Sonali Phogat की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मर्डर का शक! दो लोग गिरफ्तार

बिग बॉस 14 फेम सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की हाल ही में हुई मौत की गुत्थी उलझती ही जा रही है. जहां बीते दिनों सोनाली की मौत हार्टअटैक से बताई गई थी तो वहीं नेता के भाई ने इसे मर्डर नाम दिया था. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद कई सच सामने आते दिखाई दे रहे हैं. आइए आपको बताते हैं सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या सामने आया है…

चोट के निशान आए सामने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हाल ही में सामने आई सोनाली फोगाट की रिपोर्ट में कई खुलासे हुए हैं. दरअसल, रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर कई चोटों के बारे में पता चला है. इसके अलावा शरीर पर किसी नुकीली वस्तु से जबरन कई बार वार करने का जिक्र भी किया गया है. वहीं रिपोर्ट सामने आने के बाद गोवा पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत 42 वर्षीय सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर वासी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.

भाई ने हत्या की जताई थी आशंका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बीते दिनों 23 अगस्त को हार्ट अटैक से सोनाली फोगाट के निधन होने की खबरें सामने आई थी, जिसके बाद उनके परिवार ने हत्या की आशंका जताई थी. सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने अंजुना पुलिस थाने मे दो लोगों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के फोरेंसिक विशेषज्ञों के एक पैनल ने सोनाली के शव का पोस्टमार्टम किया और उनके मर्डर को लेकर खुलासा हुआ.

सोशलमीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में सोनाली फोगाट का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि सोशलमीडिया पर ये वीडियो में कितनी सच्चाई है ये सामने नहीं आई है. हालांकि गोवा में एक मीटिंग करने के बाद होटल में 22 अगस्त को एक पार्टी का हिस्सा बनीं थी. वहीं उनकी मौत की खबर सामने आई थी. लेकिन सोनाली फोगाट के भाई ने मर्डर और रेप के भी आरोप पीए पर लगाए थे.

फोटो क्रेडिट- विरल भयानी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें