Bigg Boss 14: नेशनल टीवी पर Sonali Phogat ने दी Rubina Dilaik को गाली, खौला फैंस का खून

बीते दिनों बिग बौस 14 के वीकेंड के वार में सलमान खान के रुबीना दिलाइक को सुनाने को लेकर फैंस ने नाराजगी जाहिर की थी. इसी बीच एक बार फिर रुबीना दिलाइक के फैंस का गुस्सा देखने को मिला है. दरअसल, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नौमिनेट हुईं सोनाली फोगाट इन दिनों सारी हदें पार करती हुई नजर आ रही हैं. जहां वह अली गोनी से अपने प्यार का इजहार करती नजर आ रही हैं तो वहीं किसी न किसी बात पर उनकी लड़ाई देखने को मिल रही है. इसी बीच सोनाली फोगाट और रुबीना दिलाइक की लड़ाई हो गई. जिसका कारण सोनाली का अभिनव को गाली देना बन गया. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला…

इस बात पर हुई लड़ाई

दरअसल, सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का कहना था कि इस हफ्ते अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलाइक, राखी सावंत के पीछे-पीछे दुम हिलाकर घुमते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि वो इस समय घर की कैप्टन है. वहीं सोनाली की ये बात सुनने के बाद रुबीना और अभिनव को गुस्सा आ गया, जिसके कारण लड़ाई बढ़ती चली गई.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: इस बात से डरी काव्या, वनराज को बताई दिल की बात

सोनाली ने दी गाली

रुबीना-अभिनव से लड़ाई से भड़कीं सोनाली फोगाट ने रुबीना दिलाइक गाली देते हुए चिल्लाकर ‘हरामजादी’ कहा. वहीं सोनाली फोगाट के मुंह से रुबीना के लिए गाली सुनकर घरवाले जहां हैरान थे तो वहीं रुबीना भी गुस्से में कहा, ‘तुम्हारी एक बेटी है…क्या तुम उसको हरामी कहती हो?’ इसके बाद सभी घरवाले रुबीना के खिलाफ हो गए.

फैंस को आया गुस्सा

‘बिग बॉस 14’ के घर में रुबीना और सोनाली की इस लड़ाई और गाली देने की बात पर फैंस का गुस्सा देखने को मिला है. दरअसल, फैंस का कहना है कि हर कोई रुबीना को टारगेट कर रहा है. वहीं यूजर का कहना है कि सोनाली फोगाट लाइमलाइट में आने के लिए अपनी असली औकात दिखा रही हैं. वहीं सोशमीडिया पर फैंस का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta… के 12 साल पूरे होते ही Mohsin Khan ने खरीदा आलीशान फ्लैट, PHOTOS VIRAL

Bigg Boss 14: फैशन में रुबीना दिलाइक को भी टक्कर देती हैं सोनाली फोगाट

कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में इन दिनों प्यार और तकरार देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ रुबीना दिलाइक और राहुल वैद्य आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं. तो वहीं जैस्मीन के जाने के बाद अली गोनी, राखी सावंत संग लड़ते दिख रहे हैं. इसी बीच शो में प्यार की भी एंट्री हो गई है.

दरअसल, शो में जैस्मिन के जाने के बाद सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) को अली से प्यार हो गया है, जिसके चलते वह काफी सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं. हालांकि आज हम सोनाली फोगाट की शो लाइफ या पर्सनल लाइफ की नहीं बल्कि उनके फैशन की बात करेंगें. बिग बौस के घर में वह इन दिनों इंडियन लुक में नजर आ रही हैं, जिसे शो के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसीलिए हम सोनाली फोगाट के कुछ इंडियन लुक्स आपको दिखाएंगे, जिसे आप ट्राय कर सकती हैं.

1. अनारकली सूट में लगती हैं खूबसूरत

सोनाली फोगाट साड़ी और सूट दोनों में खूबसूरत लगती हैं. हालांकि सोनाली फोगाट का अनारकली लुक भी उनके फैंस को काफी पसंद आता है, जिसका अंदाजा इस फोटो को देखकर लगाया जा सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonali phogat (@sonaliphogat5)

ये भी पढ़ें- मां के शादी की तैयारियां शुरु करते ही साड़ी लुक में छाई राहुल वैद्य की दुल्हन Disha Parmar

2. सिंपल साड़ी में भी गिराती हैं बिजलियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonali phogat (@sonaliphogat5)

सिंपल लुक की बात करें तो सोनाली की ये आसमानी कलर की साड़ी भी बेहद खूबसूरत लगती है. वहीं उनका सिंपल लुक महिलाओं के लिए अच्छा औप्शन है.

3. बनारसी साड़ी है खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonali phogat (@sonaliphogat5)

बनारसी साड़ी इन दिनों काफी ट्रैंड में है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं ट्रैंड को फौलो करते हुए सोनाली भी शो में बनारसी साड़ी में जलवे बिखेरते हुए नजर आईं थीं.

4.  शरारा सूट है खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonali phogat (@sonaliphogat5)

अगर आप शरारा सूट की शौकीन हैं तो आपके लिए सोनाली फोगाट का ये सूट परफेक्ट औप्शन है. वाइट कलर का ये शरारा आपके लुक को सिंपल के साथ-साथ एलीगेंट दिखाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- रुबीना दिलाइक से भी ज्यादा खूबसूरत हैं उनकी बहन, हर लड़की के लिए परफेक्ट हैं उनके ये लुक्स

5. फ्लावर प्रिंट साड़ी है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonali phogat (@sonaliphogat5)

अगर आप समर के लिए साड़ी रखना चाहती हैं तो सोनाली फोगाट की ये साड़ी परफेक्ट औप्शन है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें