बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बद से फिल्म इंडस्ट्री के स्टार किड्स ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. सुशांत के सुसाइड के पीछे की वजह ढूंढने के लिए जहां पुलिस कईं लोगों से पूछताछ कर रही है तो वहीं कुछ लोग फिल्म इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म और ‘प्रोफेशनल राइवलरी’ को उनके सुसाइड के लिए जिम्मेदार मान रहे हैं, जिसके चलते वह स्टार्स को ट्रोल करने में लगे हुए हैं.
वहीं ट्रोलर्स से परेशान होकर सोनाक्षी सिन्हा और आयुष शर्मा जैसे सितारों ने अपने ट्विटर अकाउंट को डिलीट कर दिया था. वहीं कुछ स्टार्स ट्रोलर्स पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का कमेंट सेक्शन को हटा दिया था और अब फादर्स डे के मौके पर ट्विटर पर वह ट्रोलर्स के कमेंट्स के खिलाफ नाराजगी जताती नजर आ रही हैं.
फादर्स डे के मौके पर फूटा सोनम का गुस्सा
Bullying, misguided vengeance, and the need to further your own agenda not caring about the collateral damage. This is all your karma. May god and the universe forgive you. pic.twitter.com/SJpZPUWqCY
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) June 21, 2020
ट्रोलर्स से परेशान सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने फादर्स डे के मौके पर ट्विटर पर हेटर्स को करारा जवाब देते हुए कहा है, ‘आज फादर्स डे के मौके पर मैं ये बात कहना चाहती हूं कि हां, मैं अपने पापा की बेटी हूं. हां मैं यहां उनकी वजह से हूं… हां मैं खास हूं… ये कोई अपमान की बात नहीं है. मेरे पिता ने मुझे ये सबकुछ देने के लिए बहुत मेहनत की है. ये मेरा कर्म है कि मैं कहां पैदा हुई, किसके घर पैदा हुई और मैं बहुत गर्वित हूं. उनकी बेटी होकर.’ इतना ही नहीं, सोनम कपूर ने बैक टू बैक कई सारे ट्वीट्स कर हेटर्स को करारा जवाब दिया है. इसी के साथ सोनम ने कुछ स्क्रीन शौट्स भी शेयर किए है.
This is some of comments coming my way. All the media and all the people who’ve encouraged this sort of behaviour and instigated it. This is on you. People talking about how one should have been kind to someone are doing worse to others. pic.twitter.com/6rH4LSBOxp
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) June 21, 2020
ये भी पढ़ें- खुलासा: आखिरी दिनों में सुशांत को था अंकिता से ब्रेकअप करने का अफसोस
सोनाक्षी भी दे चुकी हैं जवाब
We Want CBI Enquiry For #SushantSingRajput Case #CBIEnquiryForSushant pic.twitter.com/hjh5ClRgVA
— sonakshisinha (@sonakshinakli) June 21, 2020
बीते दिनों सोनम कपूर से पहले सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने भी ट्रोलर्स को ट्विटर पर करारा जवाब दिया था. लेकिन इसके बावजूद उनके खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिला था, जिसके बाद सोनाक्षी ने ट्विटर एकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था.
A request to all my fans to stand with sushant’s fans n not to go by the language n the curses used but to go with the emotion behind it. Pls support n stand by his family n fans as the loss of a loved one is extremely painful.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 20, 2020
बता दें, हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) में अपने फैंस से गुजारिश की थी कि वह सुशांत के फैंस और फैमिली का साथ दें ना कि उनके लिए लड़े, जिसके बाद फैंस उनके इस कदम की तारीफें कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- परवीन बॉबी से सुशांत सिंह राजपूत की तुलना पर भड़की कंगना रनौत, किए कई खुलासे