घर जा रहे मजदूरों से मिलने आए सोनू सूद को रेलवे पुलिस ने रोका, जानें क्या है वजह

सोनू सूद जो कि पूरे भारत से अपने नेक कामों के लिए वाह वाही बटोर चुके हैं को बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मजदूरों से मिलने से रोका गया तथा वापस जाने को बोला गया. आपको बता दें कि सोनू सूद अब तक कई हजार मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने में सफल हो चुके हैं. महाराष्ट्र सरकार उनकी पीठ थप थपाने की बजाए उनको यह नेक काम करने से रोकती नज़र आ रही है जो कि सही नही है. आखिर क्या है पूरा मामला, आईए गहराई से जानते हैं.

सोनू सूद को प्लेटफाॅर्म पर जाने से रोका

यह खबर आग की तरह फैल रही क्है कि सोमवार को रात में जब कुछ मजदूर बांद्रा से यू.पी. जाने के लिए ट्रेन में बैठे थे तो सोनू सूद उनसे मिलने के लिए बांद्रा रेलवे स्टेशन पर आए परंतु रेलवे पुलिस ने उनको स्टेशन के अंदर प्लेटफाॅर्म तक जाने से रोका व वापस जाने को बोला. हालांकि ऐसा कुछ समय के लिए ही हुआ व बाद में उनको मजदूरों से मिलने दिया. अतः यह खबर झूठ है कि अभिनेता सोनू सूद मजदूरों से बिना मिले ही वापस अपने घर चले गए.

ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे की कजिन अलाना की बिकिनी फोटो पर महिला यूजर ने कही गैंग रेप की बात, दिया ये जवाब

परंतु सोशल मीडिया के माध्यम से सोनू सूद ने यह स्पष्ट किया है कि उपर लिखित खबर पूरी तरह से झूठ है. सोनू सूद को मजदूरों से मिलने से नही रोका गया था. वह प्रवासी मजदूरों जिन्हें वे मुंबई से यू.पी भेज रहे थे से मिलने दिया गया था. यहां तक कि मुंबई पुलिस ने भी इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि सोनू सूद को हमने नहीं बल्कि रेलवे पुलिस फोर्स ने रोका था तथा बाद में उन्हे जाने भी दिया गया था.

ऐसी किसी भी खबर की बिना पुष्टि किए उसे आग की तरह नहीं फैलाना चाहिए. झूठी खबरों से बचिए तथा दूसरों को भी बचाइए. हमें कोशिश करनी चाहिए की इस संकट की घडी में जितना हो सके अफवाहों से बचें व एक दूसरे की अधिक से अधिक मदद करें.

महाराष्ट्र सरकार ने की सोनू सूद की सराहना

महाराष्ट्र के सी.एम उद्धव ठाकरे ने सोनू सूद की इस प्रशंसनीय काम के लिए पीठ थप थपाई है. उन्होने कहा है कि इस मुश्किल घडी में सभी को सोनू सूद की तरह एक दूसरे के साथ खडे होकर उनकी मदद करनी चाहिए तथा सरकार के साथ मिलकर इस मुसीबत भरी घडी से निकलने की कोशिश करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- बेटी समीषा की झलक दिखाते हुए शिल्पा शेट्टी ने मनाया 45वां बर्थडे, Photo Viral

प्रवासी मजदूरों के ‘मसीहा’ बनने के बाद सोनू सूद को मिला बड़ा ऑफर, पेप्सी के लिए करेंगे कैंपेन

कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच मुंबई में फंसे मजदूरों की मदद करके उनको घर तक पहुंचाने वाले बौलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां एक तरफ फैंस उनकी दरियादिली की तारीफें कर रहा है तो वहीं बौलीवुड सोनू को सैल्यूट कर रहा है. इसी बीच सोनू सूद को एक फेमस ब्रैंड के साथ कैंपेन भी मिल गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है इस कैंपेन में खास…

कोरोनावायरस के लिए बना कैंपेन

दरअसल, कोल्ड ड्रिंक्स ब्रैंड पेप्सीको ने एक इंस्टाग्राम कैंपेन के लिए एक्टर सोनू सूद के साथ फेमस समझौता किया है. इस कैंपेन के तहत कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए आपस में बिना संपर्क में आए अभिवादन करने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने से जुड़ा होगा. पेप्सिको के एक प्रवक्ता ने इस समझौते की पुष्टि करते हुए कहा, ‘सोनू सूद के साथ इस कैंपेन के अलावा कई और काम करने को खारिज नहीं करते हैं.’

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta फेम Rohan Mehra के गर्लफ्रेंड संग रिलेशनशिप को हुए 4 साल, देखें फोटोज

सलमान भी बन चुके हैं कैंपेन का हिस्सा

बौलीवुड अभिनेता सलमान खान भी कोका कोला के लिए इसी तरह का कैंपेन कर चुके हैं. वहीं पेप्सी के लिए विज्ञापन करने वालों में बौलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी शामिल हैं.

मजदूरों की मदद करने के लिए तैयार हैं सोनू

सोनू सूद का कहना है कि इन प्रवासी मजदूरों को अपने घरों से दूर सड़कों पर इस तरह बेबस घूमते देख मुझे बेहद दुख हुआ. मैं इन प्रवासियों को तब तक घर भिजवाता रहूंगा जब तक कि आखिरी शख्स अपने परिवार वालों से ना मिल जाए. मैं इसके लिए अपना सबकुछ लगा कुछ दूंगा.

 

View this post on Instagram

 

Stay home stay safe 😷

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on

एक इंटरव्यू के दौरान सोनू ने कहा, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं प्रवासी मजदूरों की मदद करूं जो हमारे देश के दिल की धड़कन हैं. हम देख रहे हैं कि कैसे मजदूर अपने परिवार और बच्चों को लेकर पैदल ही घर के लिए निकल रहे हैं. हम एसी में बैठकर सिर्फ ट्वीट नहीं कर सकते. हमें उनकी मदद करनी होगी. मैं सुबह से लेकर शाम तक इनकी मदद के लिए काम कर रहा हूं. मुझे उनकी मदद करके जो संतुष्टि मिलती है उसे मैं शब्दों से बयां नहीं कर सकता.

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस की चपेट में आईं ‘ये रिश्ता…’ फेम मोहेना कुमारी, परिवार समेत 17 स्टाफ मेंबर हुए क्वारंटाइन

सोनू सूद की दरियादिली देख स्टेच्यू लगाने को तैयार हुए लोग, स्टार ने दिया कुछ ये जवाब

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की मजदूरों के प्रति दारियादिली देखते ही बनती है. कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों की वो खूब मदद कर रहे हैं. सोनू सूद ने उन बेबस और लाचार मजदूरों को बसों से उनके गांव तक सुरक्षित पहुंचाया भिजवाया है. जो अपने घर जाने के लिए सड़को पर बेबस घूमते दिखे.

सोनू सूद का कहना है कि इन प्रवासी मजदूरों को अपने घरों से दूर सड़कों पर इस तरह बेबस घूमते देख मुझे बेहद दुख हुआ. मैं इन प्रवासियों को तब तक घर भिजवाता रहूंगा जब तक कि आखिरी शख्स अपने परिवार वालों से ना मिल जाए. मैं इसके लिए अपना सबकुछ लगा कुछ दूंगा.

 

View this post on Instagram

 

Stay home stay safe 😷

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on

एक इंटरव्यू के दौरान सोनू ने कहा, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं प्रवासी मजदूरों की मदद करूं जो हमारे देश के दिल की धड़कन हैं. हम देख रहे हैं कि कैसे मजदूर अपने परिवार और बच्चों को लेकर पैदल ही घर के लिए निकल रहे हैं. हम एसी में बैठकर सिर्फ ट्वीट नहीं कर सकते. हमें उनकी मदद करनी होगी. मैं सुबह से लेकर शाम तक इनकी मदद के लिए काम कर रहा हूं. मुझे उनकी मदद करके जो संतुष्टि मिलती है उसे मैं शब्दों से बयां नहीं कर सकता.

आपको बता दें कि सोनू सूद ने हाल ही में मुंबई में फंसे कर्नाटक के 350 से ज्यादा मजदूरों की मदद की थी और उन प्रवासी मजदूरों को गुलबर्गा पहुंचाया था. इसके लिए उन्होंने 10 बसों का इंतजाम अपने खर्च पर किया था. इससे पहले भी सोनू सूद ने पुलवामा अटैक सर्वाइवर्स को जिम और साइकिल भेंट की थी. वो कई एसिड अटैक सर्वाइवर्स की भी मदद कर चुके हैं.

कर्नाटक के मजदूरों को घर पहुंचाने के बाद सोनू सूद ने दूसरे राज्यों के मजदूरों की मदद का बीड़ा उठाया है. हाल ही में उन्होंने यूपी, बिहार और झारखंड के प्रवासी मजदूरों से भरी बसों को मुंबई से रवाना किया. इसके लिए उन्होंने राज्य सरकारों से बकायदा परमिशन भी ली थी. इस काम में उनकी दोस्त नीति गोयल ने भी उनका साथ दिया.

इसके बाद  लोग अब भी सोशल मीडिया पर सोनू से मदद मांग रहे हैं और वो बराबर रिस्पांस दे रहे हैं. संकट की इस घड़ी में लोग सोनू की जम कर तारीफ कर रहे हैं. हाल ही में एक शख्स ने सोनू सूद की दरियादिली से खुश होकर ट्वीट किया. शख्स ने उन्हें बताया कि वो जिस तरह काम कर रहे हैं, उससे खुश होकर लोग बिहार के सिवान जिले में उनकी मूर्ति बनवाने की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद Yeh Rishta में आएंगे नए ट्विस्ट, नायरा और कार्तिक की जिंदगी में होगी नई एंट्री

इस पर सोनू सूद ने उस शख्स का रिप्लाइ करते हुए कहा “भाई उस पैसे से किसी गरीब की मदद करना.” सोनू सूद की इस जवाब पर भी लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं. किरन जैन ने लिखा, इंसानों को भगवान बनाने की कोशिश मत करो..करना है तो इंसानियत की मदद करो..जो अब सोनू जी कर रहे हैं.

वहीं जितेन्द्र परिहार नाम के शख्स ने लिखा, इससे अच्छा तो ये है कि सोनू सूद को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाने का अभियान चला दो. वहीं, एक शख्स बोला, नहीं अभी समय मूर्ति बनवाने का नहीं है. अभी उस पैसे से किसी गरीब की मदद करने का है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के चलते ‘Naagin 4’ से कटा Rashami Desai का पत्ता! पढ़ें पूरी खबर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें