पायल देव ने गाया सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ का गाना ‘दिल दे दिया‘, पढ़ें खबर

एक बार फिर गायिका व संगीतकार पायल देव ने सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज पर फिल्माए गए फिल्म ‘राधे’के गाने ‘दिल दे दिया‘ को गाकर एक नए इतिहास का सूत्रपात किया है. ‘राधे‘ के इस गाने को संगीतकार हिमेश रेशमिया के निर्देशन में पायल देव ने अपनी सुमधुर आवाज से स्वरबद्ध किया है.

जीहॉ! वर्तमान समय में पायल देव की पहचान बिजी संगीतकार के रूप में होती है. जबकि  पायल ने अपने करियर की शुरुआत एक गायिका के तौर पर किया था. अपनी बेहद अलहदा आवाज के लिए जाने जानेवाली और हर तरह के गानों को गाने को बहुत ही आसानी से गाने की काबिलियत रखनेवाली संगीतकारों की पहली पसंद बन गयी. मगर देखते ही देखते वह एक गायिका के साथ एक संगीतकार के तौर पर भी पहचाने जाने लगीं. यही वजह हे कि जब फिल्म‘राधे’के गीत ‘दिल दे दिया’को हिमेश रेशमिया ने संगीतबद्ध किया, तो उन्होने इसे गवाने के लिए पायल देव को बुलाया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Payal Dev (@payaldevofficial)

खुद पायल देव कहती हैं- ‘‘हर गाना अपने आप में अनूठा होता है. और हर गाने को अनूठा बनाने का काम संगीतकार और म्यूजिक  अरेंजर ही करते हैं. उसके बाद गायक से  उम्मीद की जाती है कि वह उम्दा तरीके से उस गीत को गाए. हर बार जब मैं किसी गाने को अलग अंदाज में गाती हूं, तो वह मेरे लिए जीवन को बदलकर रख देने वाला अनुभव साबित होता है. ‘‘

फिल्म‘राधे‘ के ‘दिल दे दिया‘ गाने की चर्चा करते हुए पायल कहती हैं-‘‘यह गाना मेरे लिए बहुत अहम है. क्योंकि इसके सलमान खान और हिमेश रेशमिया की जोड़ी जुड़ी हुई है. जिसके लिए मैंने अपनी आवाज दी है. हिमेश रेशमिया मेरी आवाज के टेक्सचर से अच्छी तरह से वाकिफ हैं. एक संगीतकार के तौर पर वह अच्छी तरह से जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए.  उनके लिए किसी गाने को गाना बेहद आसान होता है और इसी सहज तरीके से वह एक गायक को किसी गाने को गाने के लिए निर्देशित करते हैं. ‘‘

ये भी पढ़ें- फैमिली के बाद दीपिका पादुकोण को भी हुआ कोरोना, पिता हुए अस्पताल में एडमिट

पायल आगे कहती हैं,  ‘‘किसी भी गाने की खूबी उसमें अंतर्निहित मूड में होता है. इस गाने का मूड ‘जुम्मे की रात‘ गाने जैसा है. मैंने ‘गेंदा फूल‘ और ‘रेस 3’ में ‘सासें हुईं धुआं धुआं‘ भी गाया था.  जैकलीन के लिए यह मेरा तीसरा,  तो वहीं सलमान के लिए यह मेरा चैथा गाना है.  इस गाने को बेहतरीन अंदाज में गाने के लिए मैंने पूरी तरह से हिमेश भाई के निर्देशों का पालन किया है. उन्हें मुझ पर पूरा भरोसा था कि मैं इस गाने के साथ न्याय करूंगी.  मुझ पर उनका यूं यकीन करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. उन्हें मेरी आवाज का टेक्सचर बहुत पसंद हैं और वह मेरी आवाज के नए आयामों के साथ प्रयोग करते रहते हैं. वह मेरी आवाज के अलग टेक्सचर,  अलग टोन,  अलग तरह के फील के साथ गाने को एक अलग ऊंचाई पर ले जाते हैं.  यह एक डांस ट्रैक है और जब आप इस तरह के गाने गाते हो तो उसके एक लिए एक खास तरह का मूड होना मेरी लिए बहुत जरूरी होता है.  एक गायक के तौर पर जब आप गाने के मूड को अच्छी तरह से समझ जाते हो और फिर उसे अपने अंदाज में गाते हो, तो फिर जादू होना स्वाभाविक होता है.  ऐसा ही कुछ ‘दिल दे दिया‘ है गाने के साथ भी हुआ है. ’’

सभी जानते है कि बतौर संगीतकार पायल के पहले सुपरहिट गाने ‘तुम ही आना‘ के बाजार में आते ही उनके पास बतौर संगीतकार कई गानों के अॉफरों का अंबार लग गया था.  तब से पायल ने एक के बाद एक कई हिट गाने दिए हैं, फिर चाहे वो फिल्मों के गाने हों या फिर वह गाने डिजिटल रिलीज से जुड़े हों.

ये भी पढ़ें- नंदिनी की पहली शादी और तलाक का होगा खुलासा, अब क्या होगा अनुपमा का फैसला

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें