नागिन 4 (Naagin 4) एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) और अरहान खान (Arhaan Khan) के बीच विवाद सुर्खियों में बना हुआ है. हाल ही में रश्मि देसाई (Rashami Desai) के फैंस ने अरहान के खिलाफ अपना बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वहीं यह भी कहा था कि ये उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती है, लेकिन अब अरहान खान (Arhaan Khan) ने अपनी सफाई देते हुए रश्मि पर पलटवार किया है. आइए आपको बताते हैं क्या कहा अरहान खान ने…
अरहान खान ने कही ये बात…
अरहान खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि मेरा परिवार हम दोनों के रिश्ते के खिलाफ रहा है. मैंने अपने और रश्मि देसाई के रिलेशनशिप पर हमेशा खुलकर बात की है, लेकिन रश्मि ने इस रिश्ते को सबसे छिपाया है. हम दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रह चुके हैं. बिग बॉस 13 के घर में मेरी रश्मि देसाई के सामने लगातार बेज्जती हुई पर उसने कुछ भी बोलना जरुरी नहीं समझा. रश्मि के इस व्यवहार से मेरा परिवार काफी नाराज था. जब सलमान खान ने घर की ताबियों के बारे में जिक्र किया उस समय भी रश्मि देसाई ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि हम दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे.’
फोन देने का खुलासा कर चुकीं हैं रश्मि
हाल ही में रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने एक लाइव चैट के दौरान खुलासा किया था कि अरहान खान (Arhaan Khan) का फोन उनके फिंगरप्रिंट से खुलता है क्योंकि वो फोन उन्होंने ही अरहान खान को तोहफे में दिया था.’ वहीं अब अरहान ने रश्मि देसाई के इल्जाम को झूठ बताते हुए कहा था कि उसने मुझे कभी कोई फोन नहीं दिया है. रश्मि देसाई महिला कॉर्ड खेल रही है ताकि लोगों की सहानभूति उसके साथ रहे. बिग बॉस 13 के घर में भी रश्मि देसाई ने कुछ ऐसा ही किया था. मुझे किसी भी सहानभूति की जरुरत नहीं है. मैंने कभी भी रश्मि देसाई के बारे में इस तरह कोई बात नहीं की है.
बता दें, रश्मि देसाई और अरहान खान के बीच लड़ाई बिग बौस 13 से शुरू हुई थी, जिसका कारण अऱहान खान की शादी थी. वहीं अब ये लड़ाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, जहां रश्मि के दोस्त उनके सपोर्ट में उतर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Shivangi Joshi ने Mohsin Khan को रिश्ता कबूल करने की कही बात, Video Viral