रजनीकांत और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म “2.0” का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का पोस्टर, टीजर और ट्रेलर रिलीज हो चुका है. “2.0” में विलेन बने अक्षय कुमार का खतरनाक लुक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म में अक्षय कुमार का लुक काफी डरावना और भयानक है. पहली बार उन्होंने अपने लुक के साथ ऐसा कुछ एक्सपेरिमेंट किया है.
ज्यादातर लोगों का मानना है कि अक्षय का ये लुक ग्राफिक्स के जरिए दिया गया है लेकिन हम आपको बता दें इस बात में जरा भी सच्चाई नहीं है. अक्षय कुमार का ये लुक घंटों की मेहनत के बाद दर्शकों के सामने आ पाया है. कई तकनीको का इस्तेमाल करने के बाद अक्षय के इस लुक को तैयार किया गया. इसी के साथ ही उनके इस लुक को तैयार करने के लिए मेकअप आर्टिस्ट से लेकर प्लास्टर औफ पेरिस तक का इस्तेमाल किया गया है. फिल्म की बड़ी खूबी इसके विजुअल इफेक्ट्स ही होंगे. इसके लिए करीब 3000 टेक्नीशियंस ने काम किया है.
यह फिल्म 2010 में आई “रोबोट” के आगे की कहानी है. जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन भी थीं. ऐश्वर्या की जगह फिल्म ‘2.0’ में एमी जैक्सन नजर आएंगी. इस फिल्म के साथ बौलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी साउथ इंडस्ट्री में एंट्री कर रहे हैं. बता दें कि अक्षय कुमार इस फिल्म में साइंटिस्ट डाक्टर रिचर्ड के नाम से जाने जाएंगे. फिल्म में चिट्टी और वैज्ञानिक बने रजनीकांत का मुकाबला सुपर पावरफुल अक्षय कुमार के किरदार से होगा.
ये भी जानना दिलचस्प है कि फिल्म का vfx श्रीनिवास मोहन ने तैयार किया है. ये वही हैं जिन्होंने बाहुबली के स्पेशल इफेक्ट्स तैयार किए थे. 2.0 को भारत की सबसे महंगी मूवी कहा जा रहा है. फिल्म 29 नवंबर को बौक्स औफिस पर रिलीज हो रही है.