बौलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री, रिश्ते टूटना एक ट्रैंड बन गया है. हाल ही में खबर थी कि टीवी एक्टर आमिर अली और उनकी वाइफ अलग होने वाले हैं, जिससे उनके फैंस को बहुत दुख हुआ था. वहीं अब एक और बौलीवुड एक्टर का रिश्ता टूटने वाला है. बीते दिनों से बौलीवुड में प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) की शादी सुर्खियों में है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
लंबे समय से एक दूसरे से दूर हैं ये कपल
खबरें हैं कि सान्या (Sanya Sagar) सागर और प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) एक दूसरे से लम्बे समय से नहीं मिले है, जिसके कारण दोनों के बीच कड़वाहट दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. वहीं हाल ही में सान्या सागर (Sanya Sagar) के प्रतीक बब्बर के घर होने वाली होली पार्टी में और राज बब्बर के एनिवर्सरी पार्टी में न दिखने के कारण यह अंदाजा सही माना जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
ये भी पढ़ें- #lockdown: शादी के बाद पहला गनगौर मनातीं दिखीं Charu Asopa, PHOTOS VIRAL
साल भर पहले हुई थी शादी
बीते साल की शुरुआत में ही प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) और सान्या सागर (Sanya Sagar) की शादी हुई थी. सान्या सागर को लम्बे समय तक डेट करने के बाद प्रतीक ने उनके साथ शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया था, लेकिन अब खबरें हैं कि प्रतीक बब्बर और उनकी पत्नी के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. दोनों लम्बे समय से अलग रह रहे है. वहीं इनके बीच इतनी खटपट हो चुकी है कि अब दोनों साथ में रहने के लिए ही राजी नहीं है.
बता दें, एक्टर प्रतीक बब्बर बौलीवुड एक्टर और पौलिटिशयन राज बब्बर के बेटे हैं, जो फिल्मी दुनिया में नजर आ चुके हैं, लेकिन सान्या सागर से बीते साल 23 जनवरी को शादी करने के चलते वह काफी सुर्खियों में रहे थे.
ये भी पढ़ें- #lockdown: फैमिली के साथ Tik-Tok पर छाईं शिवांगी जोशी, VIDEO VIRAL