फेस शेप के हिसाब से ऐसे चुनें बैस्ट ज्वैलरी

आभूषणों के बिना महिलाओं का शृंगार अधूरा माना जाता है. यही वजह है कि बदलते युग में भी ज्वैलरी का प्रयोग नए तरीकों से किया जाता है. ट्रैडिशनल पोशाक पसंद करने वाली अभिनेत्री विद्या बालन ने झुमकों के क्रेज के बारे में बताया कि उन्हें झुमके इतने पसंद हैं कि वे इन्हें खरीदने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. उन्होंने ट्रेन में बिकने वाले 5 रुपए के सस्ते झुमके भी खरीद कर पहने हैं. विद्या को पारंपरिक गहनों की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं.

सोनम कपूर अकसर अपने स्टाइल के साथ ऐक्सपैरिमैंट करती हैं और उन का यह लुक सभी को पसंद भी है. उन्हें भी गहनों का खास शौक है, गहने चाहे महंगे हों या कम दाम के, ड्रैस से मैच करते गहने पहनती हैं. वे कहती हैं कि ट्रैडिशनल ड्रैस हो या वैस्टर्न गहनों की हर पहनावे पर पहनने की जरूरत होती है. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को बहुत ही ट्रैंडी गहने पहनना पसंद है. उन्हें अधिकतर लंबे और लटकते इयररिंग्स पहने देखा जा सकता है क्योंकि उन का चेहरा लंबा है.

इस बारे में कृष्णा ज्वैलरी ऐक्सपर्ट हरि कृष्णा कहते हैं कि चेहरा व्यक्ति के व्यक्तित्व का आईना होता है. सही आभूषण सुंदरता को और बढ़ाते हैं, इसलिए भारीभरकम गहनों से अधिक ऐलिगैंट लुक वाले गहने आज के यूथ की पसंद होते हैं और यही ट्रैंड है. इसलिए जब भी कोई महिला मेरे पास आती है तो उसे मैं चेहरे के अनुरूप ही गहने खरीदने की सलाह देता हूं. यही नहीं कई बार ऐसा देखा जाता है कि गहनों का चयन चेहरे के अनुसार नहीं किए जाने पर पूरा चेहरा ही बदल जाता है, ऐसे में कैसे जाने चेहरे के अनुसार कैसी ज्वैलरी पहनी जानी चाहिए ताकि सब की नजरें आप पर ठहर जाए, आइए जाने:

ओवल फेस

ओवल फेस की सब से अच्छी बात यह है कि इस चेहरे वाली महिलाएं किसी भी लंबाई और स्टाइल के नेकलैस पहन सकती हैं. इसी तरह ओवल या टियरड्रौप डिजाइन वाले राउंड नैकलैस जोकि आप के चेहरे के आकार की नकल करते हैं, बेहतरीन विकल्प माने जाते हैं. वहीं जियोमैट्रिकल पैंडैंट के साथ शौर्ट नैकलैस मिनिमलिस्टिक लुक के लिए काफी शानदार होते हैं. लुक को परफैक्ट बनाने के लिए वाइड इयररिंग्स की मैचिंग काफी अच्छा लुक देती है.

लौंग फेस

लौंग फेस में माथे से चिन तक की लंबाई अधिक होती है, जोकि उन्हें ओवल फेस से काफी अलग बनाती है. इस तरह के चेहरों के लिए एक सरल तरकीब यह है कि चेहरे की लंबाई को कम करती हुई ज्वैलरी चुनना, जो चेहरे की चौड़ाई पर अधिक बल देती हो. चौड़े चेहरे पर इंप्रैशन देने के लिए गरदन पर ऊंचे चंकियर नेक पीस का चुनाव एक सही विकल्प है. ऐसे चेहरे के लिए फुल चोकर सैट भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इस के अलावा शैंडेलियर इयररिंग्स लुक को कंप्लीट करने के लिए सब से बैस्ट हैं. फ्लोरल डिजाइनें भी इस प्रकार के चेहरे के लिए सब से बेहतरीन होती हैं.

हार्ट शेप फेसेस

यह चेहरे अकसर शौर्टर, पौइंटेड चिन वाला होता और चेहरे का ऊपरी आधा भाग चौड़ा होता है. इस तरह के चेहरे के लिए किसी भी प्रकार की ज्वैलरी को चुनने का सब से सही तरीका है, माथे की चौड़ाई को कम करने और वाइडर जौलाइन का इंप्रैशन पैदा करने वाले नैक पीस और उसी के अनुसार इयररिंग्स. इस में लौंग, वी शेप नैकलैस चिन को हाईलाइट करते हैं, इसलिए लौंग नैकलैस के बजाय शौर्ट नैकलैस, कर्व और राउंड गरदन के चारों ओर कंप्लीट लुक देते हैं और माथे की चौड़ाई को संतुलित करने में भी मदद करते हैं. लेयर्ड नैकलैस भी एक बेहतरीन पीस है और यदि पैंडैंट के लिए उत्सुक हैं, तो एक अडजस्टेबल चेन के साथ इसे चुनें ताकि इसे गले में जितना संभव हो उतना छोटा रख सकें. इस के अलावा टियरड्रौप इयररिंग्स भी निश्चित रूप से लुक को और अधिक निखार देती हैं.

राउंड फेस

राउंड फेस ओवल फेस की तुलना में एक खास अनुपात में होता है. राउंड फोरहैड और जौलाइन चेहरे की खूबसूरती को अधिक बढ़ाती है. शार्प स्टोन ज्वैलरी का चयन लुक में कुछ शार्पनैस लाने में मदद कर सकता है. लंबे पैंडैंट और नैकलैस जो कौलरबोन के नीचे वी शेप बनाते हैं, राउंड चेहरे पर सुंदर लगते हैं.

राउंड फेस वालों को चंकियर और चोकर नैकलैस पहनने से बचना चाहिए. चेहरे के अनुसार उन्हें कंट्रास्ट के लिए चौकोर एवं आयताकार वाले नैकलैस का चुनाव करना बेहतर रहता है.

स्क्वेयर फेस

इस चेहरे वालों के माथा, गाल और जौलाइन समान चौड़ाई की होती है, माथे से ले कर चिन तक की ऊंचाई भी चेहरे की चौड़ाई के समान ही होती है. स्क्वेयर फेस के लिए स्टोंस की ज्वैलरी चुनना सुरक्षित माना जाता है. इस के लिए शार्प जिओमैट्रिक डिजाइनों से बचना सब से बेहतर होता है. टैसल जैसे आकर्षक कंपोनैंट के साथ लौंग वर्टिकल नैकलैस, स्क्वेर फेस के लिए सब से बेहतरीन विकल्प हैं. लौंग नैकलैस चुनने से चेहरा लंबा दिखता है और चेहरे की सौफ्टनैस भी झलकती है.

काफ्तान ड्रैस में बेबी बंप फ्लौंट करती दिखीं Sonam Kapoor, देखें फोटोज

बौलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. कभी ट्रोलिंग तो कभी अपने फैशन के चलते सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस सोनम ने हाल ही में अपने नए फोटोशूट (Sonam Kapoor Pregnancy Photoshoot) की झलक फैंस को दिखाई है, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लौंट करती नजर आ रही हैं. वहीं फैंस उनके इस लुक की तारीफ कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

काफ्तान पहने दिखीं सोनम कपूर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

हाल ही में सोनम कपूर ने अपने बेबी बंप को फ्लौंट करते हुए फोटोशूट करवाया था. वहीं इस फोटोशूट में वह ब्लैक कलर के नेट पैटर्न वाला काफ्तान पहने नजर आईं. एक्ट्रेस के इस लुक पर जहां फैंस प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. तो वहीं सेलेब्स उनके फैशन की तारीफ कर रहे हैं. इसी के चलते सोनम कपूर का सोशलमीडिया पर शेयर किए गए फोटोशूट की फोटोज को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं.

पति संग बिता रही हैं वक्त

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

फोटोशूट के अलावा एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने डेली लाइफ के पलों को भी फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में पति आनंद अहूजा संग फोटोज शेयर की थी, जिसमें वह फ्रिल ड्रैस पहने नजर आ रही थीं. वहीं एक्ट्रेस के पति उन पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रही थी.

प्रैग्नेंसी में शेयर कर रही हैं नए लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

फैशन क्वीन कही जाने वाली सोनम कपूर इन दिनों अपनी प्रैग्नेंसी के दिनों को एन्जौय कर रही हैं, जिसके चलते वह फैंस के साथ अपने प्रैग्नेंसी लुक शेयर कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने साउथ इंडियन लुक शेयर किया था, जिसमें वह बेहद एलीगेंट लग रही थीं. तो वहीं पैंट सूट में वह एक पार्टी में बेबी बंप फ्लौंट करती हुई दिखीं थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

बता दें, एक्ट्रेस सोनम कपूर ने बीते महीने प्रैग्नेंसी का ऐलान किया था. वहीं फैंस भी जानते हैं कि एक्ट्रेस के लिए कितनी खास है. क्योंकि वह पीसीओडी की शिकार हैं. हालांकि फैंस कपल के लिए बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ें- #aliakishaadi: भाई रणबीर की शादी में मां से लेकर बहन रिद्धिमा तक, जानें किसने बिखेरे जलवे

Sonam Kapoor के घर में हुई करोड़ों की चोरी

बौलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की पर्सनल लाइफ आए दिन सुर्खियों में रहती है. जहां बीते दिनों एक्ट्रेस की प्रैग्नेंसी ने फैंस को हैरान कर दिया था तो वहीं अब खबर है कि एक्ट्रेस और उनके पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के घर में चोरी हो गई है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….

दिल्ली वाले घर में हुई चोरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

इन दिनों मुंबई में रह रही एक्ट्रेस सोनम कपूर के दिल्ली वाले घर में चोरी हो गई है. दरअसल, खबरों की मानें तो सोनम कपूर के सास ससुर ने पुलिस कंपलेंट करवाई है. वहीं हाई प्रोफाइल केस के चलते कार्रवाई भी शुरु हो गई है. इसके अलावा बताया जा रहा है कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर में करीब 1.41 करोड़ रुपये की चोरी हुई है, जिसके कारण घर के 25 कर्मचारियों से पूछताछ भी की गई है.

घर में रहते थे सास ससुर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

दरअसल, सोनम कपूर और आनंद आहूजा के दिल्ली वाले घर में  उनके सास-ससुर और आनंद आहूजा की दादी सरला आहूजा रहती हैं. वहीं चोरी की भनक 11 फरवरी को परिवार को लगी थी, जिसके बाद ये केस फाइल किया गया. वहीं इससे पहले खबरें थीं कि सोनम कपूर के ससुर धोखा धड़ी के शिकार हुए थे. दरअसल, बताया गया था कि 27 करोड़ की धोखाधड़ी में 10 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी.

प्रैग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने बीते दिनों अपनी प्रैग्नेंसी का खुलासा किया था, जिसके बाद वह मुंबई की एक पार्टी में बेबी बंप फ्लौंट करती नजर आईं थीं. वहीं फैंस और सेलेब्स ने भी उन्हें बधाई दी थी. हालांकि वह कई बार ट्रोलिंग का शिकार भी हो चुकी हैं. लेकिन वह ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए नजर आती हैं.

बता दें, साल 2018 में सोनम कपूर ने शादी की थी, जिसके बाद उन्होंने कई बार अपनी बीमारी पीसीओस होने की बात भी फैंस के साथ शेयर की थी. वहीं अब साल 2022 में एक्ट्रेस ने अपनी प्रैग्नेंसी की खबर से फैंस को खुश कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Kapil Sharma को बेटी अनायरा ने किया Birthday विश, देखें Cute वीडियो

न्यू लुक में बेबी बंप फ्लौंट करती दिखीं Sonam Kapoor, Photos Viral

बौलीवुड की फैशनिस्टा कही जाने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने हाल ही में अपनी प्रैग्नेंसी की खबर फैंस को दी है, जिसके बाद से वह सुर्खियों में हैं. इसी बीच एक कार्यक्रम में सोनम कपूर बेबी बंप फ्लौंट करती हुई नजर आईं हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सोनम कपूर का लुक हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

दरअसल, हाल ही में पति आनंद अहूजा के साथ सोनम कपूर अपने नए स्टोर को मुंबई में ओपन करने पहुंची थी. वहीं इस दौरान वह अपना बेबी बंप फ्लौंट करती नजर आईं. लुक की बात करें तो नेवी ब्लू सूट के साथ व्हाइट फिटेड टॉप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं इस लुक में उनका बेबी बंप क्यूट लग रहा था. हालांकि फैंस सोनम कपूर की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

ये भी पढे़ं- 21 सालों में बदला ‘मोहब्बतें’ की ‘किरण’ का अंदाज, देखें फोटोज

प्रैग्नेंसी की खबर शेयर करते हुए था ये लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

इसके अलावा सोनम कपूर के सोशलमीडिया पर ऐलान किया था कि वह मां बनने वाली हैं, जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर के आउटफिट को कैरी किया था, जिसमें सोनम कपूर का बेबी बंप साफ नजर आ रहा था. वहीं इस खबर के वायरल होते ही सोनम कपूर को फैंस बधाइयां देते हुए नजर आ रहे थे.

फैशन के लिए जानी जाती हैं सोनम कपूर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

बौलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने फैशन सेंस के लिए सोशलमीडिया पर वायरल रहती हैं. इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में सोनम कपूर बेहद खूबसरत लगती हैं. वहीं एक्ट्रेस का लुक कई फैशन शोज में भी देखने को मिला है. हालांकि देखना होगा कि सोनम कपूर का प्रैग्नेंसी कलेक्शन (S) कैसा होने वाला है.

ये भी पढ़ें- ‘विंक गर्ल’ Priya Prakash का हुआ ट्रांसफौर्मेशन, चौंके फैंस

बता दें, एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी पर्सनल लाइफ के चलते कई बार ट्रोल हुई हैं. हालांकि वह ट्रोलर्स को करारा जवाब देती हुई भी नजर आई हैं.

शादी के 2 दिन बाद Rhea Kapoor ने दिखाई ब्राइडल लुक की झलक, Celebs ने दिए ये रिएक्शन

बौलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) की दूसरी बेटी रिया कपूर (Rhea Kapoor) की शादी हो गई है. हालांकि उनकी शादी की फोटोज अभी तक मीडिया से दूर थीं. लेकिन अब खुद रिया कपूर ने सोशलमीडिया पर अपनी शादी के लुक और सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं कपूर वेडिंग की झलक…

शादी की फोटोज हुई वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

14 अगस्त को बौयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधने के 2 दिन बाद अब रिया कपूर  (Rhea Kapoor) ने अपने ब्राइडल लुक की झलक फैंस को दिखा दी है. वहीं इन फोटोज को शेयर करते हुए रिया कपूर एक प्यारा सा मैसेज भी शेयर किया है. रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने लिखा, ’12 साल बाद, मुझे नर्वस या इमोशनल नहीं होना चाहिए था क्योंकि तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त और एक बेहतरीन इंसान हो. लेकिन मैं रोई और अंदर तक हिल गई. इतना की मेरे पेट में दर्द होने लगा. क्योंकि मुझे नहीं पता था कि ये एक्सपीरियंस कैसा होगा. मैं हमेशा वह लड़की रहूंगी जिसे मेरे माता-पिता के सोने से पहले रात 11 बजे से पहले अपने जुहू घर पर पहुंचना होना था. अब तक मुझे नहीं पता था कि मैं कितनी भाग्यशाली हूं. आज कितना टूटा हुई महसूस कर रही हूं. मुझे उम्मीद है कि हम अपने परिवार को इतना करीब बना देंगे कि हमारे पास बहुत सारा प्यार होगा.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

ये भी पढ़ें- बहू किंजल के लिए खड़ी होगी अनुपमा तो काव्या कहेगी ये बात

सेलेब्स ने दी बधाई

rhea

रिया कपूर (Rhea Kapoor) के पोस्ट शेयर करते ही जहां फैंस ने उन्हें बधाई दी तो वहीं स्टार्स भी उनके इस पोस्ट पर कमेंट करते नजर आए. वहीं एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने हार्ट की इमोजी शेयर करते हुए रिया कपूर (Rhea Kapoor) को ढेर सारा प्यार दिया है. तो वहीं रिया कपूर (Rhea Kapoor) की बेस्ट फ्रेंड मसाबा गुप्ता ने उनकी शादी के सेलिब्रेशन की अनदेखी फोटोज शेयर करते हुए फैंस को हैरान कर दिया है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट-सई के साथ चव्हाण हाइस पहुंचेगा सम्राट, पाखी को लगेगा झटका

बहन Rhea Kapoor की शादी में छाया सोनम कपूर का लुक, फैंस पूछ रहे हैं कई सवाल

कोरोनाकाल में कई सेलेब्स ने शादी करने का फैसला लिया. वहीं इस लिस्ट में अब बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की छोटी बेटी Rhea Kapoor का नाम भी शामिल हो गया है. इसी बीच बहन Rhea Kapoor की शादी में एक्ट्रेस सोनम कपूर का लुक सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं Sonam Kapoor के लुक्स की झलक…

सोनम का छाया लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हाल ही Rhea Kapoor  ने अपने बॉयफ्रेंड औऱ डायरेक्टर करण बूलानी से शादी कर ली है, जिसमें कोरोना के चलते कुछ चुनिंदा लोगों ही शामिल हुए. हालांकि इस दौरान बौलीवुड एक्ट्रेस सोनम का शानदार लुक फैंस के बीच छा गया. बहन रिया की शादी में माथे पर टीका और बालों में गजरा लगाए रौयल अनारकली लुक में सोनम कपूर का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था. वहीं पति आनंद भी उनके लुक से मैचिंग अंदाज में नजार आए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT: बहन शिल्पा को फैशन के मामले में कड़ी टक्कर देती हैं Shamita Shetty

प्रैग्नेंसी पर कर रहे हैं सवाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बीते दिनों प्रैग्नेंसी की खबर पर सुर्खियों में आईं सोनम कपूर का ये लुक देखने के बाद फैंस उनसे एक बार फिर प्रैग्नेंसी पर सवाल करते नजर आ रहे हैं. क्योंकि बीते दिनों भी सोनम कपूर का अलग लुक फैंस को सोचने पर मजबूर कर रही है कि आखिर माजरा क्या है.

कपूर गर्ल्स का छाया अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सोनम कपूर के अलावा Rhea Kapoor की शादी में अंशुला कपूर, खुशी कपूर, और शनाया कपूर भी नजर आईं. इस दौरान उनका अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा था. इंडियन लुक्स में कपूर खानदान की हसीनाएं फैंस का दिल जीत रही थीं. हर किसी का लुक एक से बढ़कर था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT: फैशन के मामले में किसी से कम नही हैं भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह, देखें फोटोज

वीडियो एंड फोटो क्रेडिट- Viral Bhayani

तीज पर ट्राय करें सोनम कपूर का ये रौयल लुक

बौलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अक्सर अपने फैशन से जहां सभी को हैरान करती हैं वहीं अपने फैंस को इंस्पायर भी करती हैं. हाल ही में फैशन और वेडिंग मैगजीन के एक फोटोशूट में सोनम के ब्राइडल लुक ने उनके फैंस को खुश कर दिया है. आज हम आपको उनके ब्राइडल लुक के लिए फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप हरियाली तीज के लिए ट्राय कर सकती हैं. सोनम का ये रौयल लुक तीज पर आपके लुक में चार चांद लगा देगा.

1. हरियाली तीज के लिए सोनम का ये लुक है बेस्ट

सोनम गोल्डन और सिल्वर रंग के कौम्बिनेशन वाले लंहगे में दिखीं, जिसके साथ नौट वाला ब्लौउज तो सोनम के इस लुक में चार चांद लग रहा है. अगर आपको भी सोनम का ये लुक पसंद आया है तो आप भी तीज में ये लुक ट्राय कर सकती हैं. साथ ही सोनम की तरह आप भी अपने जुड़े में लाल रंग के गुलाब लगाकर अपने लुक को रौयल लुक दे सकती हैं.

2. सौनम की तरह ज्वैलरी को दें खास लुक

किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ ज्वैलरी की महत्व होता है. अगर आप भी तीज के लिए साड़ी या लहंगा पहनने का सोच रही हैं तो लहंगे साथ पर्ल की ज्वैलरी ट्राय करें या फिर आप कुंदन की ज्वैलरी ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक को रौयल लुक देगा.

3. तीज के लिए साड़ी लुक भी है बेस्ट

सोनम ने इस फोटोशूट के लिए ना सिर्फ लंहगे बल्कि साड़ी को भी पहनी. अगर आप भी तीज के लिए साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो सोनम का ये साड़ी लुक बेस्ट है. तीज में अक्सर लोग ग्रीन कलर ज्यादा पहनना पसंद करते हैं. पर कुछ नया करने के लिए आप सोनम की तरह क्रीम साड़ी पहन सकती हैं. साथ ही अगर आप साड़ी को ग्रीन लुक देना चाहती हैं तो ग्रीन कलर की ज्वैलरी के साथ मैच कर सकते हैं.

क्या मां बनने वाली हैं सोनम कपूर? वीडियो देख फैंस ने पूछा सवाल

बौलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. जहां लोग उनके फैशन के दीवाने हैं तो वहीं कई लोग उन्हें ट्रोल करने के नए-नए तरीके ढूंढते हैं. इसी बीच भारत लौटीं सोनम कपूर एक बार फिर कौंट्रवर्सी का शिकार हो गई हैं. दरअसल, हाल ही में इंग्लैंड से लौंटी सोनम को देखते ही फैंस कयास लगाने लग गए हैं कि क्या वह प्रैग्नेंट हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

मुंबई लौटीं सोनम कपूर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कोरोना के चलते लंबे वक्त से इंग्लैंड के नॉटिंग हिल स्थित घर में रह रहीं सोनम कपूर हाल ही में अपनी फैमिली के पास पहुंचीं. जहां एयरपोर्ट पर पिता अनिल कपूर उन्हें लेने आए तो वह इमोशनल होती हुईं नजर आईं. इस दौरान वह एयरपोर्ट पर पति के बिना नजर आईं. दरअसल, काफी समय से अपनी फैमिली से दूर थीं, जिसके कारण वह फैमिली क काफी मिस कर रही थीं और इसी कारण वह इंडिया लौटी हैं.

ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड से बात कर रहा था समर तो वनराज को ऐसे आया गुस्सा, देखें Funny वीडियो

फैंस लगा रहे कयास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor)

वहीं एयरपोर्ट से वायरल हुई वीडियो देखकर फैंस ने कयास लगाना शुरु कर दिया है कि कहीं सोनम कपूर प्रैग्नेंट लगा रहे हैं. हालांकि सोनम बीते कई महीनों से अपनी अगली फिल्म ब्लाइंड की शूटिंग करती नजर आईं थीं. बता दें, सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी, जिसके बाद वह फिल्मी दुनिया की काफी कम फिल्मों में नजर आईं थीं. वहीं इस कोरोना काल में उन्होंने अपनी पीसीओडी से जुड़ी बीमारी का भी खुलासा किया था, जिसे सुनकर फैंस चौंक गए थे.

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से सोनम कपूर नेपोटिज्म को लेकर ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं. वहीं कई बार वह सोशलमीडिया से ब्रेक भी ले चुकी हैं. हालांकि उन्होंने इस बारे में फैंस के सामने अपनी बात भी रखी थी.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘मिमी’ में सरोगेटेड मदर के रोल में नजर आएंगी कृति सैनन, ट्रेलर हुआ वायरल

Fashion Tips: हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है सोनम कपूर का ये साड़ी लुक्स

बौलीवुड एक्ट्रेसेस में फैशन क्वीन का नाम लिया जाए तो सोनम कपूर का नाम फेमस है. नए-नए फैशन को आजमाने वाली सोनम अक्सर सोशल मीडिया पर अपने लुक की फोटोज शेयर करती हैं. सोनम कपूर जितना वेस्टर्न फैशन अपनाती हैं उतना ही इंडियन फैशन ट्राय करना पसंद करती हैं. आज हम सोनम के सिंपल साड़ियों के साथ ट्रेंडी ब्लाउज फैशन के बारे में बताएंगे. सोनम के ये ब्लाउज ट्रेंडी के साथ-साथ फैशनेबल हैं. तो आइए आपको बताते हैं सोनम के ट्रेंडी इंडियन लुक के बारे में…

1. प्रिंटेड साड़ी के साथ परफेक्ट है ये ब्लाउज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor)

अगर आप किसी सिंपल कौटन प्रिंटेड साडी के साथ के साथ नया ब्लाउज पैटर्न आपके लिए परफेक्ट रहेगा. सिंपल बौटम नेक के साथ फ्लफी बाजू वाला ब्लाउज आपके लुक को ट्रेंडी के साथ फेशनेबल बनाने में मदद करेगा. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो आप पर्ल की ज्वैलरी का कौम्बिनेशन परफेक्ट रहेगा. ये आपके लुक को कम्पलीट करेगा.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल 2019: शिल्पा शेट्टी की ये साड़ियां करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor)

2. चेन पैटर्न वाला ब्लाउज करें ट्राय

अगर आप नये पैटर्न के ब्लाउज के शौैकीन हैं तो ये पैटर्न आपके लिए अच्छा औप्शन है. चेन वाले नेक डिजाइन के साथ फुल बाजू वाला ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट रहेगा. वहीं इस सिंपल साड़ी के साथ ज्वैलरी की बात करें तो जंक ज्वैलरी आपके लिए परफेक्ट रहेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor)

3. कौटन साड़ी के साथ ट्राय करें ये लुक

अगर आप साड़ी के साथ कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो ब्राउन कौटन साड़ी के साथ श्रग ट्राय करें. वहीं ज्वैलरी की बात करें ब्लाउन साड़ी के साथ गोल्डन का कौम्बिनेशन आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- 45 की उम्र में भी फैशन के मामले में पीछे नही हैं उर्मिला मातोंडकर

4. पार्टी के लिए परफेक्ट है सोनम की ये साड़ी

सोनम ने इस फोटोशूट के लिए ना सिर्फ लंहगे बल्कि साड़ी को भी पहनी. अगर आप भी फेस्टिवल में साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो सोनम का ये साड़ी लुक बेस्ट है. अक्सर लोग ग्रीन कलर ज्यादा पहनना पसंद करते हैं. पर कुछ नया करने के लिए आप सोनम की तरह क्रीम साड़ी पहन सकती हैं. साथ ही अगर आप साड़ी को ग्रीन लुक देना चाहती हैं तो ग्रीन कलर की ज्वैलरी के साथ मैच कर सकते हैं.

5. फ्लावर प्रिंटेड साड़ी करें ट्राय

अगर आप भी फ्लावर प्रिंटेड पैटर्न के शौकीन हैं तो फ्लावर प्रिटेंड ग्रीन साड़ी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल प्रिंटेड साड़ी के साथ रफ्फल पैटर्न वाले बाजू वाला ब्लाउज आपकी साड़ी को फैशनेबल लुक देगा. साथ ही जंक ज्वैलरी आपकी साड़ी के परफेक्ट लुक देने में मदद करेगा.

जानें किस बीमारी से गुजर रहीं हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर

सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए अक्सर ट्रोल होने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने हाल ही में
वीडियो के जरिए इंस्टाग्राम पर स्टोरीटाइम विद सोनम’ की पहली कड़ी में उन्होंने अपने दर्द को दुनिया के सामने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वो पीसीओस जैसी बीमारी से ग्रस्त हैं .सोनम कपूर ने अपना अनुभव शेयर करते हुए महिलाओं को इस बीमारी से बचने के टिप्स दिए हैं.

एक बहुत ही गंभीर स्थिति है

उन्होंने वीडियो को पोस्ट कर लिखा: “हाय गाइज, कुछ निजी बताने जा रही हूं. मैं पीसीओस जैसी बीमारी से कई वक्त से गुजर रही हूं. पीसीओएस या पीसीओडी एक सामान्य बीमारी है, जिसे कई महिलाएं पीड़ित होती हैं. यह भी एक बहुत ही गंभीर स्थिति है, क्योंकि सभी के मामले, लक्षण और संघर्ष अलग हैं.

 

View this post on Instagram

 

Hi guys, going to share something personal here. I’ve been struggling with PCOS (Polycystic Ovary Syndrome) for quite some time now. PCOS, or PCOD, is a very common condition that a lot of women live with. It’s also an extremely confusing condition since everyone’s cases, symptoms and struggles are different. I’ve finally figured out what helps me after years of trying several diets, workouts and routines, and I want to share my tips for managing PCOS with you! Having said that, PCOS manifests in different ways, and I urge you to visit a doctor before you self-medicate or self-prescribe. Do you have any other PCOS hacks and tips? Let me know what helps you in the comments! #PCOS#PCOD#StoryTimeWithSonam #LivingWithPCOS

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

पीसीओएस अलग-अलग तरीकों से होता है

मैंने फाइनली ये जान लिया है कि डाइट, वर्कआउट और अच्छे दिनचर्या से मुझे मदद मिलती है. मैं आपके साथ पीसीओएस को मैनेज के लिए अपने सुझाव शेयर करना चाहती हूं कि पीसीओएस अलग-अलग तरीकों से होता है और मैं आपसे खुद के डॉक्टर बनने या खुद ही कुछ उपाय करने से पहले किसी डॉक्टर से मिलने का आग्रह करती हूं.”

ये भी पढ़ें- खाली पेट एक कप गर्म चाय की चुस्की स्वास्थ्य के लिए कितनी है घातक जानें

14 या 15 साल से पीड़ित हूं

उन्होंने अपनी वीडियो में बताया- मैं कई सालों से इससे पीड़ित हूं, जब मैं 14 या 15 की थी और इसकी वजह से मेरे अस्तित्व का प्रतिबंध रहा है. मैं अपनी मदद के लिए कई डॉक्टरों और आहार विशेषज्ञों के पास गई और अभी, मैं एक अच्छी जगह पर हूं. मुझे लगा कि मैं अपनी सीख आप लोगों के साथ शेयर करूं.

एक्सरसाइज करें और चीनी का सेवन ना करें

इसके अलावा पीसीओएस (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम) या पीसीओडी ने निपटने के लिए उन्होंने कुछ टिप्स भी दिए. उन्होंने एक्सरसाइज, योगा इसके साथ ही उन्होंने चीनी का बेहद घातक बताया है, उन्होंने बताया कि कैसे चीनी का सेवन छोड़ने के बाद कैसे उन्होंने अपने अंदर बदलाव पाया है.

आखिर क्या है PCOS / PCOD

पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) और पॉली सिस्टिक ओवरी डिसऑर्डर (PCOD) एक ऐसी मेडिकल कंडिशन है, जो आमतौर पर रिप्रोडक्टिव उम्र की महिलाओं में हॉर्मोनल असंतुलन के कारण पाई जाती है. इसमें महिला के शरीर में मेल हॉरमोन का लेवल बढ़ जाता है और ओवरीज़ पर एक से ज़्यादा सिस्ट हो जाते हैं. पीसीओएस का इलाज संभव है, लेकिन यदि काफी समय तक इसका इलाज न किया जाए तो गंभीर रूप ले सकती है.

ये भी पढ़ें- कैल्शियम की कमी से न्यू मौम्स में बैकपैन की समस्या

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें