Ramayan में रावण के रोल में नजर आने वाले Arvind Trivedi के निधन की अफवाह, एक्टर ने कही ये बात

बौलीवुड में दिग्गज कलाकार Rishi kapoor और इरफान खान के निधन के बाद बौलीवुड जहां सदमें में है तो वहीं कई सेलेब्स के निधन के अफवाहों की खबरें फैल रही हैं. हाल ही में नसीरुद्धीन शाह के निधन की खबरें फैली थीं, जो झूठी साबित हुई. वहीं अब रामायण में रावण के रोल में नजर आने वाले अरविंद त्रिवेदी के निधन की अफवाहें भी सोशल मीडिया पर छा गई हैं. वहीं अब एक्टर ने इन अफवाहों पर अपना बयान दिया है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला….

सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह

रावण का किरदार अदा करने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) के निधन की अफवाह सोशल मीडिया पर आने के बाद यह आग की तरह फैल गई. वहीं जैसे ही इस खबर की भनक अरविंद त्रिवेदी को लगी उन्होंने लोगों को इस अफवाह को दूर करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

ये भी पढ़ें- Rishi Kapoor की प्रार्थना सभा, पत्नी नीतू कपूर ने लिखी ये पोस्ट

ट्वीट कर दी जानकारी

अरविंद त्रिवेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रिय सर्वजन, लंकेश पूरी तरह ठीक हैं और सुरक्षित हैं. अनुरोध है कि फर्जी खबरें फैलाना बंद करें और कृपया उनके सकुशल होने की खबर फैलाएं. धन्यवाद.’ इसी के साथ अरविंद त्रिवेदी के साथ ही साथ उनके भतीजे कौस्तुभ बी त्रिवेदी ने ट्वीट किया है कि उनके चाचा बिल्कुल ठीक है और लोगों से गुजारिश की है कि वह इस खबर को जितना हो सके उतना फैलाए. कौस्तुभ बी त्रिवेदी ने ट्वीट में लिखा है कि, ‘प्रिय साधियों…मेरे अंकल अरविंद त्रिवेदी अच्छे और सुरक्षित है…आप सभी से गुजारिश है कि गलत खबरें ना फैलाए. अब इस बात को लोगों को बताए. आप सभी का शुक्रिया.’

माफी मांगते हुए आए थे नजर

 

View this post on Instagram

 

83 साल के अरविंद त्रिवेदी जी (रावण) अपने घर पर अपना सीरियल रामायण देखते हुए ।।।।। #arvindtrivedi Who #played #ravan Role in #ramayan Is watching his own show….. 🙏🙏🙏🙏🙏 . जय सिया राम “रामायण” एक ऐसा काव्य जिसकी कीर्ति इस संसार में युग युगांतर तक विद्यमान रहेगी । इससे जुड़ने के लिए फॉलो कीजिये 🙏🙏 @ramayan_world @ramayan_world @ramayan_world @ramayan_world @dipikachikhliatopiwala @sunil_lahri @sagar.world @vindusingh @ddnational @vijaykavish53 #shriram #jayshriram #ramnavmi #ramseeta #ravan #ramayanback #ramayan #ramanandsagar #arungovil #dipikachikhlia #sunillahri #ramayan_world #ramcharitmanas #valmikiramayan #jayshriram #ramayana

A post shared by Seeta=Dipikachikhlia FC (@ramayan_world) on

लॉकडाउन के बीच कई लोगो ने ‘रामायण’ को फॉलो किया और सीरियल पर कई मीम्स भी शेयर किए. इसी बीच अरविंद त्रिवेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें वह सीता हरण के सीक्वेंस को देखते हुए माफी मांगते हुए नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- Rishi Kapoor के निधन की खबर बहन रिद्धिमा को बताते वक्त रोने लगे थे रणबीर कपूर

बता दें, लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन पर रामायण का दोबारा प्रसारण शुरु किया था, जिसके चलते दुनिया भर के सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया था. वहीं रामानंद सागर द्वारा बनाए गए इस पौराणिक शो ने गेम्स ऑफ थ्रोन्स और दि बिग बैंग थ्योरी जैसे पौपुलर शो को पछाड़ कर ये मुकाम अपने नाम कर लिया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें