फेस्टिवल्स की बात की जाए तो अलग-अलग डिश सभी को पसंद आती है. इसलिए आज हम आपको टेस्टी रवा रोल की रेसिपी के बारे में बताएंगे, जिसे आप आसानी से बिना किसी मिलावट के घर पर बना सकते हैं.
हमें चाहिए
-1/2 कप दूध
-1 बड़ा चम्मच चीनी
-3 चम्मच खोया
-2 बड़े चम्मच कंडैंस्ड मिल्क.
बनाने का तरीका
कड़ाही में दूध गरम कर उस में सूजी डालें और गाढ़ा होने तक पकाएं. इस की लोइयां बना कर प्लास्टिक की 2 परत के बीच में पतला बेल लें. डेढ़ इंच चौड़ी पट्टी काटें. खोया और कंडैंस्ड मिल्क को मिला लें. सूजी की पट्टी के ऊपर खोया और कंडैस्ड मिल्क का मिश्रण लगाएं. एक सिरे से रोल कर फ्रिज में ठंडा कर सर्व करें.