फिल्म छडा में दिखेगी  दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा की जोड़ी

कुछ समय पहले हमने दिलजीत और सोनम की फोटो  को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक साथ देखा था और यहां तक कि एक वीडियो को भी देखा था, जिसे दिलजीत ने पोस्ट किया था, लेकिन हमें तब यह  नहीं पता था कि इसका मतलब  क्या है !
आज फिल्म छडा के नवीनतम गीत के साथ, दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा के सस्पेंस का आखिरकार पता चल ही गया ,  दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा के साथ इस फिल्म में सोनम बाजवा भी शामिल हैं ! हाल ही में जारी किये गए पोस्टर और गीत से इसका अंदाजा लगा सकते है कि यह जोड़ी कितनी हॉट लग रही है और स्क्रीन में धूम मचने के लिए तैयार है ।
गीत में हम दिलजीत को अपनी माँ से यह कहते हुए देख रहे हैं की सोनम बाजवा उसकी बहू है और गीत शुरू होता है, इसलिए सोनम बाजवा इस फिल्म में क्या भूमिका निभा रही है यह जानने के लिए हमें इंतजार  करना होगा और देखना होगा कि जब यह फिल्म रिलीज होती है, तो स्क्रीन पर क्या होता है.
दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म पंजाब 1984 में एक साथ काम किया है, केसरी के निर्देशक अनुराग सिंह के लिए सुपर सिंह और सोनम ने दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदारजी में ब्लौकबस्टर गीत वीरवार में भी अभिनय किया था, जिसमें संयोग से नीरू बाजवा भी थी.
ऐसा लगता है कि सरदारजी तिकड़ी फिर से एक फिल्म में वापस आ गई है और गर्मियों के ऋतु में बौक्स औफिस  पर एक बार फिर आग लगाने के लिए तैयार है, जैसे उन्होंने फिल्म सरदारजी रिलीज के वक्त किया था. फिल्म जगदीप सिद्धू द्वारा लिखित और निर्देशित है. अतुल भल्ला, अमित भल्ला, अनुराग सिंह, अमन गिल और पवन गिल द्वारा निर्मित, छडा  21 जून २०१९ को दुनिया भर में रिलीज होगी.
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें