बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) भले ही सुर्खियों से दूर हों लेकिन उनके भाई भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और उनकी पत्नी व टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में लंबे समय दोनों के बीच चल रहे तनाव के बाद राजीव सेन और चारु असोपा एक साथ आ गए हैं. इसी बीच दोनों ने अपनी पहली मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं दोनों के सेलिब्रेशन की फोटोज….
लंबे समय के बाद दोनों आए साथ
दरअसल, चारु असोपा और राजीव सेन की 7 जून 2019 को शादी हुई थी, लेकिन कुछ महीने बाद ही दोनों के बीच दरार की खबरें आने लगीं. वहीं लौकडाउन के बीच दोनों अलग रहने लगे. साथ ही एक दूसरे को लेकर मीडिया में बयान भी देने लगे. हालांकि कुछ समय पहले इस कपल ने अपने सारे गिले-शिकवों को भुलाकर एक हो गए हैं.
View this post on Instagram
Hie guys watch “ An Amazing Dayout With Hubby” on my YouTube channel. Link is in the bio. ❤️🧿
ये भी पढ़ें- ऑनस्क्रीन ‘दामाद’ संग रोमांस करना चाहती हैं हिना खान, कही ये बात
वेडिंग एनिवर्सरी की सेलिब्रेट
एनिवर्सरी के करीब 3 महीने के बाद अब दोनों ने हाल ही में अपनी पहली वेडिंग ऐनिवर्सरी सेलिब्रेट की है, जिसके वीडियो और फोटो कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. वहीं इस खास मौके पर राजीव और चारु ने वही कपड़े पहने जो उन्होंने गोवा में अपनी सगाई पर पहने थे.
फैंस को भी किया इनवाइट
राजीव सेन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हमने अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई और आप सभी लोगों को इस उत्सव का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया जाता है.’ वहीं चारु ने अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया.
बता दें, राजीव सेन और चारु असोपा के बीच तनाव का असर उनके सोशलमीडिया अकाउंट पर भी देखने को मिला था, जिसके चलते दोनों ने सोशलमीडिया पर अपनी साथ में ली गई फोटोज को डिलीट कर दिया था. हालांकि दोनों का इस बात को लेकर कोई बयान सामने नही आया था.
ये भी पढ़ें- ब्लैक बिकिनी में बेबी बंप फ्लौंट करती दिखीं अनुष्का शर्मा, Photos Viral