Mother’s Day 2020: 44 की उम्र में भी इतनी स्टाइलिश हैं रवीना टंडन

फैशन के मामले में बौलीवुड एक्ट्रेसेस का कोई जवाब नही है. कईं एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो उम्र बढ़ने के बावजूद अपने स्टाइल को कम नहीं होने देती. उन्हीं एक्ट्रेसेस में से एक हैं 44 साल की रवीना टंडन. रवीना इन दिनों स्टार प्लस के रियलिटी शो में जज बनती हुईं नजर आईं थीं, जहां वह ब्यूटीफुल लुक में दिखीं.  आज हम आपको रवीना के कुछ इंडियन लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसे आप किसी भी पार्टी या शादी में ट्राय कर सकते हैं.

एक्ट्रेस रवीना टंडन 4 बच्चों की मां हैं, जिनमें पूजा और छाया नाम से दो बेटियां गोद ली हुई हैं. पूजा की उम्र 11 साल और छाया 8 साल थी, जब उन्हें गोद लिया गया था. रवीना ने हमेशा ही मां के तौर पर अपनी जिम्मेदारी समझी. बेटियों को पढ़ाया-लिखाया और उनकी शादी करवाई.

1. सिंपल आउटिंग के लिए परफेक्ट है रवीना की ये ड्रेस

अगर आप भी किसी सिंपल आउटिंग के लिए या बाहर घूमने का प्लैन कर रही हैं और कुछ सिंपल या ट्रैंडी कपड़े पहनना चाहती हैं तो रवीना की ये ड्रेस परफेक्ट है. रवीना की ये ग्रीन ड्रेस लौंग और फुल स्लीव है अगर आप थोड़े मोटे या थोड़े चबी हैं तो ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगी. आप इस ड्रेस के साथ सिंपल शूज या नौर्मल हिल्स भी ट्राय कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

#funnight #reemakahappywalabday with #bffs #crazydancingfun ♥️ #afeefa and @reemapandit

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on

ये भी पढ़ें- स्टाइल के मामले किसी से कम नहीं टेनिस की ये 8 हसीनाएं

2. ब्लैक कलर है पार्टी परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

@♥️ #today #saregamapa

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on

अगर आप पार्टी के लिए ब्लैक पहनने की सोच रहीं हैं तो रवीना की ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगी. सिंपल एंब्रौयडरी के साथ शर्ट नेक वाली ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. शादी या सगाई के लिए आजकल ऐसी ड्रेसेस ट्रैंड में हैं.

3. सूट हो साड़ी बनारसी कपड़ा है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

#weddingblues … love traditional handwoven banarasis .. jump always at the chance to do desi.. comfortable always ❤️♥️?? @warp_n_weft

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on

साड़ियों की बात करें तो लोगों की जुबान पर केवल बनारसी साड़ी का नाम आता है, लेकिन आजकल बनारसी सूट भी डिमांड में हैं. सिंपल डार्क ब्लू प्लाजो के साथ ग्रे कुर्ते के कौम्बिनेशन में रवीना का लुक स्टाइलिश के साथ-साथ ट्रेंडी भी है. आप इसे सगाई या साड़ी में सिंपल ज्वैलरी के साथ ट्राय कर सकती हैं.

4. साड़ी है औल टाइम परफेक्ट औप्शन

 

View this post on Instagram

 

When I get confused between long earrings or smaller ? Outfit : @raw_mango , bracelet @laramorakhia Jewellery : @motifsbysurabhididwania

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on

अगर आप किसी पार्टी में या फिर कहीं गैदरिंग में जाने की सोच रही हैं तो सिंपल साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज ट्राय कर सकती हैं. आप ओकेशन के हिसाब से सिल्वर ज्वैलरी के साथ साड़ी को रवीना की तरह ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 45 की उम्र में भी स्टाइल के मामले में कम नहीं करिश्मा कपूर

बता दें, इन दिनों नच बलिए के सीजन 6 में रवीना जज के रूप में नजर आ रही हैं, जिसमें वे जोड़ियों के डांस और कैमिस्ट्री को जज करती दिखाई दे रही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें