साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग से धमाल मचाने वालीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) जल्द ही बौलीवुड में डेब्यू करने वाली है, जिसके चलते वह सुर्खियों में छाई हुई हैं. हालांकि हर कोई रश्मिका की एक्टिंग के अलावा इन दिनों उनके समर लुक्स सोशलमीडिया पर छाए हुए हैं. दरअसल, साड़ी से लेकर ड्रेसेस तक रश्मिका के हर लुक फैंस को पसंद आ रहे हैं. तो आइए आपको दिखाते हैं रश्मिका मंदाना के समर लुक, जिन्हें आप समर में ट्राय कर सकती हैं.
फ्रिल गाउन है परफेक्ट
समर फैशन की बात करें तो फ्रिल ड्रैसेस से लेकर साड़ी तक हर लुक ट्रैंडी होता है, जो हर कोई ट्राय करना चाहता है. रश्मिका का ये वाइट फ्रिल गाउन आपके लिए पार्टी परफेक्ट औप्शन है, जो आपके लुक को और भी खूबसूरत बना देगा.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Summer वेकेशन पर मालदीव पहुंचीं Madhuri Dixit, फैशन से जीत रहीं फैंस का दिल
वाइट अनारकली है परफेक्ट
View this post on Instagram
अगर आप इंडियन लुक समर के लिए ट्राय करना चाहती हैं तो रश्मिका मंदाना का क्रीम कलर अनारकली सूट आपके लिए परफेक्ट रहेगा. ये समर कलेक्शन के लिए बेस्ट आउटफिट साबित हो सकता है, जो आपको गरमी से राहत देगा.
रफ्फल ड्रेस के साथ करें कुछ नया
View this post on Instagram
फ्लावर प्रिंट समर हो या विंटर हर सीजन के लिए परफेक्ट रहता है. वहीं इस लुक के साथ दूसरा कौम्बिनेशन जोड़ कर ट्राय करें तो ये आपके लुक को ट्रैंडी बना सकता है. रफ्फल ड्रैस के साथ फ्लावर प्रिंट कौम्बिनेशन आपके लुक को और भी खूबसूरत बना सकता है.
ये भी पढ़ें- भाई की शादी में कातिलाना अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस Hansika Motwani, देखें फोटोज
कौटन साड़ी करें ट्राय
View this post on Instagram
समर कलेक्शन में कौटन सबसे अच्छा रहता है. कौटन की ड्रैस हो या साड़ी हर लुक गरमी से राहत दिलाता है. कौटन की साडी की बात करें तो रश्मिका मंदाना की ये प्लेन वाइट कौटन साड़ी के साथ यैलो कलर का औफशोल्डर ब्लाउज आपके लुक के लिए परफेक्ट है.
यैलो ड्रैस है समर परफेक्ट
View this post on Instagram
समर कलेक्शन में यैलो कलर हर किसी का फेवरेट होता है. वहीं बौलीवुड एक्ट्रेसेस भी इस कलर के कई औप्शन ट्राय करती नजर आती है. रश्मिका मंदाना भी इस ट्रैंड को फौलो करती हुई यैलो कलर की औफ शोल्डर ड्रैस में नजर आईं, जो उनके लुक को खूबसूरत बना रहा है.
View this post on Instagram
फ्लावर प्रिंटेड औप्शन करें ट्राय
View this post on Instagram
रश्मिका मंदाना के पास फ्लावर प्रिंटेड औपशन भी मौजूद हैं, जिन्हें आप समर में ट्राय कर सकती हैं, जो आपके लुक को और भी खूबसूरत बनाएगा.
View this post on Instagram