कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में इन दिनों प्यार और तकरार देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ रुबीना दिलाइक और राहुल वैद्य आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं. तो वहीं जैस्मीन के जाने के बाद अली गोनी, राखी सावंत संग लड़ते दिख रहे हैं. इसी बीच शो में प्यार की भी एंट्री हो गई है.
दरअसल, शो में जैस्मिन के जाने के बाद सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) को अली से प्यार हो गया है, जिसके चलते वह काफी सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं. हालांकि आज हम सोनाली फोगाट की शो लाइफ या पर्सनल लाइफ की नहीं बल्कि उनके फैशन की बात करेंगें. बिग बौस के घर में वह इन दिनों इंडियन लुक में नजर आ रही हैं, जिसे शो के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसीलिए हम सोनाली फोगाट के कुछ इंडियन लुक्स आपको दिखाएंगे, जिसे आप ट्राय कर सकती हैं.
1. अनारकली सूट में लगती हैं खूबसूरत
सोनाली फोगाट साड़ी और सूट दोनों में खूबसूरत लगती हैं. हालांकि सोनाली फोगाट का अनारकली लुक भी उनके फैंस को काफी पसंद आता है, जिसका अंदाजा इस फोटो को देखकर लगाया जा सकता है.
View this post on Instagram
2. सिंपल साड़ी में भी गिराती हैं बिजलियां
View this post on Instagram
सिंपल लुक की बात करें तो सोनाली की ये आसमानी कलर की साड़ी भी बेहद खूबसूरत लगती है. वहीं उनका सिंपल लुक महिलाओं के लिए अच्छा औप्शन है.
3. बनारसी साड़ी है खूबसूरत
View this post on Instagram
बनारसी साड़ी इन दिनों काफी ट्रैंड में है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं ट्रैंड को फौलो करते हुए सोनाली भी शो में बनारसी साड़ी में जलवे बिखेरते हुए नजर आईं थीं.
4. शरारा सूट है खास
View this post on Instagram
अगर आप शरारा सूट की शौकीन हैं तो आपके लिए सोनाली फोगाट का ये सूट परफेक्ट औप्शन है. वाइट कलर का ये शरारा आपके लुक को सिंपल के साथ-साथ एलीगेंट दिखाने में मदद करेगा.
5. फ्लावर प्रिंट साड़ी है परफेक्ट
View this post on Instagram
अगर आप समर के लिए साड़ी रखना चाहती हैं तो सोनाली फोगाट की ये साड़ी परफेक्ट औप्शन है.