बौलीवुड फिल्म और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर राम कपूर बीते दिनों स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में एंट्री के चलते सुर्खियों में थे. लेकिन अब खबर है कि एक्टर राम कपूर के पिता अनिल कपूर का निधन हो गया है, जिसकी जानकारी खुद एक्टर ने अपने पिता को ट्रिब्यूट देते हुए सोशलमीडिया के जरिए दी है. आइए आपको दिखाते हैं पिता के लिए शेयर किया गया राम कपूर का पोस्ट…
राम कपूर ने शेयर किया पोस्ट
74 साल के राम कपूर (Ram Kapoor) के पिता अनिल कपूर (Anil Kapoor) देश के एक जाने माने व्यापारी का निधन 12 अप्रैल को हुआ था, जिसकी जानकारी खुद राम कपूर ने सोशलमीडिया के जरिए दी थी. वहीं उन्होंने अमूल कंपनी का एक पोस्ट भी शेयर किया.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- रियल लाइफ में प्रैग्नेंसी में इतनी मुश्किलें झेल चुकी हैं ‘अनुपमा’, पढ़ें खबर
पिता के लिए लिखी ये बात
राम कपूर ने पिता के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘आप हमेशा हमारे परिवार का हिस्सा रहेंगे. मैं अमूल कंपनी के ट्रिब्यूट को देखकर निशब्द हो चुका हूं. मेरे पिता को याद करने के लिए शुक्रिया. मेरे पिता जी वाकई एक महान इंसान थे. मैं आपको बहुत मिस कर रहा हूं.’
पिता को दिया गया ट्रिब्यूट
View this post on Instagram
राम कपूर के पिता FCB ULKA एडवरटाइजिंग कंपनी के CEO थे, जिनकी कंपनी ने ही अमूल कंपनी की टैग लाइन ‘अमूल द टेस्ट ऑफ़ इंडिया’ लिखी थी. वहीं सालों से अनिल कपूर और अमूल कंपनी साथ काम कर रहे थे, जिसके चलते आज उन्हें अमूल की तरफ से श्रद्धांजलि दी गई है.
बता दें, खबरे हैं कि राम कपूर जल्द ही अनुपमा में नजर आने वाले हैं. हालांकि पिता के निधन के बाद उनकी एंट्री में देरी देखने को मिल सकती हैं. लेकिन फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब हैं.