बाहुबली फेम साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और मिहिका बजाज की शादी ने बीते हफ्ते काफी सुर्खियां बटोरीं. वहीं फोटोज की बात करें तो वीडियो से लेकर फोटोज को फैंस ने काफी पसंद किया. लेकिन अब दुल्हन मीहिका ने शादी के एक हफ्ते बाद कुछ खास फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं, जो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज.
फैमिली पर लुटाया था प्यार
शादी के लिए मिहिका बजाज ने खास तैयारियां की थी. जहां फोटोज में मिहिका बजाज मेकअप करती नजर आईं तो वहीं मंडप में जाने से पहले मिहिका बजाज ने अपनी मां को लगे लगाया था. वायरल फोटोज में मिहिका बजाज अपनी मां पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- Web Series Review: जानें कैसी है कुणाल खेमू की साइकोलॉजिकल क्राइम सीरीज अभय सीजन 2
शादी में मस्ती करती दिखीं मिहिका बजाज
अपनी शादी की रस्मों के दौरान राणा दग्गुबाती के साथ बैठी मिहिका बजाज जमकर मस्ती करती नजर आईं. वायरल फोटोज मिहिका बजाज शोर मचाती नजर आ रही हैं. इसी बीच शादी की हर एक फोटो में राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की धमाकेदार केमिस्ट्री भी देखने को मिली. वहीं फैंस इस नए नवेले जोड़े की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. साथ ही फैंस एक दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की फोटोज को जमकर वायरल कर रहे हैं.
राणा दग्गुबाती में आए थे खास मेहमान
राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी में अल्लू अर्जुन, रामचरण, वेंकटेश डग्गुबाती, सामंथा अक्कीनेनी और नागा चैतन्य जैसे साउथ के सितारे नजर आए. हालांकि कोरोना के कारण मेहमानों की संख्या ज्यादा नहीं थी.
जब मिहिका बजाज को पहनाया मंगलसूत्र
राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी मारवाड़ी रीति रिवाज के साथ हुई थी, जिसमें सात फेरे लेने के बाद कुछ इस अंदाज में राणा दग्गुबाती ने मिहिका बजाज को मंगलसूत्र पहनाया था.
ये भी पढ़ें- Interview: इंटिमेट सीन्स में न्यूडिटी पर बोलीं Laxmi Bomb की ये एक्ट्रेस
बता दें, कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए जहां मेहमानों की गिनती बेहद कम थी तो वहीं शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को पहले कोरोनावायरस टेस्ट करवाना पड़ा था. साथ ही शादी की सभी रस्मों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया था.