाबले कम .आर-बोम्बिंग का मतलब है कि आपकी पार्टनर या फ्रेंड आपसे दूर होना चाहती है .लेकिन आपको हर्ट भी नहीं करना चाहती.
असमंजस भरा रिश्ता
यानी बता भी नहीं पा रही और छिपा भी नहीं पा रही. इसका सबसे पहला कारण तो यह है कि आपकी दोस्त आपसे उकता गयी है और वह इस रिश्ते से बोर होकर आपसे दूर जाना चाहती हैं.
लेकिन वह किसी भी लफड़े में पड़ने से बेहतर समझती है चुप रहना. ‘R-bomb’ attitude वाले लोगों में बुनियादी कम्युनिकेशन स्किल की कमी होती है.
वे वास्तव में क्या चल रहा है सांझा करने के बजाय चुप रहना चुनती हैं. वे किसी प्रकार के झगड़े से डरती हैं और धोखा देती रहती है.
दूसरे की तरफ आकर्षण(Attraction to the other side)
किसी और के प्रति आकर्षण का बढ़ना भी हो सकता है. यानी कि आपकी पार्टनर किसी अन्य व्यक्ति के प्रति आकर्षित हो चुकी है .लेकिन आपको बताने में हिचक रही है .शायद आपका प्यार या लगाव इतना गहरा है कि वह आपको हर्ट भी नहीं करना चाहती.
बिजी शेड्यूल(busy schedule)
तीसरा कारण है जो शायद सही भी है आपकी पार्टनर इतनी बिजी या काम में उलझी हुई रहती है कि आपके मैसेज पढ़ने का मौका ही नहीं मिल पाता. या कोई और परेशानी भी हो सकती है.
क्या है इस रिलेशनशिप का ट्रीटमेंट
सबसे आसान तरीका है बातचीत करें
अगर आपको महसूस हो रहा है कि आप आर-बोम्बिंग रिलेशनशिप का टारगेट बन गए हैं .तो आपको इस बारे में अपने पार्टनर से बात करनी चाहिए.
खुद अलग हो जाएं
इसके अलावा आप अपने रास्ते अलग कर लें. ऐसी फ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में रहने से कोई फायदा नहीं .हो सके तो एक काउंसलर की भी सलाह ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- जब प्यार होने लगे गहरा
अपने को धोखे में ना रखें
खुद को टॉर्चर करने से कोई फायदा नहीं. मैसेज के रिप्लाई का इंतजार करना छोड़ दें.जीवन में प्यार जरूरी है लेकिन एक तरफा नहीं. प्रेम की कशिश यदि दोनों और बराबर हो ,तभी इस रिलेशनशिप में रहने का मजा है.
नए मित्र की तलाश
अच्छा है कि आप एक प्यार करने वाले पार्टनर की तलाश शुरू कर दें. अगर आप आर-बांबर बन चुके हैं तो अपनी पार्टनर का पीछा करना छोड़ दें. उससे सारे कांटेक्ट्स खत्म कर दे.