REVIEW: जानें कैसी है सलमान खान की फिल्म ‘राधे’

रेटिंगः डेढ़ स्टार

निर्माताःसलमान खान,सोहेल खान,अतुल अग्निहोत्री,निखिल नमित और जी स्टूडियो

निर्देशकः प्रभु देवा

कलाकारः सलमान खान,जैकी श्राफ,दिशा पाटनी,रणदीप हुडा,सुधांशु पांडे,मेघा आकाश,भारत श्रीनिवास, गौतम गुलाटी,गोविंद नामदेव,प्रवीण  टारडे व अन्य

अवधिः एक घंटा 49 मिनट

ओटीटी प्लेटफार्मः जी 5 और जीप्लेक्स

ड्ग्स माफिया के खात्मे को लेकर कई फिल्में बन चुकी हैं. अब निर्देशक प्रभु देवा भी इसी विषय पर फिल्म‘‘राधे’’लेकर आए हैं. पर यह फिल्म एक कोरियन फिल्म‘‘द आउटलॉज’’का भारतीय करण है. जो कि मसाला से भरपूर फिल्म है. इसे ओटीटी प्लेटफार्म  ‘जी 5’ तथा ‘जी प्लैक्स’पर 249 रूपए का शुल्क चुका कर देखा जा सकता है.

कहानीः

फिल्म के शुरू होने पर पुलिस महकमा मुंबई शहर में बढ़ रहे ड्ग्स के कारोबार और ड्ग्स के शिकार हो रहे कम उम्र के स्कूल जाने वाले लड़के व लड़कियों की मौत को लेकर चिंतित है. उधर राणा(  रणदीप हुडा)दिल्ली से आया है और दिलावर (सुधांशु पांडे)को पकड़ रखा है,दिलावर ड्ग्स माफिया मंसूर(अर्जुन कानूनगो)का भाई है. राणा ही सबसे बड़ा ड्ग्स का सप्लायर है जो कि दिल्ली से मंुबई ड्ग्स भेजता रहता आया है. उधर पुलिस विभाग ड्ग्स माफिया का खात्मा करने के लिए एनकांउटर स्पेशलिस्ट राधे(सलमान खान)की सेवाएं लेने की बात करता हैं. राधे दस साल के अंदर 21 तबादले व 97 इनकाउंटर कर चुके हैं. राधे को यह जिम्मेदारी दे दी जाती है. राधे के बॉस अविनाश अभ्यंकर(जैकी श्राफ)हंै. अजीबोगरीब तरीके से राधे की मुलाकात ,अविनाश अभ्यंकर की बहन दिव्या(दिशा पाटनी)से होती है जो कि मॉडल है. वह राधे को भी मॉडल समझ कर उसे माडलिंग का काम दिलाने का वादा करती है. एक तरफ धीरे धीरे दिव्या व राधे की प्रेम कहानी आगे बढ़ रही है,तो दूसरी तरफ राधे अपने काम में जुटा हुआ है. राधे सबसे पहले मुंबई  माफिया के दगड़ू(प्रवीण टारडे)व अन्य गुट में एकता कराकर उनसे मदद लेकर दिलावर की तलाश शुरू करता है. एक दिन राणा,दिलावर को मौत के घाट उतार देता है. फिर एक दिन राधे व राणा की एक क्लब के ट्वायलेट में मुलाकात हो जाती है,जहां राणा,राधे को पीटकर चला जाता है. राधे को मात पर मात लिमती हरती है. इधर राणा दगड़ू सहित सभीका खातमा कर मंुबई में ड्ग्स का एकलौटा धंधा करने वाला व्यापारी बन जाता है. कई घटनाक्रम तेजी से बदलते हैं. अंततः राधे,स्कूल के बच्चे से मदद मांगते है. खैर,अंत में जीत तो हीरो यानी कि राधे की होती है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की इस Actress के पिता का हुआ निधन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

लेखन व निर्देशनः

दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म कोरियन फिल्म‘‘द आउटलॅज’का भारतीय करण है. मगर यदि इस फिल्म को सलमान खान की पुरानी फिल्म ‘‘वांटेड’’का सिक्वअल कहा जाए तो कुछ भी गलत नही होगा. ज्यादातर दृश्य और कमिटमंेट वाला संवाद भी ‘वंाटेड’से उठाकर इसमें पिरो दिया गया है. बेसिर पैर की कहानी व सपाट भागती पटकथा में कहीं भी गाने ठूूंस दिए गए हैं.

कहा जा रहा है कि यह फिल्म कोरियन फिल्म‘‘द आउटलॉज’ ’का भारतीयकरण है,मगर फिल्म ‘‘वांटेड’’ का ही अहसास कराती है. पता नही सलमान खान ने ‘द आउट लॉज’देखी है या नही. अफसोस की बात यह है कि फिल्म ‘‘राधे’’ को ‘वांटेड’ का सिक्वअल होने का अहसास दिलाने का असफल प्रयास किया गया है.

हर ईद के अवसर पर प्रदर्शित होनेवाली फिल्मों में हीरो और खलनायक के बीच जिस तरह का एक्शन नजर आता रहा है,वही इसमें भी है. कुछ भी नयापन नही है. ंएक अंतर यह जरुर है कि ‘राधे’ में नायक(राधे)व खलनायक(राणा)  आसमान में हेलीकोप्टर के अंदर लड़ते लड़ते अचानक जमीन पर आ गिरते हैं और हेलीकोप्टर जलकर खाक हो जाता है. आसमान से जमीन@धरती पर गिरने के बावजूद राधे या राणा की हड्डी पसली सब सलामत रहती हैं. फिर राधे एक लड़के अजान को मोबाइल पर दिखाते हुए राणा का अंत करते हैं. फिल्म‘राधे’में कमजोर कड़ियों की ही भरमार है.

ये भी पढ़ें- वनराज-अनुपमा के तलाक के इंतजार में परेशान हुए फैंस, Memes Viral

अभिनयः

सलमान खान के अभिनय व एक्शन में कुछ भी नयापन नही है. वह तो अपने आपको दोहराते हुए ही नजर आए हैं. अफसोस की बात यह है कि सलमान खान स्वयं इस फिल्म को बचाने में असफल रहे हैं. रणदीप हुडा भी निराश करते हैं. वह नाटकीय ही नजर आते हैं. जैकी श्राफ महज जोकर बनकर रह गए हैं. कम से कम जैकी श्राफ जैसे अभिनेता से इस तरह की उम्मीद नही थी.  फिल्मकार प्रभुदेवा ने इसमें कलाकारों की लंबी चैड़ी फौज खड़ी कर दी है. मगर वह किसी भी कलाकार के किरदार के साथ न्याय नही कर पाए और किसी भी कलाकार का अभिनय उभर कर नही आता. दिशा पाटनी सिर्फ सुंदर लगी है. अभिनय में वह भी निराश ही करती हैं. पुलिस अुसर के किरदार मे मेघा आकश भी प्रभावहीन लगती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें