‘सिमर’ के रियल लाइफ पति के साथ फ्लर्ट करती दिखीं ‘ Sasural Simar Ka 2 ‘ की ‘रीमा’, पढ़ें खबर

कलर्स के पौपुलर टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का के दूसरे सीजन की कास्ट इन दिनों सोशलमीडिया पर छाई हुई है. सीरियल की बात करें तो जहां रीमा (Tanya Sharma) और विवान (Karan Sharma) की शादी हो चुकी है तो वहीं आरव (Avinash Mukherjee) और सिमर (Radhika Muthukumar) दोनों एक-दूसरे से पहले ही शादी कर चुके हैं, जिसके चलते रीमा और सिमर के बीच अक्सर अनबन देखने को मिलती रहती है. इसी बीच हाल ही में सिमर यानी राधिका मुथुकुमार ने अपने रियल लाइफ पति का बर्थडे सेलिब्रेट किया. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सिमर ने पति को विश किया बर्थडे

दरअसल, ससुराल सिमर का में सिमर के रोल में नजर आने वाली राधिका मुथुकुमार रियल लाइफ में मैरिड हैं, जिनका नाम अभिषेक अय्यर है. वहीं बीते दिन राधिका मुथुकुमार ने अपने पति का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए पति के साथ एक फोटो शेयर करते हुए बर्थडे विश किया. वहीं उनके फैंस ने भी उनके इस पोस्ट को काफी पसंद किया है. इसी बीच ध्यान खीचने वाला पोस्ट था रीमा यानी तान्या शर्मा का.

ये भी पढ़ें- अनुपमा-वनराज के रिश्ते पर सवाल उठाएगी काव्या, मिलेगा करारा जवाब

रीमा ने किया फ्लर्ट

simar

सीरियल ससुराल सिमर का 2 के सेलेब्स ने भी जहां राधिका मुथुकुमार के पति को बर्थडे विश किया तो वहीं रीमा यानी तान्या शर्मा ने लिखा, हैप्पी बर्थडे जीजू… , जिसके बाद तान्या शर्मा ने इस पोस्ट पर एक और कमेंट करते हुए  लिखा, नजर न लग जाए जानू…. दूसरी तरफ फैंस कमेंट देखते ही कमेंट कर रहे हैं .

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो विवान और रीमा की शादी के बाद ओसवाल परिवार में ड्रामा देखने को मिल रहा है. वहीं रीमा, सिमर से आरव को छीनने की बात कहती नजर आ रही हैं. हालांकि अब धीरे-धीरे माताजी सिमर के साथ खड़ी होती नजर आ रही हैं, जिसके कारण अब देखना होगा कि सीरियल की कहानी कौन सा नया मोड़ लेती है.

ये भी पढ़ें- सई के बैडरुम में अजिंक्य को देख खौला विराट का खून, पाखी ने लगाई आग

Sasural Simar Ka 2 में सिमर को टक्कर देती नजर आएंगी Radhika, देखें फोटोज

फैंस के दिल में सिमर के रोल से फैंस के दिल में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जल्द कलर्स के सुपरहिट सीरियल ससुराल सिमर का के दूसरे सीजन से फैंस का दिल जीतने को तैयार हैं. वहीं उनके साथ इस बार एक्ट्रेस राधिका मुथुकुमार नजर आने वाली हैं, जो फैंस का दिल जीतने के लिए बेताब हैं. हालांकि उससे पहले ही एक्ट्रेस की कुछ फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह संस्कारी बहू के रुप में दीपिका कक्कड़ को टक्कर देती नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं राधिका मुथुकुमार के कुछ इंडियन लुक, जो आपको कर देंगे दीवाना…

संस्कारी बहू के रुप में देंगी दीपिका को टक्कर

इस बार ससुराल सिमर का 2 में दीपिका कक्कड़ की जगह राधिका मुथुकुमार लीड रोल में नजर आने वाली हैं, जिसका मेकर्स ने खुलासा कर दिया है. राधिका मुथुकुमार और दीपिका कक्कड़ एकदूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आएंगीं. वहीं इन दिनों सोशलमीडिया पर फैंस को राधिका मुथुकुमार का ये देसी अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@dipikaworld)

इंडियन लुक्स की शौकीन हैं राधिका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Radhika Muthukumar (@radhika3092)

रियल लाइफ की बात करें तो राधिका मुथुकुमार इंडियन लुक्स कैरी करना पसंद करती हैं, जिसका अंदाजा उनके सोशलमीडिया अकाउंट से लगाया जा सकता है. साड़ी से लेकर लहंगे तक हर लुक में राधिका मुथुकुमार स्टाइलिश संस्कारी बहू के रुप में नजर आती हैं.

इंडियन ड्रेसेज में राधिका मुथुकुमार लगती हैं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Radhika Muthukumar (@radhika3092)

सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज की बात करें तो ब्लैक कलर की साड़ी में राधिका मुथुकुमार बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं ब्लू कलर की साड़ी में राधिका श्रग के साथ साड़ी को मौडर्न टच देकर अपने लुक पर चार चांद लगा रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Radhika Muthukumar (@radhika3092)

 साउथ इंडियन लुक में धमाल मचाती हैं राधिका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Radhika Muthukumar (@radhika3092)

साउथ की रहने वाली राधिका मुथुकुमार साउथ आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत लगती हैं. वहीं ट्रैडिशनल ब्राइड लुक की बात करें तो राधिका का ये लुक हर दुल्हन के लिए परफेक्ट औप्शन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Radhika Muthukumar (@radhika3092)

बता दें, राधिका मुथुकुमार सीरियल ससुराल सिमर का 2 से पहले क्या हाल मिस्टर पांचाल में बहू का किरदार निभाती नजर आ चुकी हैं, जिसके चलते उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें