हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है ‘रामायण’ की ‘सीता’ के ये लुक

सीरयल ‘रामायण’ में ‘सीता’ के रोल में नजर आने वाली देबिना बनर्जी ने एक बार फिर टीवी इंडस्ट्री में एंट्री कर ली है, लेकिन देबिना इन दिनों अपने शो को लेकर नही बल्कि अपने फैशन के चलते सुर्खियों में आ गई है. एक्टर गुरमीत सिंह की वाइफ देबिना अक्सर अपनी हौट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जिनमें देबिना का फैशन साफ नजर आता है. इसीलिए आज हम देबिना के कुछ लुक बताएंगे, जिसे आप अपने हनीमून या फैमिली गैदरिंग में ट्राय कर सकती हैं.

1. देबिना का लहंगा लुक करें ट्राय

आजकल वेडिंग सीजन के लिए अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो रेशम का पफी ब्लाउज के साथ सिंपल वाइट लहंगा ट्राय करें. इसके साथ आप सिंपल कौंट्रास्ट वाला ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है ‘छोटी सरदारनी’ की ‘मेहर’ के ये लुक

2. कुछ ऐसा हो वेडिंग लुक 

 

View this post on Instagram

 

Happy Janmashtami #janmashtami

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon) on

सिंपल लहंके साथ गोल्ड कौम्बिनेशन वाली ज्वैलरी और उसके साथ ट्रेंडी हेयर स्टाइल आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

3. फ्लावर प्रिंट का है ट्रेंड

 

View this post on Instagram

 

. . . Styled by- @kamakshi_revandkar and @gracy_modi Outfit by- @getnatty_official Jewellry by- @the_jewel_gallery

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon) on

फ्लावर प्रिंट ट्रैंड आजकल काफी पौपुलर है. जैकेट हो या ड्रेस या साड़ी. अगर आप भी कुछ नया ट्राय करने के शौकीन हैं. तो फ्लावर प्रिंट साड़ी के साथ ग्रीन कलर का कौम्बिनेशन ब्लाउज ट्राय करें.

ये भी पढ़ें- कंगना के ये सूट फैशन टिप्स करें ट्राय

4. वेस्टर्न लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Floral telephone booth. Worth a click. . #dubai

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon) on

अगर आप कहीं घूमने जाने के लिए फैशन ट्राय करना चाहते हैं तो वाइट स्वैट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट ट्राय करें. इसके साथ आप विंटर में शूज ट्राय कर सकती हैं.

5. वेकेशन के लिए परफेक्ट है ये लुक

 

View this post on Instagram

 

Floral telephone booth. Worth a click. . #dubai

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon) on

अगर आप वेकेशन के लिए कोई नया लुक ट्राय करने का सोच रही हैं तो ब्लैक फुल स्लीव टौप के साथ चेक स्लिम फिट स्कर्ट ट्राय करें. वहीं शूज की बात करें तो आप इस आउटफिट के साथ लौंग बूट ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- डांस ही नही फैशन के मामले में भी किसी से कम नही हैं सपना चौधरी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें