Hansika Motwani ने पति के साथ मनाई हल्दी सेरेमनी, सूफी नाइट में की ड्रीम एंट्री

इन दिनों मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की शादी मीडियो की सुर्खियों में बनी हुई. जी हां, हंसिका अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेस पार्टनर सोहेल खतुरिया के साथ शादी करने जा रही है जिसकी तैयारियां भी जोर-शोर से शुरु हो चुकी है. एक्ट्रेस 4 दिसंबर को सोहेल के साथ सात फेरे लेंगी और शादी के बंधन में बंध जाएगी.

आपको बता दे, कि सोशल मीडिया दोनों का हल्दी और महंदी का वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें दोनों हल्दी सेरेमनी एन्जॉए करते दिख रहे है. दोनों की वीडियो के साथ कुछ तस्वीरें भी मीडिया की लाइलाइट में बनी हुई है. बीते शुक्रवार की रात हंसिका मोटवानी और सोहेल खतुरिया का संगीत सेरेमनी मनाई थी.जिसमें कपल ने सूफी नाइट का आयोजन करवाया था. इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. सूफी नाइट में दोनों शानदार एंट्री करते दिख रहे है. वीडियो में हंसिका मोटवानी का लुक देखने लायक है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sohael Khaturiya (@sohaelkaturiya)

संगीत सेरेमनी से जुडे वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें हंसिका मोटवानी पति का हाथ पकड़कर वहां एट्री करती दिख रही है. इस खास मौके पर हंसिका ने गोल्ड़न शरारा कैरी किया है साथ ही माथे पर टीके के साथ एक झूमर भी पहना हुआ है. जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है. दूसरी ओर सोहेल खतुरिया का लुक भी देखने लायक है जिसकी तारीफें फैंस जमकर कर रहे है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में सोहेल ने “ड्रीम एंट्री” लिखा है

वेडिंग प्लानिंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sohael Khaturiya (@sohaelkaturiya)

बता दें, कि शादी से पहले और हेल्दी, मंहदी , संगीत सेरेमनी के आलावा दोनों कपल ने शनिवार की रात एक कोकटेल पार्टी रखी थी. जिस को दोनों काफी एन्ज़ॉय किया. वहीं दोनों की शादी भी बेहद ही ग्रैंड होनें वाली है हालांकि हंसिका और सोहेल की शादी में परिवार और खास दोस्त ही शामिल होंगे. इसके अलावा मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन को भी आयोजन किया जाएगा, जिस पार्टी में तमाम हस्तियां शामिल होगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें