Raj Kundra Pornography Case: Shilpa Shetty ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं ‘हमें बख्श दीजिए’

बीते दिनों एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार हुए थे, जिसके बाद पुलिस द्वारा पूछताछ और कोर्ट में पेशी का सिलसिला जारी है. हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra) पर कई लोग सवाल उठ रहे थे. लेकिन इसी बीच पहली बार एक्ट्रेस ने अपना स्टेटमेंट जारी करते हुए लोगों को कई बाते कही हैं. आइए आपको बताते हैं शिल्पा शेट्टी का पूरा स्टेटमेंट…

शेयर किया स्टेटमेंट

शिल्पा ने सोशलमीडिया के जरिए अपना स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा, ‘हां, पिछले कुछ दिन हर तरह से मेरे और परिवार के लिए मुश्किलों भरे रहे हैं. कई तरह के आरोप और अफवाहें फैली हुई हैं. इस दौरान मीडिया और मेरे कथित परिचितों ने मुझ पर कई बेबुनियाद आरोप लगाए, जिसके कारण ना सिर्फ मेरी बल्कि मेरा परिवार भी ट्रोलिंग का शिकार हो रहा है. इस पर मेरा स्टैंड ये है- मैंने अभी तक इस मामले पर कोई कमेंट नहीं किया है. आगे भी नहीं करूंगी क्योंकि मामला कोर्ट में चल रहा है. इसलिए कृपया मेरे नाम से कोई भी कोट मत लिखिए.

ये भी पढ़ें- अनुपमा: वनराज पर भड़केगी काव्या, पाखी पार करेगी बदतमीजी की सारी हदें

सेलेब्रिटी के तौर पर कही ये बात

सेलेब्रिटी होने के नाते शिल्पा शेट्टी ने लिखा ‘एक सेलिब्रेटी के तौर पर मेरा मानना है कि न कभी कम्प्लेन करो और न ही कभी एक्सप्लेन करो. मैं सिर्फ इतना ही कहूंगी कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. मुझे मुंबई पुलिस और भारतीय न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. एक परिवार के तौर पर हम हर तरह की लीगल सहायता ले रहे हैं. इसीलिए मैं एक मां के तौर पर आपसे अनुरोध करती हूं कि मेरे और मेरे बच्चों के लिए हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और बिना फैक्ट वेरिफाई करे किसी भी तरह की आधी अधूरी खबर शेयर ना करें. मैं कानून का पालन करने वाली नागरिक हूं और 29 साल से कड़ी मेहनत कर रही एक प्रोफेशनल हूं. लोगों ने मुझमें अपना भरोसा जताया है. मैं किसी का भी दिल तोड़ना नहीं चाहती हूं. इसलिए मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इस कठिन समय में आप मेरी और परिवार की प्राइवेसी का ख्याल करें. हम मीडिया ट्रायल के हकदार नहीं हैं. सत्यमेव जयते.’

बता दें, सोशलमीडिया पर इन दिनों शिल्पा शेट्टी को लेकर कई अफवाहें जारी हैं, जिसके चलते वह ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं. वहीं इस दौरान कई लोगों ने उनपर इल्जाम भी लगाए हैं, जिसके कारण अब वह सामने आई हैं.

ये भी पढ़ें- तेरा मेरा साथ रहे: गोपी से लेकर कोकिला बेन तक, 7 सालों में इतना बदल गया सबका लुक

पति की गिरफ्तारी के बाद Shilpa Shetty को मिली क्लीन चिट! पढ़ें खबर

बौलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) बीते सोमवार देर रात गिरफ्तार हो गए. वहीं खबरों की मानें तो राज कुंद्रा पर पोर्न फिल्में बनाने और उनके बेचने के आरोप लगाए गए हैं. इसी के चलते शिल्पा शेट्टी सदमे हैं, जिसके कारण उन्होंने अपने रियलिटी डांस शो की शूटिंग भी कैंसल कर दी है. वहीं कुछ लोग शिल्पा शेट्टी के भी इस मामले होने के भी कयास लगा रहे हैं. लेकिन पुलिस ने इस मामले में शिल्पा को क्लीन चिट दे दी है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

शिल्पा शेट्टी को मिली क्लीन चिट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने शिल्पा शेट्टी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. वहीं पुलिस ने साफ कर दिया कि इस पूरे मामले में अभी तक शिल्पा शेट्टी की कोई भूमिका नजर नहीं आई है. दरअसल, मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मिलिंद भारंबे ने कहा, ‘हमें इस मामले में अभी तक शिल्पा शेट्टी की किसी भी तरह की भूमिका नजर नहीं आई है. हम जांच कर रहे हैं. हम सभी पीड़ितों से अनुरोध करते हैं कि वे आगे आएं और क्राइम ब्रांच से संपर्क करें. हम उनकी शिकायतों पर उचित कार्रवाई करेंगे.’

ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा हुए गिरफ्तार, पोर्नोग्राफी बनाने व बेचने के लगे आरोप

कपिल शर्मा के शो की वीडियो हुआ वायरल

जहां दूसरे ट्रोलर्स ने लिखा, ‘बॉलीवुड इस समय धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. कई लोग इस समय आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. ऐसे में लोग पोर्न बिजनेस के जरिए पैसा कमाने का घिनोना काम कर रहे हैं. इस अश्लील काम में कई प्रोडक्शन्स भी शामिल हो सकते हैं.’ वहीं दूसरी तरफ कपिल शर्मा के शो का एक पुराना वीडियो शो हो रहा है, जिसमें शो शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा कपिल के सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं.

बता दें, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा सोशलमीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों अक्सर अपनी कौमेडी वाली वीडियो शेयर करते हैं, जिसके कारण फैंस भी एंटरटेन होते हैं. लेकिन इस केस के बाद देखना है कि दोनों के फैंस का क्या रिएक्शन देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- ‘शादी मुबारक’ से लेकर ‘शौर्य और अनोखी की कहानी’ तक, 1 साल के अंदर ही बंद हुए ये 9 TV शोज

credit-Viral Bhayani

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा हुए गिरफ्तार, पोर्नोग्राफी बनाने व बेचने के लगे आरोप

बौलीवुड की मशहूर अदाकारा के पति व व्यवसायी राज कुंद्रा को सोमवार की देर रात मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने अश्लील फिल्में पोर्नोग्राफी बनाने और उन्हे ऐप के माध्यम से वितरित करने के मुख्य साजिश कर्ता के आरोप के साथ गिरफ्तार कर लिया. अब आज, मंगलवार को राज कुंद्रा की मेडीकल जांच के पास अदालत में पेश किया जाएगा. मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने दावा किया है कि उनके पास राज कुंद्रा के खिलाफ ठोस सबूत हैं. सोमवार की देर रात गिरफतार करने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा से सख्ती से पूछताछ की है.

इस वर्ष की शुरूआत यानी कि फरवरी 2021 माह में मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने अश्लील फिल्में पोर्नोग्राफी बनाने और उन्हे ऐप तथा अलग अलग ओटीटी प्लेटफार्म के जरिए स्ट्रीम करने का केस दर्जकर जांच शुरू की थी. उस वक्त क्राइम ब्रांच ने नौ लोगों को गिरफ्तार भी किया था. उसके बाद पुलिस ने कई जगह छापेमारी की थी. मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है कि बाकायदा ‘हॉटशॉट’नामक एक ऐप बनाया गया था और उस पर अश्लील फिल्मों को स्ट्ीम@रिलीज किया जाता था.  उसके बाद लोगों से पैसे लिए जाते थे.  पुलिस के मुताबिक, इस ऐप के मालिक राज कुंद्रा हैं. जबकि राज कुंद्रा ने दावा किया था कि इससे उनका कोई संबंध नहीं है. मगर अब पुलिस ने राज कुंद्रा के खिलाफ पुख्ता सबूत होने की बात कहते हुए उन्हे गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना ने बदल दी ओटीटी प्लेटफौर्म की सूरत

लेकिन पुलिस सुत्रों के अनुसार गिरफ्तार नौ लोगों के बयान तथा तकनीकी सबूतों के आधार पर ही राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई है. अब तक की जांच के अनुसार राज कुंद्रा ही मुख्य आरोपी और साजिश कर्ता हैं.

मुंबई पुलिस के अनुसार जो लड़कियां मुंबई फिल्म नगरी में अभिनेत्री बनने के मकसद से आती थीं,उन भोली भाली व संघर्षरत लड़कियों को फंसाकर अश्लील फिल्में बनायी जाती थी. इन लड़कियों को बड़े बैनरों की फिल्मों में हीरोईन बनाने का लालच देकर उनसे जबरन अश्लील फिल्मों में अभिनय करवाया जाता था. इस तरह अश्लील फिल्म बनाने के बाद उन्हें मोबाइल ऐप और  ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम कर लाखों रूपए कमाए जाते थे. फरवरी माह में  एपीआई लक्ष्मीकांत सालूखे ने जानकारी मिलने पर मुंबई,मढ़ आईलेंड के एक बंगले पर छापा मारा,तो उस वक्त वहां पर अश्लील फिल्म की शूटिंग चल रही थी. जिसके चलते  अभिनेत्री व निर्माता गहना वशिष्ठ सहित कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था. तभी से मुंबई क्राइम ब्रांच पोर्नोग्राफी के इस गैर कानूनी धंधे की जांच में जुट गयी थी.

मूलतः भारतीय मगर लंदन में जन्मे व पले राज कुंद्रा का लंदन में बहुत बड़ा व्यवसाय है. राज कुंद्रा के पिता लुधियाना,पंजाब,भारत से लंदन चले गए थे. 2004 में उन्हें अमीरो में 198 वां ब्रिटिश एशियन व्यवसायी माना गया था. राज कुंद्रा ने अपनी पहली पत्नी कविता को तलाक देकर   22 नवंबर 2009 में फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से विवाह रचाया था. यहां वह और शिल्पा शेट्टी जुहू में समुद्र के किनारे एक आलीशान बंगले में रहते हैं. शिल्पा शेट्टी ने बेटे को 21 मई 2012 को जन्म दिया. फिर सरोगसी से 15 फरवरी 2020 को एक बेटी के पिता बने.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta… से हुई Karan Kundra की छुट्टी, कार्तिक-सीरत की लाइफ से दूर होगा रणवीर

राज कुंद्रा ने 2015 में भारत में ‘‘बेस्ट डील’’नामक टी वी चैनल की शुरूआत की. इसके अलावा ‘सुपर फ्लाइट लीग’,‘विआन इंडस्ट्रीज’ सहित उनकी कई दूसरी कंपनियां भी हैं.

यूं तो राज कुंद्रा पहले भी विवादो में रहे हैं. राज कुंद्रा के खिलाफ अभिनेत्री व मॉडल पूनम पांडे ने आपराधिक केस दर्ज कराया था.

Titanic के Rose और Jack बने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, Funny वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) और उनके पति राज कुंद्रा अक्सर अपनी फनी वीडियो को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में राज कुंद्रा ने शिल्पा संग एक फनी वीडियो शेयर की है, जिसमें वह टाइटैनिक फिल्म के कैरेक्टर प्ले करते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

टाइटैनिक का फनी वर्जन किया शेयर

दरअसल अक्सर सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा फनी वीडियोज शेयर करते रहते हैं, वहीं हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह और शिल्पा फिल्म टाइटैनिक के रोज और जैक के किरदार में नजर आ रहे हैं. 14 सेकेंड के वीडियो में फिल्म टाइटैनिक का डांस सीन दिखाया गया है, जिसके बैकग्राउंड में ‘लौंग लाची’ गाना सुनाई दे रहा है. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए राज ने लिखा, ‘आखिरकार, सबूत मिल गया कि टाइटैनिक पर एक पंजाबी कपल भी था. मैं अपनी बात यहीं खत्म करता हूं. हैप्पी संडे.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9)

ये भी पढ़ें- अनुपमा के बाद वनराज ने काव्या को दिया धोखा, शादी के बीच किया ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9)

अक्सर शेयर करते हैं वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9)

राज कुंद्रा अक्सर शिल्पा शेट्टी संग वीडियो शेयर करते रहते हैं. हालांकि वीडियो में मजाक बेहद होता है. फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आता है.

बिजलियां गिराती दिखीं थीं शिल्पा

‘ Super Dancer Chapter 4’ के मंच पर शिल्पा के वापसी करते ही शो सुर्खियों में हैं. कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद शिल्पा शेट्टी ने अपने नए लुक के साथ शो में धांसू एंट्री मारी है. हालांकि उनकी एंट्री के साथ सोशलमीडिया पर उनका लुक काफी सुर्खियां बटोर रहा था.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: आखिरकार हो ही गई वनराज की दूसरी शादी, गुलाबी लहंगे में यूं दिखी दुल्हन काव्या

मालदीव में पति संग रोमेंटिक वेकेशन मना रही हैं Shilpa Shetty Kundra, PHOTOS VIRAL

बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों वेकेशन का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. जहां हाल ही में अली गोनी, जैस्मीन भसीन संग छुट्टियां मना रहे हैं. तो वहीं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा भी पति राज कुंद्रा संग रोमेंटिक वेकेशन पर हैं, जिसके फोटोज वह अपने फैंस के लिए सोशलमीडिया पर लगातार शेयर कर रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं शिल्पा शेट्टी के वेकेशन की खास फोटोज और वीडियोज…

मालदीव पहुंची शिल्पा

मालदीव में समंदर के बीच छुट्टियां मना रहीं शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसमें शिल्पा शेट्टी बेहद खूबसूरत और खुश लग रही हैं. वहीं पति संग समंदर के बीचों बीच रोमेंटिक फोटोज खिंचवाती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Alia Bhatt की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का टीजर हुआ रिलीज तो फैंस ने किए ऐसे कमेंट

खिलखिलाती दिखीं शिल्पा शेट्टी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9)

मालदीव वेकेशन पर शिल्पा शेट्टी खुशनुमा पल बिता रही हैं. जहां वह अपने नए-नए लुक्स भी फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. साथ ही फैंस के साथ वीडियो भी शेयर करती नजर आ रही हैं.

पाउरी पर शिल्पा की वायरल वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9)

इन दिनों सोशलमीडिया पर पाउरी हो रही है वीडियो काफी चर्चा में हैं, जिसको लेकर टीवी और बौलीवुड सेलेब्स वीडियो शेयर कर रहे हैं. वहीं हाल ही में शिल्पा के हसबेंड राज कुंद्रा ने भी इसी को लेकर एक फनी वीडियो शेयर किया है जिसमें वे दोस्तों संग एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए राज कुंद्रा ने लिखा कि पाउरी हो रही है. दरअसल, वीडियो में वे कह रहे हैं- ये हमारा ब्रेकफास्ट है, ये हमारा व्यू है, और ये हमारी पार्टी हो रही है.

डॉलफिन्स देख खुश हुईं शिल्पा

मालदीव में शिल्पा डॉलफिन्स को देखकर खुशी होती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल, शिल्पा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रही हैं कि डॉलफिन्स को देखने का चांस 50-50 होता है और उन्हें यह देखने को मिल गया, यह एक स्पेशल शो की तरह लग रहा है.

बता दें, जल्द ही शिल्पा हंगामा 2 जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं, जिसके लिए उनके फैंस बेताब हैं.

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant ने शेयर की कैंसर से जूझ रही मां की फोटो तो Kamya Panjabi ने कही ये बात

Unlock के इंतजार में बुढ्ढे हुए Shilpa Shetty और Raj Kundra, वायरल हुए मीम्स

आम आदमी हो या कोई सेलेब्रिटी, हर कोई लौकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहा हैं. वहीं फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ब्यूटीफुल कपल में से एक बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा भी लौकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच पति राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर मजेदार मीम शेयर करते हुए अपने दिल की बात फैंस के सामने रखी है, जो सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं शिल्पा शेट्टी के लिए राज कुंद्रा का मजेदार मीम….

बूढे होने का मीम किया शेयर

शेयर किए गए एक मीम में राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी दोनों ही बूढ़े दिख रहे हैं. साथ ही इस मीम को शेयर करते हुए राज कुंद्रा ने कैप्शन में लिखा, ‘बेबी ये लॉकडाउन कब खत्म होगा.’ इन पोस्ट्स को देखखर शिल्पा शेट्टी ने हंसी की इमोजी शेयर करते हुए लिखा है, ‘आप पागल हैं…’ .

 

View this post on Instagram

 

Yeh lockdown kab khatam hoga?? The question everyone is asking 😂😂🤪😇 @theshilpashetty any idea?? #RajFuntra #Funjabi

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9) on

ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे ने शेयर की खूबसूरत फोटो लेकिन हो गई ट्रोलिंग का शिकार, जानें वजह

धड़कन की सीन किया रिक्रेएट

 

View this post on Instagram

 

Chalo at least we getting some ‘me’ time 😂😂 @theshilpashetty #lockdown #rajfuntra #funjabi #punjabi #dhadkan

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9) on

इतना ही नहीं, राज कुंद्रा ने एक और मीम सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वो ‘धड़कन’ के अक्षय कुमार की तरह शिल्पा शेट्टी को बांहों में लिए हुए सरसों के खेत में खड़े नजर आ रहे हैं. और इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘दिल ने ये कहा है दिल से… लॉकडाउन बढ़ रहा है फिर से…’. शिल्पा शेट्टी संग अपने इस मीम को शेयर करते हुए राज कुंद्रा ने लिखा है, ‘चलो इस बहाने हम कुछ मी टाइम तो बिता पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधे ‘बिग बौस 8’ विनर गौतम गुलाटी और उर्वशी रौतेला! पढ़ें खबर

बता दें, शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी बेटी समीशा को लेकर सोशलमीडिया पर काफी सुर्खियों में हैं. वह अक्सर अपनी बेटी संग फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. ज्ञात हो कि शिल्पा शेट्टी की ये बेटी सरोगेसी के जरिए पैदा हुई हैं.

44 की उम्र में दूसरी बार मां बनीं शिल्पा शेट्टी, हटकर है बेटी का नाम

शिल्पा शेट्टी ने महाशिवरात्री के मौके पर एक गुड न्यूज दी है. दरअसल, शिल्पा (Shilpa Shetty) और उनके राज कुंद्रा (Raj Kundra) दूसरी बार माता-पिता बने हैं. 15 फरवरी को दोनों की बेटी का जन्म हुआ है और शिल्पा (Shilpa Shetty) ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए दी है. शिल्पा ने बेटी की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ओम गणेशाय नम:, हमारी प्राथर्नाओं का  जवाब मिल गया है. हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि लिटिल एंजेल ने हमारे घर पर कदम रखा है. समीषा शेट्टी कुंद्रा. समीषा ने 15 फरवरी 2020 को जन्म लिया. घर में जूनियर एसएसके आ गई हैं.’

सेरोगेसी से शिल्पा बनी हैं मां

शिल्पा के इस पोस्ट पर उनकी करीबी दोस्त, मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान (Farah Khan) ने सबसे पहले इस पोस्ट पर कमेंट किया. फराह के इस कमेंट से लग रहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी पहले से ही थी. फराह ने कमेंट में लिखा- ‘भगवान जी आपका शुक्रिया, अब मैं इससे ज्यादा इसे सीक्रेट नहीं रख सकती थी.’  हालांकि शिल्पा ने जो फोटो शेयर की है उसमें बच्ची का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. लेकिन शिल्पा को फैन्स और बॉलीवुड सेलेब्स सभी बधाई दे रहे हैं. शिल्पा की बेटी सेरोगेसी के जरिए हुई है.

 

View this post on Instagram

 

||Om Shri Ganeshaya Namah|| Our prayers have been answered with a miracle… With gratitude in our hearts, we are thrilled to announce the arrival of our little Angel, ???????? ?????? ??????? Born: February 15, 2020 Junior SSK in the house? ‘Sa’ in Sanskrit is “to have”, and ‘Misha’ in Russian stands for “someone like God”. You personify this name – our Goddess Laxmi, and complete our family. ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ~ Please bestow our angel with all your love and blessings??❤ ~ Ecstatic parents: Raj and Shilpa Shetty Kundra Overjoyed brother: Viaan-Raj Kundra . . . . . . . . . #SamishaShettyKundra? #gratitude #blessed #MahaShivratri #daughter #family #love

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

ये भी पढ़ें- FIR की कविता कौशिक नहीं बनना चाहतीं मां, वजह जानकर चौंक जाएंगे

शिल्पा का एक बेटा भी है

शिल्पा शेट्टी का एक बेटा भी है जिसका नाम वियान है. वियान की उम्र सात साल है. शिल्पा सोशल मीडिया पर वियान के साथ अक्सर फोटोज शेयर करती रहती हैं. इसके साथ ही वह कई बार बेटे वियान के साथ पार्टी करती हुई भी नजर आती हैं.

बता दें कि शिल्पा (Shilpa Shetty) और राज ने वर्ष 2009 में शादी की थी. 2012 में शिल्पा ने पहले बच्चे (बेटा वियान) को जन्म दिया था. शिल्पा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो दलित की वह बॉलीवुड मैं वापसी कर रही हैं. उनकी 2 फिल्में निकम्मा और हंगामा 2 रिलीज़ होने वाली हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें