पैचअप के बाद राजीव सेन-चारु असोपा ने किया खुलेआम रोमांस, ट्रोलर्स बोले ‘नौंटकी-ड्रामेबाज’

सुष्मिता सेन भले ही अपनी जिंदगी में सुर्खियों में बनी रहती हैं. लेकिन उनके भाई राजीव सेन और भाभी चारु असोपा अपनी शादी में अनबन को लेकर सुर्खियों में रहे. पर अब दोनों पैचअप के बाद अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर कर रहे हैं, जिसके बाद फैंस और ट्रोलर्स के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं रोमांटिक फोटोज…

पैचअप के बाद शेयर की फोटोज

चारु असोपा और राजीव सेन अब एक-दूसरे के साथ कई रोमांटिक फोटोज शेयर कर रहे है, जिससे साफ हो चुका है कि दोनों का पैचअप हो चुका है, लेकिन इस बीच एक बार फिर से राजीव और चारु ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

Coz i give you all of Me ❤️ @asopacharu #mine 🧿 pic credits @artnest_photography

A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9) on

ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नट्टू काका हुए अस्पताल में एडमिट, जानें क्या है वजह

जमकर प्यार लुटा रहे है कपल

 

View this post on Instagram

 

Stronger together ❤️ i Love my wife 🥇 @asopacharu 🧿

A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9) on

इन दिनों चारु असोपा और राजीव सेन एक-दूसरे के साथ जमकर क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं और दोनों ये भरोसा भी दिला रहे है कि अब वो कभी भी अलग नहीं होंगे. क्योंकि बीते महीनों से चारु असोपा और राजीव सेन के रिश्ते में अनबन के कारण वह एक-दूसरे से दूर थे.

बिग बौस 14 का मिल चुका है औफर

 

View this post on Instagram

 

Missed you sooooo much…. ❤️🧿

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu) on

राजीव सेन और चारु असोपा ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है और इस फोटोशूट के दौरान दोनों के चेहरे की खुशी बयान कर रही है कि अब उनके बीच सब कुछ ठीक है. कुछ दिन पहले ही राजीव सेन को सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 14’ का ऑफर मिला था. राजीव सेन ने इस खबर पर रिएक्ट करते हुए सिर्फ इतना ही कहा था कि वो ये शो नहीं करेंगे.

ट्रोलर्स बता रहे हैं नाटक

राजीव सेन और चारु असोपा एक-दूसरे से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं . ऐसा लग रहा है कि दोनों को इस बात का एहसास हो चुका है कि एक-दूसरे के बिना इनका गुजारा नहीं है. लेकिन ट्रोलर्स को उनकी ये फोटोज केवल दिखावा लग रही हैं. और वह कह रहे हैं कि ये सब केवल नाटक है और कुछ दिनों में यह खत्म हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- ‘KKK 10’ स्टार बलराज स्याल ने गुपचुप रचाई शादी, शहनाज गिल संग कर चुके हैं रोमांस

चारु असोपा ने दिया पति राजीव सेन के आरोपों का जवाब, सुनाई आपबीती

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और उनकी पत्नी चारु असोपा (Charu Asopa) में अनबन के चलते दोनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में दोनों की शादी को एक साल पूरा हुआ है, लेकिन उससे पहले ही दोनों के बीच दरार देखने को मिली है. वहीं पहले राजीव सेन और चारु असोपा ने रिश्ते में दरार की खबर को अफवाह बताया. लेकिन दोनों के सोशलमीडिया पर शादी की फोटोज डिलीट करने के बाद राजीव सेन ने अपनी शादी को लेकर बयान दिया था औऱ कहा था कि, ‘मैं अपनी शादी के बारे में किसी तरह का कोई बयान नहीं देना चाहता लेकिन मुझे लगता है कि चारु असोपा (Charu Asopa) का कोई ब्रेनवॉश कर रहा है. मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही सही रास्ते पर आ जाएगी. अगर मुझे उस आदमी के बारे में पता चला तो मैं उसे सबक जरुर सिखाऊंगा.’ वहीं अब राजीव के इस बयान के बाद चारु असोपा ने भी अपना रिएक्शन दिया है. आइए आपको बताते क्या कहती हैं चारु…

चारु असोपा ने कही ये बात

राजीव सेन के इस बयान ने चारु असोपा (Charu Asopa) को इस मुद्दे पर बात करने का मौका दिया है और उन्होंने इस पर अपनी टूटती शादी को लेकर रिएक्शन दिया है. चारु असोपा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘कोई भी मुझे भड़काने की कोशिश नहीं कर रहा है. मैं इतनी समझदार हूं कि सही और गलत का फैसला ले सकती हूं.’

 

View this post on Instagram

 

#charuasopa Charu Asopa

A post shared by Oneset Models (@onesetmodels) on

ये भी पढ़ें- कोरोना से बचने के लिए नायरा-कार्तिक ने ढूंढा रोमांस करने का नया जुगाड़, Video Viral

फोटोज डिलीट के मामले पर बोलीं चारु

आगे चारु असोपा ने कहा कि, ‘मैं अपने निर्णय हमेशा से खद ही लेती आई हूं. शायद कोई राजीव सेन को भड़का रहा है. तभी तो उसने सोशल मीडिया पर मेरे सभी फोटोज डिलीट कर दिए हैं. इस मामले में मैं बेकसूर हूं. मुझे कोई इतनी आसानी से भड़का नहीं सकता. अगर मैं उसको मासूम लगती हूं तो वह मुझे मुश्किल दिनों में छोड़कर कैसे चला गया. हमारी शादी की पहली सालगिरह से पहले ही राजीव सेन दिल्ली आ गए थे. जबकि ऐसे समय में तो परिवार साथ रहता है.’

लोगों के लिए गॉसिप नही बनना चाहतीं चारु

चारु असोपा ने बताया कि, ‘इस बात को हुए दो महीने बीत चुके हैं लेकिन अब करना क्या है? शक का कोई इलाज नहीं होता है. हमारे रिश्ते में बस यही एक कमी है. बहुत कुछ ऐसा है जिसके बारे में हम दोनों को ही बात करनी है लेकिन मैं अपनी पर्सनल लाइफ को गॉसिप नहीं बनने दे सकती. लोग हमारी तकलीफें सुनकर गॉसिप करेंगे.

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन से लेकर पार्थ समथान तक इन 11 सेलेब्स को हो चुका है कोरोना वायरस

बता दें, बीते दिनों चारु असोपा अपनी इंटीमेट फोटोज के लिए काफी सर्खियों में रही थीं, जिसके बाद उनकी शादी में दरार की खबरों के कारण भी वह सोशलमीडिया पर छा गई थीं. हालांकि दोनों ने इन खबरों को अफवाह बताया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें