म्यूजिक इवेंट के दौरान सोनू निगम और उनके भाई पर हमला, ऐसी है सिंगर की हालत

चेंबूर में एक लाइव म्यूजिक इवेंट के दौरान ये हादसा हुआ, जहां सोनू निगम के साथ कुछ लोगों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि सोमवार को चेम्बूर फेस्टिवल का आखरी दिन था, जिसमें सोनू निगम को बुलाया गया था. जिस वक्त सोनू निगम परफॉर्म कर वापस जा रहे थे, उसी दौरान कुछ लोग सेल्फी लेने लगे और धक्का- मुक्की होने लगी. तभी सोनू निगम की टीम का एक आदमी नीचे गिर गया, उसे अस्पताल लाया गया.

सोनू निगम से मारपीट का मामला सामने आ रहा है. एक लाइव शो के दौरान सिंगर के साथ कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की की. जिसमें उनके उस्ताद के बेटे रब्बानी खान को चोट आई है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें बाद में घर भेज दिया गया है. वहीं मामले को लेकर सोनू निगम ने चेंबूर थाने पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और धक्का-मुक्की करने वालों की पहचान कराई जा रही है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Barta NE (@barta_ne)

एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि मिली जानकारी के मुताबिक हमला जानबूझकर नहीं किया गया था. उन्होंने कहा, “सोनू निगम के साथ बातचीत के अनुसार, घटना जानबूझकर नहीं लगती थी, यह एक शख्स ने की थी. इसके बाद वॉलंटियर्स ने सिचुएशन को कंट्रोल किया. एफआईआर में सिर्फ एक नाम है यह सिर्फ एक मामला है जहां गायक को आरोपी ने फोटो खिंचवाने के इरादे से पकड़ा था.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Born confused🤔 (@x.bornconfused.x)

कॉन्सर्ट आयोजक ने सोनू निगम और टीम से मांगी माफी

चेंबूर में इवेंट के दौरान सोनू निगम और उनकी टीम से बदसलूकी के मामले में कॉन्सर्ट के आयोजक की तरफ से भी अब  ट्वीट किया गया है. ट्वीट में लिखा गया है, “सोनू निगम स्वस्थ हैं. ऑर्गेनाइजेशन की टीम की ओर से हमने ऑफिशियली सोनू सर और उनकी टीम से अप्रिय घटना के लिए माफी मांगी है. प्लीज किसी भी बेसलेस अफवाहों और मामले का राजनीतिकरण करने की कोशिश करने वालों पर विश्वास न करें.”

बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर हैं सोनू निगम

बताते चलें कि कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की ‘शहजादा’ का टाइटल सॉन्ग रिलीज किया गया था जिसे सोनू निगम ने गाया था. इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. लंबे समय बाद सोनू की आवाज किसी बॉलीवुड सॉन्ग में सुनाई पड़ रही ह. सोनू निगम ने कई सिंगिंग रियलिटी शोज भी होस्ट किए हैं. सोनू को उनकी शानदार सिंगिंग के लिए कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें