बौलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोरा के रिलेशनशिप की खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. जिसे नजर अंदाज करके मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ में अर्जुन कपूर की फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर की बहन और एक्ट्रेस सोनम कपूर के बर्थडे में मलाइका सज धज कर पार्टी का हिस्सा बनती दिखीं. आइए आपको दिखाते हैं उनके लुक की कुछ खास फोटोज…
सोनम कपूर की बर्थडे पार्टी में साड़ी में दिखीं मलाइका
एक्ट्रेस सोनम कपूर ने 9 जून को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए अपने घर पर जबरदस्त बर्थडे पार्टी रखी, जिसमें बौलीवुड के कईं सेलेब्स हिस्सा बनते नजर आए. वहीं मलाइका भी पार्टी में इंडियन लुक को प्रमोट करते हुए साड़ी में नजर आईं.
फैंस ने भी मलाइका के लुक पर उठाया सवाल
मलाइका के साड़ी लुक को देखते हुए सोशल मीडिया पर फैंस ने सवाल करना शुरू कर दिया कि बर्थडे पार्टी में इतना साड़ी में सज-धज कर जाना का क्या मतलब है. क्या वह अर्जुन की फैमिली को इम्प्रेस करने पार्टी में पहुंची थीं.
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ पोज देती नजर आईं मलाइका
फिल्मों से दूर चल रहीं एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और मलाइका अरोड़ा पार्टी में शामिल हुईं. जिसमें करिश्मा इस दौरान कैजुअल लुक में दिखीं जबकि मलाइका ने रेड एंड गोल्डन फ्लोवर प्रिंट वाली सफेद सैटिन साड़ी पहने हुए नजर आईं. वहीं करिश्मा और मलाइका फोटोज के लिए लुक देते हुए दिखीं.
ये भी पढ़ें- क्या सच में सलमान नें ‘भारत’ के डायरेक्टर को घर से निकाला…? जानिए क्या है सच्चाई.
लोगों ने दीपिका के लुक से की मलाइका की तुलना
पार्टी में मलाइका फ्लोरल वाइट साड़ी में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने गले में हैवी नेकलेस और मांग टीका लगाया हुआ था. इस लुक को मलाइका ने लाइट मेकअप और रेड लिपस्टिक से पूरा किया था. लेकिन फैंस ने उनके लुक की तुलना दीपिका से कर दी.
मलाइका के अलावा भी कईं सेलेब्स आए नजर
एक्ट्रेस सोनम कपूर के बर्थडे पार्टी में परिवार के सदस्यों के अलावा बौलीवुड के कई सेलिब्रिटीज नजर आए, जिनमें मलाइका अरोड़ा, अनन्या पांडे, वरुण धवन, शनाया कपूर, करण जौहर जैसे कईं सेलेब्स नजर आए.
बता दें, मलाइका इन दिनों अर्जुन कपूर से अपने रिश्ते को लेकर ट्रोल हो रहीं हैं. वहीं अब उनका ये साड़ी फैशन कहीं दोबारा ट्रोलिंग का कारण न बन जाए.
ये भी पढ़ें- कई बार जब औडिशन के दौरान रिजेक्शन का सामना करना पडा – रुचा