जानें कंप्यूटर व फोन से जुड़ी ये 20 व्यावहारिक बातें

ऐसी कितनी ही चीजें हैं जिन की जानकारी के अभाव में हम बाकी सभी से खुद को एक कदम पीछे पाते हैं. अग्रलिखित कुछ ऐसी ही व्यावहारिक बातें हैं जो आप के फोन व कंप्यूटर इस्तेमाल करने के अनुभव को अवश्य ही पहले से कुछ बेहतर बना देंगी.

1. इंपोर्टैंट मीटिंग्स में अपने फोन को ले कर न जाएं या उसे टेबल पर न रखें. इस से सामने मौजूद व्यक्ति को यह लग सकता है कि आप का फोन मीटिंग से अधिक आवश्यक है और आप का ध्यान अपने फोन पर है.

2. गूगल सर्च बार पर किसी वैबसाइट का नाम लिख कर Cntl+K दबाएं, इस से www. और अंत में .com औटोमैटिकली लग जाएगा.

3. यदि आप सोशल मीडिया पर कोई लंबी बात या कहानी लिखना चाहते हैं तो उसे पैराग्राफ में लिखें. अधिकतर लोग इतने लंबे टैक्स्ट नहीं पढ़ते और आप की कहानी किसी का ध्यान आकर्षित नहीं कर पाएगी.

ये भी पढ़ें- फ्रोजेन फूड के इस्तेमाल से पहले जानें कुछ बातें 

4. कंप्यूटर पर गलत लाइन को ठीक करने के लिए एकएक अक्षर को बारबार बैकस्पेस दबा कर मिटाने के बजाय कंट्रोल+बैकस्पेस दबा कर एक बार में पूरे शब्द मिटाएं.

5. किसी व्यक्ति से औनलाइन प्लैटफौर्म पर बहस करने से बचें. लोग औनलाइन बहस में अपनी बात को अधिक जोर दे कर कहते हैं व आक्रामक होते हैं. इस से केवल आप का समय ही बरबाद होगा.

6. यदि आप के जानपहचान के किसी व्यक्ति की मृत्यु हो गई है व आप उस के करीबी दोस्त या परिवार के सदस्य नहीं हैं, तो सोशल मीडिया पर उन की मृत्यु की जानकारी देने वाले पहले व्यक्ति न बनें.

7. कुछ नया शुरू करने से पहले गूगल पर ‘थिंग्स आई विश आई नियू वेन आई स्टारटेड × (जो भी आप शुरू कर रहे हैं)’ टाइप करें. इस से आप को अनेक जानकारियां व लोगों के अनुभव पता चलेंगे.

8. किसी भी नए सौफ्टवेयर, उपकरण या प्रोडक्ट को खरीदने से पहले गूगल पर उस से जुड़ी परेशानियां व उस की कमियों की जांच करें. लोगों के नैगेटिव या पौजिटिव रिव्यू पढ़ कर आप प्रोडक्ट की क्वालिटी के बारे में  जान जाएंगे.

9. सामान्य रूप से किसी को सुबह 9 बजे से पहले और रात 9 बजे के बाद कौल नहीं करना चाहिए.

10. अगर आप के सिस्टम में माइक्रोसौफ्ट औफिस नहीं है तो आप उसे गूगल डौक्स की मदद से भी खोल सकते हैं.

11. यदि आप उन लोगों में से नहीं हैं जो व्हाट्सऐप पर किसी के मैसेज आते ही उस का रिप्लाई करना चाहते हों, लेकिन आप में यह जानने की भी उत्सुकता हो कि आखिर मैसेज क्या है, तो इस के लिए आप को अपने रीड रिसीट्स औफ करने की जरूरत है. सैटिंग्स में जा का रीड रिसीट्स को औफ कर देने से आप के सीन किए मैसेज पर ब्लू टिक्स नहीं आएंगे.

12. इंस्टाग्राम पर चुनिंदा हैशटैग्स का ही इस्तेमाल करें, 25 से ज्यादा हैशटैग्स पर इंस्टाग्राम आप के पोस्ट को स्पैम की कैटेगरी में डाल सकता है व पोस्ट के एक्सपोजर को बाधित कर सकता है.

13. अगर आप किसी से चैटिंग जारी रखना चाहते हैं तो ‘ओके’ या ‘हम्म’ जैसे चैट किलर्स के बजाय 2 या 3 शब्दों के मैसेज भेजें, जैसे ‘हां मैं भी यही सोच रहा था’ या ‘यह सही कहा तुम ने’ आदि.

14. फेसबुक पोस्ट्स की ही तरह आप अपने ट्वीट्स को रिस्ट्रिक्ट कर सकते हैं. अपने ट्विटर अकाउंट पर सैटिंग्स में जा कर प्राइवेसी में ‘प्रोटैक्ट योर ट्वीट्स’ औप्शन पर क्लिक कीजिए. इस से केवल वही लोग आप के ट्वीट्स देख पाएंगे जो आप को फौलो कर रहे हैं.

15. औफिस में यदि पर्सनल कौल अटैंड करनी हों तो उन्हें हमेशा अपने डैस्क या वर्कस्पेस से दूर जा कर करें, जिस से कोई और उस से प्रभावित न हो. औफिस में पर्सनल कौल्स पर बात कम से कम समय के लिए ही करनी चाहिए.

16. ईमेल लिखते समय उस के प्राप्तकर्ता का नाम हमेशा आखिर में लिखें. इस से आप पूरा मेल टाइप होने से पहले उसे गलती से भेजने से बच जाएंगे.

ये भी पढ़ें- जो घरेलू प्रोडक्ट विषैले हैं उन्हें जल्दी से बदलने की जरूरत हैं

17. सुबह उठते ही सब से पहले अपना फोन चैक करने के बजाय कुछ प्रोडक्टिव करने से दिन की शुरुआत करें, जैसे पुशअप करना या कमरा साफ करना आदि. फोन देखने से हुई शुरुआत आप के पूरे दिन को प्रभावित करती है और आप का दिन यूट्यूब, रेडिट या ट्विटर के ग्राटिफिकेशन मोड में ही उलझ कर रह सकता है.

18. किसी वीडियो को रोकने के लिए कीबोर्ड पर K, 10 सैकंड पहले करने के लिए J और 10 सैकंड आगे बढ़ाने के लिए L दबाएं.

19. यदि व्हाट्सऐप पर सामने वाले व्यक्ति के रीड रिसीट्स औफ हों और आप देखना चाहें कि उस ने आप का मैसेज सीन किया है या नहीं, तो अपने टैक्स्ट मैसेजेस के बीच में एक वौयस मैसेज भी भेज दें. वौयस मैसेज पर ब्लू टिक्स दिख जाते हैं.

20. यदि आप अपने बौस द्वारा कोई कौल मिस कर देते हैं तो कौलबैक करने से पहले अपना मेल चैक कर लें. हो सकता है वे भेजे गए मेल के संबंध में बात करना चाहते हों.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें