1 जून से चलने वाली ट्रेनों की टिकटों की बुकिंग शुरू, पढ़ें पूरी खबर

भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच सरकार ने लॉकडाउन के बीच रियायतें दे दी हैं. जहां एक तरफ सभी राज्यों में कुछ छूटें मिलना शुरू हो गई हैं तो वहीं अब रेलवे ने लोगों को बहुत बड़ी राहत दे दी है. दरअसल, रेलवे ने एक जून से चलाई जाने वाली 200 ट्रेनों की सूची जारी करते हुए ट्रेनों की बुकिंग आज से यानी गुरुवार से शुरू कर दी है, जिसमें आप अपनी टिकट बुक कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं रेलवे की गाइडलाइन्स के बारे में….

वेबसाइट या एप से होगी बुकिंग

ट्रेनों की बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट या एप से ही होगी. आरएसी और वेटिंग टिकट मिलेंगे, लेकिन अगर वेटिंग टिकट हुआ तो ट्रेन में घुसने की इजाज़त नहीं होगी. वहीं सबसे अहम ये भी है कि इस ट्रेन में एसी के साथ ही जनरल डिब्बे भी होंगे. इसी बीच भारतीय रेलवे ने साफ किया है कि सभी यात्रियों की ट्रेन में यात्रा से पहले स्क्रीनिंग की जाएगी. बिना स्क्रीनिंग के कोई यात्रा नहीं कर पाएगा. रेलवे के अनुसार, इन 200 ट्रेन के अलावा जो स्पेशल ट्रेन चल रही हैं, वह चलती रहेंगी और अगर किसी भी यात्री में कोरोना के लक्षण पाए जाएंगे तो उन्हें ट्रेन में यात्रा नहीं करने दी जाएगी. साथ ही यात्रियों को ट्रेन में कम्बल की सुविधा नहीं दी जाएगी और लोगों को 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा. वहीं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना और मास्क लगाना जरूरी होगा, बिना इसके स्टेशन में प्रवेश नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: ट्रंप के खब्ती नजरिए

बिना रिजर्वेशन अनुमति नहीं

रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि बिना रिजर्वेशन के यात्रा की अनुमति नहीं होगी. जनरल कोच के लिए भी टिकट बुक किया जाएगा. इसके लिए यात्री को सेकेंड सीटिंग का किराया देना होगा और उसे एक आरक्षित सीट मिलेगी. अन्य सभी श्रेणी में किराया सामान्य ट्रेनों जैसा ही रहेगा. इन ट्रेनों में अधिकतम 30 दिन आगे तक का टिकट लेने की अनुमति होगी. वेटिंग और आरएसी का टिकट भी नियमानुसार मिलेगा, लेकिन वेटिंग वालों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. तत्काल एपं प्रीमियम तत्काल बुकिंग की अनुमति नहीं होगी.

बता दें, इससे पहले, मजदूर दिवस के मौके पर एक मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था, जिसके बाद 12 मई को राजधानी स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया गया. वहीं इनमें कुल 15 जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया.

ये भी पढ़ें- सस्ते सरकारी मकान शहरी रिहाइश में क्रांति ला सकते हैं

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें