Fashion Tips: हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है सोनम कपूर का ये साड़ी लुक्स

बौलीवुड एक्ट्रेसेस में फैशन क्वीन का नाम लिया जाए तो सोनम कपूर का नाम फेमस है. नए-नए फैशन को आजमाने वाली सोनम अक्सर सोशल मीडिया पर अपने लुक की फोटोज शेयर करती हैं. सोनम कपूर जितना वेस्टर्न फैशन अपनाती हैं उतना ही इंडियन फैशन ट्राय करना पसंद करती हैं. आज हम सोनम के सिंपल साड़ियों के साथ ट्रेंडी ब्लाउज फैशन के बारे में बताएंगे. सोनम के ये ब्लाउज ट्रेंडी के साथ-साथ फैशनेबल हैं. तो आइए आपको बताते हैं सोनम के ट्रेंडी इंडियन लुक के बारे में…

1. प्रिंटेड साड़ी के साथ परफेक्ट है ये ब्लाउज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor)

अगर आप किसी सिंपल कौटन प्रिंटेड साडी के साथ के साथ नया ब्लाउज पैटर्न आपके लिए परफेक्ट रहेगा. सिंपल बौटम नेक के साथ फ्लफी बाजू वाला ब्लाउज आपके लुक को ट्रेंडी के साथ फेशनेबल बनाने में मदद करेगा. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो आप पर्ल की ज्वैलरी का कौम्बिनेशन परफेक्ट रहेगा. ये आपके लुक को कम्पलीट करेगा.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल 2019: शिल्पा शेट्टी की ये साड़ियां करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor)

2. चेन पैटर्न वाला ब्लाउज करें ट्राय

अगर आप नये पैटर्न के ब्लाउज के शौैकीन हैं तो ये पैटर्न आपके लिए अच्छा औप्शन है. चेन वाले नेक डिजाइन के साथ फुल बाजू वाला ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट रहेगा. वहीं इस सिंपल साड़ी के साथ ज्वैलरी की बात करें तो जंक ज्वैलरी आपके लिए परफेक्ट रहेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor)

3. कौटन साड़ी के साथ ट्राय करें ये लुक

अगर आप साड़ी के साथ कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो ब्राउन कौटन साड़ी के साथ श्रग ट्राय करें. वहीं ज्वैलरी की बात करें ब्लाउन साड़ी के साथ गोल्डन का कौम्बिनेशन आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- 45 की उम्र में भी फैशन के मामले में पीछे नही हैं उर्मिला मातोंडकर

4. पार्टी के लिए परफेक्ट है सोनम की ये साड़ी

सोनम ने इस फोटोशूट के लिए ना सिर्फ लंहगे बल्कि साड़ी को भी पहनी. अगर आप भी फेस्टिवल में साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो सोनम का ये साड़ी लुक बेस्ट है. अक्सर लोग ग्रीन कलर ज्यादा पहनना पसंद करते हैं. पर कुछ नया करने के लिए आप सोनम की तरह क्रीम साड़ी पहन सकती हैं. साथ ही अगर आप साड़ी को ग्रीन लुक देना चाहती हैं तो ग्रीन कलर की ज्वैलरी के साथ मैच कर सकते हैं.

5. फ्लावर प्रिंटेड साड़ी करें ट्राय

अगर आप भी फ्लावर प्रिंटेड पैटर्न के शौकीन हैं तो फ्लावर प्रिटेंड ग्रीन साड़ी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल प्रिंटेड साड़ी के साथ रफ्फल पैटर्न वाले बाजू वाला ब्लाउज आपकी साड़ी को फैशनेबल लुक देगा. साथ ही जंक ज्वैलरी आपकी साड़ी के परफेक्ट लुक देने में मदद करेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें