10 दिन बाद होगी राहुल वैद्य-दिशा परमार की शादी, फैंस के साथ शेयर की खुशी

सेलेब्स इन दिनों शादी का सिलसिला जारी है. जहां बीते दिनों यामी गौतम ने अपनी शादी से फैंस को चौंका दिया था तो वहीं बिग बौस में अपने प्यार का इजहार करने वाले सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) की शादी की तारीख का भी खुलासा हो गया है. आइए आपको बताते हैं कब करेंगे राहुल वैद्य और दिशा परमार शादी…

इस दिन होगी शादी

सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, जिसके चलते अब इस कपल ने सोशलमीडिया पर अपनी शादी की डेट का खुलासा किया है. दरअसल, यह क्यूट और रोमांटिक कपल 16 जुलाई, 2021 को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

ऐसे किया शादी का ऐलान

कोरोना संक्रमण को देखते हुए राहुल-दिशा की यह शादी भी बेहद निजी रहने वाली है. इसका खुलासा राहुल वैद्य ने एक सोशलमीडिया पोस्ट के जरिए किया है. पोस्ट में राहुल वैद्य ने अपने फैंस को शादी की तारीख और आशीर्वाद देने की बात कही है.

कुछ इस तरह होगी शादी

जहां राहुल वैद्य ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘दिशा और मैंने तय किया है कि हम बेहद निजी समारोह में अपनों के बीच शादी करेंगे. हम यही चाहते हैं कि हमारे रिलेटिव और हमें प्‍यार करने वाले लोग हमारी जिंदगी के इस बड़े दिन पर हमारे साथ रहें और हमें आशीर्वाद दें. शादी वैदिक रीति-रिवाजों से होगी, जिसके साथ गुरबानी शबद भी गाया जाएगा.’ वहीं शादी को लेकर दिशा परमार का कहना है कि ‘एक आदर्श शादी समारोह के लिए मेरा यही मानना है कि यह बेहद निजी मामला है. विवाह दो लोगों और उनके संबंधित परिवारों का एक मिलन है, जिसमें उनके प्रियजनों की मौजूदगी होती है.

बता दें, बिग बौस 14 में राहुल वैद्य ने नेशनल टेलीविजन पर प्यार का इजहार करते हुए दिशा परमार से शादी करने की बात कही थी. वहीं शो में ही दिशा परमार ने एंट्री करके अपने प्यार पर मोहर लगा दी थी.

इस गाने में दिखी Rahul Vaidya और Rashami Desai की धमाकेदार केमेस्ट्री, देखें रोमांटिक Video

बिग बौस 14 के रनरअप रह चुके सिंगर राहुल वैद्य इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां एक तरफ खतरों के खिलाड़ी 11 के चलते केपटाउन में राहुल वैद्य नई-नई फोटोज शेयर कर रहे हैं. तो वहीं हाल ही में टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) संग उनकी रोमांटिक फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

रश्मि-राहुल की फोटोज हुई वायरल

दरअसल, हाल ही में रश्मि देसाई ने राहुल वैद्य संग रोमांटिक फोटोज शेयर की है, जिसके बाद फैंस उनके नए प्रोजेक्ट को लेकर कयास लगा रहे हैं. वहीं खबरें हैं कि रश्मि देसाई (Rashami Desai) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) एक नए प्रोजेक्ट में साथ दिखने वाले हैं, जिसके चलते ये फोटो शेयर की गई है. हालांकि फैंस को उनके इस नए प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai)

ये भी पढ़ें- Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi Season 3: 4 साल बाद फिर साथ दिखेंगे शाहीख शेख और एरिका फर्नांडिस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai)

दिशा-राहुल के फैंस को लगा झटका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by rahulophile | 🎸 (@rahulophile)

राहुल वैद्य और रश्मि देसाई के नए प्रोजेक्ट को लेकर जहां फैंस खुश हैं तो वहीं दिशा परमार के फैंस को दोनों की ये रोमेंटिक फोटो देखकर हैरानी हुई है, जिसके कारण फैंस दिशा से सोशलमीडिया पर सवाल पूछ रहे हैं.

दिशा ने शेयर किया वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DP (@dishaparmar)

राहुल वैद्य और रश्मि देसाई की रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शाहरुख खान की फिल्म रईस के गाने ओ जालिमा को मजेदार अंदाज में रिक्रिएट करती नजर आ रही हैं. वहीं फैंस को दिशा परमार का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वहीं कुछ फैंस इसे राहुल वैद्य की रोमांटिक फोटोज का रिएक्शन बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड Vicky Jain संग जल्द शादी करेंगी Ankita Lokhande, बताया वेडिंग प्लान

दोस्त की शादी में गर्लफ्रेंड दिशा संग ठुमके लगाते नजर आए राहुल वैद्य, Video Viral

बिग बौस 14 के घर से निकलने के बाद सिंगर राहुल वैद्य सुर्खियों में हैं. जहां हाल ही में राहुल अपने जिगरी दोस्त अली गोनी और जैस्मिन भसीन के साथ गर्लफ्रेंड दिशा परमार संग नजर आए थे. तो वहीं एक शादी में अपने लुक के लिए ट्रोल भी हुए थे. इसी बीच राहुल वैद्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गर्लफ्रेंड दिशा संग डांस करते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं राहुल-दिशा के डांस का वायरल वीडियो…

वायरल हुआ वीडियो

हाल ही में राहुल वैद्य गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ दोस्त की शादी में शामिल हुए थे, जिसकी फोटोज और वीडियो उन्होंने फैंस के लिए शेयर की थी. वहीं एक फोटो में अपने आउटफिट को लेकर वह ट्रोलिंग का शिकार भी हुए थे. इसी बीच सोशल मीडिया पर राहुल और दिशा का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, वीडियो में दिशा और राहुल वैद्य, बौलीवुड के किंग शाहरुख खान के गाने ‘तुमसे मिलके दिल का’ पर डांस करते दिख रहे हैं. वहीं फैंस दोनों के इस डांस की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें- बापूजी से शाह हाउस वापस मांगेगा वनराज, क्या होगा अनुपमा का फैसला

पहले भी कर चुके हैं डांस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by rahul vaidya (@rahulvaidya_world)

राहुल दिशा की इससे पहले एक और वीडियो वायरल हो चुकी हैं, जिसमें वह ‘दिल चोरी’ गाने पर दोस्त की शादी में डांस करते नजर आए थे. वहीं दोनों की कैमेस्ट्री की फैंस ने काफी तारीफें भी कर रहे हैं. इसके अलावा हाल ही में अली गोनी और जैस्मीन भसीन संग नजर आए थे. जहां दिशा परमार भी साथ पहुंची थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DP (@dishaparmar)

बता दें, सिंगर राहुल वैद्य ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में एक्ट्रेस दिशा परमार को उनके बर्थडे पर शादी के लिए प्रपोज किया था. वहीं खबरें हैं कि दोनों की शादी जल्द होने वाली है, जिसकी तैयारियां शुरु हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- शादी के रिश्ते को अपना नाम देगा आदित्य तो क्या स्वीकार करेगी इमली

जल्द शादी करेंगे Bigg Boss 14 फेम Rahul Vaidya, इस दिन लेंगे Girlfriend दिशा के साथ फेरे

बिग बौस 14 के घर में नेशनल टेलीविजन पर अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने वाले राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) इन दिनों सुर्खियों में हैं. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के रनरअप रह चुके सिंगर राहुल वैद्य जल्द ही गर्लफ्रेंड दिशा परमार संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. लेकिन इसी बीच राहुल वैद्य ने अपनी शादी के डेट को लेकर खुलासा किया है. आइए आपको बताते हैं कब होगी दिशा परमार और राहुल वैद्य की शादी….

शादी को लेकर कही ये बात

हाल ही में एक इंटरव्यू में शादी के सवाल पर राहुल वैद्य ने कहा कि उनकी शादी तीन से चार महीनों में होगी. हालांकि शादी की डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है. लेकिन वह चाहते हैं कि दोनों की शादी बड़े धूमधाम से हो. इसके लिए वह एक ग्रैंड फंक्शन भी होस्ट करेंगे.

ये भी पढ़ें- Shehnaaz Gill ने किया Badshah संग म्यूजिक वीडियो का टीजर रिलीज, फैंस ने किए ये कमेंट

दिशा को लेकर कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DP (@dishaparmar)

बिग बॉस 14 के घर में अपने प्रपोज करने की वजह बताते हुए राहुल वैद्य ने बताया कि वह शो की शुरुआत में एकदम मिसफिट कंटेस्टेंट थे क्योंकि शुरू में किसी ने उनसे बात नहीं की थी. वहीं एक समय ऐसा आया जब वो दिशा को काफी मिस कर रहे थे और उनसे मिलना चाहते थे. साथ ही उन्हें दिशा को यह न बताने का पछतावा भी हुआ कि वो लाइफ में उनसे सबसे ज्यादा प्यार करते थे. हालांकि शो में प्रपोज करने पर दिशा परमार भी काफी सरप्राइज्ड हो गई थीं.

वेकेशन पर हैं दिशा-राहुल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DP (@dishaparmar)

बिग बौस के घर से बाहर निकलने के बाद राहुल वैद्य अपनी गर्लफ्रेंड को हैलीकौप्टर में सैर करवाने ले गए थे. वहीं महाब्लेशवर में वह अपने वेकेशन का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं, जिसकी फोटोज और वीडियो दिशा परमार अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर लगातार शेयर कर रही हैं.

ये भी पढे़ं- अनुपमा के बेटे समर की होगी शादी लेकिन घरवालों से नंदिनी का ये सच छिपाएगा समर

Bigg Boss 14: Rahul और Rubina ने संग किया रोमांस तो गर्लफ्रेंड दिशा ने दिया ये रिएक्शन

कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ के फिनाले के आखिरी हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है, जिसके बाद मेकर्स शो में नए टास्क की तैयारी करने में लगे हैं. वहीं शो के कंटेस्टेंटस भी महीनों की अपनी लड़ाइयों को धीरे-धीरे खत्म कर रहे हैं. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में महीनों से चल रही राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक अपनी सारी दुश्मनी भुलाते नजर आने वाले हैं, जिस पर राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार का रिएक्शन भी सामने आया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

रुबीना संग डांस करेंगे राहुल

हाल ही मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो में दिखाया गया है कि शो में  कई RJ की एंट्री होगी जो घरवालों से सवाल पूछते नजर आएंगे, जिसका जवाब घरवालों को देने होंगे. वहीं इन सवालों में राहुल और रुबीना की दुश्मी पर भी सवाल उठेगा. लेकिन अपनी दुश्मनी को दोस्ती में बदलने इच्छा जाहिर करते हुए राहुल, रुबीना के लिए  गाना भी गाएंगे, जिसके जवाब में रुबीना उनके साथ डांस करने की इच्छा जाहिर करती नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ की कास्ट को बड़ा झटका, कोरोना की चपेट में आया ये एक्टर

गर्लफ्रेंड ने दिया ये रिएक्शन

राहुल वैद्य के रुबीना के डांस के प्रोमो को देखते ही गर्लफ्रेंड दिशा परमार ने भी अपना रिएक्शन दिया है. दिशा परमार (Disha Parmar) ने अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘कल का एपिसोड आइकॉनिक होने वाला है…हाहाहाहाहा…ये सिर्फ मुझे ही लग रहा है कि या फिर वाकई में रुबीना जूही चावला की तरह ही लग रही हैं?’

बता दें, बीते रविवार यानी वेलेंटाइन डे के मौके पर ‘बिग बॉस 14’ के घर में दिशा परमार की धमाकेदार एंट्री हुई थी, जहां वह रेड कलर की रफ्फल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं राहुल वैद्य के नेशनल टीवी पर पूछे गए शादी के सवाल का जवाब देते हुए शादी के लिए हां भी कहा था. वहीं सभी घरवालों और सलमान खान को शादी में आने का न्योता भी दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: Nikki के बाद दूसरी फाइनलिस्ट बनीं ये कंटेस्टेंट, एजाज खान को लगेगा झटका

बिग बौस 14: घरवालों के सामने राहुल वैद्य ने ‘प्यार का दर्द है’ एक्ट्रेस को किया शादी के लिए प्रपोज, देखें प्रोमो

टीवी के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में बीते दिन कई हंगामे देखने को मिले. जहां एक तरफ बीबी की अदालत में फराह खान और दो एंकर के चलते शार्दुल पंडित नौमिनेट हुए तो वहीं इमोशनल नौमिनेशन टास्क में रुबीना दिलैक को नौमिनेट होना पड़ा, जिसके चलते बीता एपिसोड पूरा इमोशन्स से भरा नजर आया. लेकिन आज के एपिसोड में प्यार का इजहार देखने को मिलने वाला है. प्यार का इजहार रुबीना अभिनव या एली गोनी, जैस्मीन भसीन नहीं बल्कि राहुल वैद्य करने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होने वाला है खास…

गर्लफ्रेंड को देंगे बर्थडे पर तोहफा

शो के एक प्रोमो की बात करें तो राहुल वैद्य अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. बिग बॉस के घर के अंदर दिशा के जन्मदिन पर राहुल उन्हें प्रपोज करने वाले हैं. दरअसल, व्हाइट टी-शर्ट पर राहुल ने लिपस्टिक से दिशा लिखकर ‘मुझसे शादी करोगी’ का सवाल करते दिख रहे हैं. हालांकि बिग बौस में आने से पहले दोनों एक दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त कहते नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें- वनराज के बिना अनुपमा का एक फैसले बचाएगा बाबूजी की जान, आएगा नया ट्विस्ट

नेशनल टीवी पर करेंगे प्रपोज

वायरल प्रोमो की मानें तो राहुल कहते हैं कि मैं आज से पहले कभी इतना नर्वस नहीं हुआ, जितना आज हो रहा हूं. दिशा मैं और तुम पिछले दो साल से एक-दूसरे को जानते हैं. क्या तुम मुझसे शादी करोगी? मैं तुम्हारे जवाब का इंतजार करूंगा. राहुल इस वीडियो में घुटनों पर बैठकर हाथ में अंगूठी लेकर दिशा को प्रपोज करते दिख रहे हैं. हालांकि इस वीडियो पर अभी कोई रिएक्शन सामने नही आया है. हालांकि दोनों के फैंस इस बात से बेहद खुश हैं.

 

View this post on Instagram

 

#dishaparmar tweet for his close friend @rahulvaidyarkv

A post shared by SHOW (@_unseen.undekha_) on


बता दें कि सीरियल ‘प्यार का दर्द है’ एक्ट्रेस दिशा परमार पिछले साल से राहुल के साथ रिलेशनशिप में थीं हालांकि, दोनों ने अपने रिलेशनशिप को दोस्ती का नाम देते हुए इन खबरों को अफवाह बताया था.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 14: क्या रुबीना के लिए एली गोनी की कुर्बानी देंगी जैस्मिन भसीन? देखें प्रोमो

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें