बौलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे अपनी फिल्मों से ही नही बल्कि अपनी रियल लाइफ में भी लोगों को काफी इंस्पायर करती रहती हैं. साल 2018 में कैंसर होने के बाद से वह अमेरिका में रहकर अपना इलाज करवा रही थी, लेकिन हौस्पिटल में रहने के बाद भी वह अपने फैंस के लिए अपने सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर करती रहती थीं. वहीं अब कैंसर से लड़कर जीतने के बाद भी 44 साल की उम्र में सोशल मीडिया पर अपने फैशन को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. छोटे बालों के साथ वह नए-नए लुक में नजर आती हैं, जो लोगों को इंस्पायर करता है. आज हम सोनाली बेंद्रे के कुछ ऐसे ही सिंपल और पार्टी वियर दोनों तरह के आउटफिट्स के बारे में बताएंगे.
1. सोनाली बेंद्रे की वाइट ड्रेस है परफेक्ट
अगर आपके भी छोटे बाल है और आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो सोनाली बेंद्रे की ये वाइट ड्रेस आपके लिए अच्छा औप्शन है. सिंपल वाइट ड्रेस के साथ आप वाइट शूज मैच करके अपने लुक को कूल बना सकती हैं. ये आपके लुक को नया बनाने में मदद करेगा.
View this post on Instagram
I call this #BeachTherapy ?? @discoversoneva #DiscoverSoneva #ExperienceSoneva #SonevaKiri
ये भी पढ़ें- फैस्टिव सीजन में एथनिक फैशन के रंग
2. वाइट पैंट के साथ शर्ट करें ट्राय
अगर आप पैंट पहनने में कम्फरटेबल हैं तो सोनाली की तरह वाइट पैंट के साथ प्रिंटेड शर्ट ट्राय करें. ये आपके लुक को सिंपल लेकिन ट्रेंडी दिखाने में मदद करेगा. साथ ही ये लुक कम्फरटेबल आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.
3. फ्लोरल जंपसूट करें ट्राय
जंपसूट आजकल ट्रेंड में है. अगर आपके बाल छोटे हैं तो जंपसूट आपके लिए अच्छा औप्शन है और अगर उसमें फ्लोरल का कौम्बिनेशन है तो ये कूल के साथ-साथ ट्रेंडी औप्शन रहेगा. सिंपल लेकिन एलीगेंट लुक के लिए ये आउटफिट आपके लिए अच्छा औप्शन रहेगा.
4. साड़ी के साथ शूज का कौम्बिनेशन करें ट्राय
अगर आप किसी कारण हील्स नही पहन सकते तो सोनाली का साड़ी के साथ शूज का औप्शन आपके लिए परफेक्ट है. सिपंल प्लेन कौटन की साड़ी के साथ चेक पैटर्न वाला ब्लाउज और वाइट शूज आपके लुक को कूल के साथ-साथ ट्रेडिशनल और कम्फरटेबल दिखाने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें- हेल्दी गर्ल्स के लिए परफेक्ट है ‘मिशन मंगल’ एक्ट्रेस के ये आउटफिट