Devoleena के सपोर्ट में उतरीं Rashami, सिड-नाज के फैंस के कारण हुईं थी ट्रोल

बिग बौस 13 में फैंस का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) सुर्खियों में छाई हुई हैं. लेकिन सुर्खियों में रहने का कारण और कोई नहीं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो के जरिए देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने फैंस से कहा था कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का गाना ‘भूला दूंगा’ कुछ खास नहीं लगा, जिसके बाद शहनाज गिल और देवोलीना के बीच लड़ाई शुरू हो गई, लेकिन इसका असर रश्मि देसाई पर पड़ रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

देवोलीना के कारण सुर्खियों में आईं रश्मि

कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो के जरिए देवोलीना भट्टाचार्जी ने फैंस से कहा था कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का गाना ‘भूला दूंगा’ कुछ खास नहीं लगा, जिसके बाद इन दिनों शहनाज गिल के फैंस और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें- कायरा को अपनाने से इंकार करेगी दादी, कार्तिक-नायरा के सामने रखेंगी ये बड़ी शर्त

सपोर्ट में उतरी रश्मि देसाई


रश्मि देसाई भी अपनी खास दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी के बचाव में उतरीं, जिसके बाद शहनाज गिल के फैंस ने उनका सोशल मीडिया पर खिल्ली उड़ाना शुरू कर दिया. इसी बीच, रश्मि देसाई (Rashami Desai) भी चुप नहीं बैठी और उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि शहनाज और सिद्धार्थ के इन फैंस को तो ब्लॉक ही कर देना चाहिए.

देवोलीना ने कही थी ये बात

दरअसल, देवोलीना ने इस वीडियो में ये भी कहा था कि अगर इस गाने में सिद्धार्थ के साथ रश्मि देसाई होती तो शायद ये गाना ज्यादा खूबसूरत लगता. बस फिर क्या शहनाज गिल के फैंस ने देवोलीना को इस कमेंट के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया. वहीं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के लिए भड़के फैंस ने देवोलीना भट्टाचार्जी और उनकी मां की बेज्जती की, जिसके बाद देवोलीना ने शहनाज गिल के फैंस के खिलाफ साइबर क्राइम के तहत शिकायत भी दर्ज करवा दी.

ये भी पढ़ें- जल्द होगी नायरा-कार्तिक की बेटी की धमाकेदार एंट्री, दादी के जन्मदिन पर होगा खुलासा

बता दें, बिग बौस 13 में रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी की दोस्ती गहरी हो गई थी, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर हुए थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें