कौस्टयूम डिजाइनर से एक्टिंग के क्षेत्र में आई अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म ‘दबंग’ से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनायीं. फ़िल्मी कैरियर में कई उतार-चढ़ाव के बाद भी सोनाक्षी ने एक्टिंग को ही अपनी पहली चौइस मानी और मेहनत कर आगे बढ़ी. इन सबके बावजूद सोनाक्षी को फैशन को लेकर नए-नए एक्सपेरिमेंट करना पसंद है. उसकी देसी गर्ल की इमेज ने उसे हर घर की लड़की का दर्ज़ा दिया. यही वजह है कि वे हर इवेंट में अलग अंदाज़ में दिखाई पड़ती है. मिंत्रा की पहली डिजिटल फैशन रियलिटी शो ‘फैशन सुपरस्टार’ की जज बनी सोनाक्षी सिन्हा से बात हुई पेश है कुछ अंश.
सवाल-इस शो में जज बनने की खास वजह क्या है?
फैशन मुझे हमेशा से पसंद है यह हमारी जिंदगी का सबसे डायनामिक और आकर्षक पक्ष है. मैं देश में सबसे बड़े फैशन रियलिटी शो की जज बनकर बहुत खुश हूं. आत्मविश्वास, उर्जा, मनोरंजन और अलग-अलग स्टाइल के परिधान को देखना और उसे दर्शकों तक पहुंचाना मेरे लिए बड़ी बात है.
ये भी पढ़ें- एक बार फिर नई मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए ‘अनुराग’, देखें वीडियो
सवाल-आज के यूथ की स्टाइल सेन्स कितनी है और आप उन्हें क्या निर्देश देना चाहती है?
आज की यूथ स्टाइलिस्ट है. उनकी ब्राइट आइडियाज और सही माइने में फैशन सेन्स मुझे बहुत अच्छी लगी है. इसके लिए कुछ डिजाइनर को चुनना मेरे लिए बहुत मुश्किल रहा है, क्योंकि आज के डिजाइनर फैशन ट्रेंड और उसकी बारीकियों पर बहुत मेहनत करते है.
मुझे साधारण, आकर्षक और आरामदायक वस्त्र पसंद है. मैंने डिज़ाइनर के रूप में बहुत सारी गलतियां की है और उससे ही सीखा है. ऐसा हर किसी के साथ होता है. क्रिएटिव फील्ड में आप अपने अनुभव और आस-पास से बहुत कुछ सीखते है. फैशन साधारण होने पर अगर स्टाइलिश हो तो पसंद आता है.
सवाल- आप की स्टाइल स्टेटमेंट क्या है? कुछ फिल्मों में जहाँ फैशन अधिक मायने नहीं रखती वहाँ आपका रुख क्या होता है?
मेरे पास एक बहुत ही स्टाइलिश व्यक्ति मोहित राय है. वह जानता है कि कौन सी परिधान मुझे अच्छा लगेगा और उसी के अनुसार मैं कपड़े पहनती हूं. मैं अपने चरित्र के हिसाब से ही कपड़े पहनना पसंद करती हूं फिर चाहे वह ‘राउडी राठौर’ की नीरजा हो या ‘दबंग’ की रज्जो. पिछले 9 सालों से मैंने वैसे ही काम किया है और वही मेरा स्टाइल स्टेटमेंट है.
सवाल- घरेलू महिलाएं फैशन करने को इतना महत्व नहीं देती, फैशन कितना जरुरी है? इससे जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकते है?
फैशन जब आप अपने लिए करते है तो ज्यादा मजा आता है. घर बैठी महिलाएं अगर अपने लिए कुछ क्रिएट करेंगी तो उन्हें अधिक अच्छा लगेगा. किसी दूसरे को देखकर कभी भी फैशन ट्राई न करें, न ही किसी ट्रेंड में अपने आपको बाधें. ऐसा मैंने हमेशा किया है. ट्रेंड चाहे कैसी भी हो, अगर वह परिधान मुझ पर सूट नहीं करती, तो मैं कभी नहीं पहनती. आजकल दुनिया बहुत छोटी हो गयी है. जरुरत के अनुसार आप फैशन औनलाइन जाकर कुछ भी देख सकते है. अपने लिए इसे बना सकते है, क्योंकि इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है.
सवाल-बौलीवुड की स्टाइलिश जोड़ी किसे मानती है?
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी सबसे स्टाइलिश जोड़ी है. रणवीर जो भी कपड़े पहनता है, केवल वही पहन सकता है, क्योंकि वह उसे सूट करता है. उसकी एक इंडिविजुअल स्टाइल है और दीपिका इतनी खूबसूरत है कि वह जो भी पहने सुंदर दिखती है, क्योंकि वह इसे अच्छी तरह से कैरी कर सकती है.
सवाल-क्या कभी आपके साथ फैशन हज़ार्ड्स हुए है? आपने उसे कैसे सम्भाला?
बहुत बार हुए, क्योंकि कोई भी ड्रेस अच्छा लगेगा सोचकर मैंने पहनी है, पर बाद में मीडिया में जब इसकी चर्चा होती है, तब पता चलता है कि ये ठीक ड्रेस मैंने नहीं पहनी है. ऐसे में किसी को बिना कुछ कहे आगे बढ़ जाना ही अच्छा होता है.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में नया ट्विस्ट, ‘नायरा-कार्तिक’ की लाइफ में दो कैरेक्टर लेंगे नई एंट्री
सवाल- फैशन इंडस्ट्री की वजह से हमारे पर्यावरण को काफी खतरा होता है और एक खतरा मुंबई के आरे क्षेत्र में पेड़ काटकर मेट्रो की डिपो बनाने को लेकर है, इस बारें में आपकी सोच क्या है?
फैशन इंडस्ट्री पर्यावरण का अभी ख्याल रख रही है और उसी प्रकार के वस्त्र का निर्माण कर रही है. मुझे दुःख इस बात का है कि ब्राजील के अमेजन फ़ॉरेस्ट में जब आग लगी थी, तो सभी लोगों ने बवाल मचाया था, लेकिन आरे क्षेत्र में इतने सारे पेड़ काटने के बारें में कोई भी आगे नहीं आ रहा है. ग्लोबल वार्निंग आज की दुनिया में एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. यूथ और मीडिया को इस पर अधिक जोर देने की जरुरत है, ताकि पेड़ बचे रहे. पेड़ों को बचाना आज एक चुनौती है और मैं हमेशा इसके साथ हूं.