Bigg Boss 14 के घर से बाहर आते ही ‘नागिन’ बनीं राखी सावंत! जानें क्या है मामला

बिग बौस 14 में अपनी कौमेडी से फिनाले तक पहुंचने वाली राखी सावंत इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. जहां वह अपनी बीमार मां के साथ समय बीता रही हैं तो वहीं सोशलमीडिया के जरिए फैंस को एंटरटेन करती नजर आ रही हैं. इसी बीच राखी सावंत ने एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जिससे फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्हें नागिन 6 का हिस्सा बनने का औफर मिल गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

नागिन बनीं राखी सावंत

राखी सावंत ने अपना एक ऐसा ही मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. दरअसल, राखी सावंत के द्वारा शेयर की गई वीडियो में श्रीदेवी की फिल्म ‘नगीना’ के मशहूर गाने की क्लिप नजर आ रही है. वहीं खास बात यह है कि इस वीडियो में श्रीदेवी की जगह राखी का चेहरा नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

ये भी पढ़ें- बा के रोल से खुद को रिलेट नहीं करतीं ‘अनुपमा’ फेम अल्पना बुच, पढ़ें खबर

फिल्म का लिखा गलत नाम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

मजेदार वीडियो शेयर करते हुए राखी सावंत ने श्रीदेवी की फिल्म का नाम गलत लिख दिया. वहीं कैप्शन में राखी ने अपने फैन्स से सवाल पूछते हुए लिखा, ‘मुझे श्रीदेवी जी से प्यार है. फिल्म नागिन मेरी फेवरेट फिल्मों में से एक है और अगर यह दोबारा बनाई जाए तो उन्हें किसे कास्ट करना चाहिए…देखें और कॉमेंट में अपनी पसंद बताएं.’

रुबीना से नाराज हैं राखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

हाल ही में राखी सावंत ने खुलासा किया एक इवेंट में Rubina Dilaik और Abhinav Shukla को लेकर कहा था कि वह उनकी मां को देखने तक नहीं आए. दरअसल, राखी ने कहा कि मैंने न्यूज में देखा कि रुबीना ने कहा है कि मेरी मदद करेंगी लेकिन मैं उन्हें बता दूं, मुझे उनकी किसी मदद की जरूरत नहीं है. लेकिन मेरी मां चाहती हैं तुमसे एक बार मुलाकात करना. हालांकि बिग बौस 14 के घर में रुबीना दिलैक ने कहा था कि वह घर से निकलते ही राखी सावंत की मां से मिलने जाएंगी. लेकिन इसके बाद शो में उनकी काफी लड़ाई हो गई थी.

ये भी पढ़ें- Shweta Tiwari ने बताया घरेलू हिंसा का दर्द, बेटी पलक के लिए कही ये बात

बता दें, राखी सावंत की मां कैंसर से जूझ रही हैं. हालांकि अब वह ठीक हो रही हैं. वहीं कई सितारे जहां उनसे मिलने पहुंचे तो वहीं सलमान खान ने उनकी पूरी मदद करने का हौसला भी दिया.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें