‘दबंग 3’ में साउथ का यह सुपरस्टार निभाएगा विलेन का रोल

बौलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अब तक अपने दूसरे निर्माताओं की फिल्मों को पूरा करने में लगे थे, जिसके चलते ‘दबंग’ का तीसरा भाग शुरू होने में वक्त लग रहा था. लेकिन खबरों के अनुसार सलमान जल्द ही अपने बाकी काम को खत्म कर ‘दबंग 3’ की शूटिंग शुरू करेंगे. सलमान खान के भाई अरबाज ने कुछ दिन पहले ही कन्फर्म किया है कि ‘दबंग 3’ का पहला शेड्यूल इस साल अप्रैल महीने से शुरू होगा. ‘बिग बौस 12’ खत्म हो चुका है और ‘भारत’ के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग बाकी है. उसके बाद सलमान खान ‘दबंग 3’ शुरू करेंगे. अरबाज के मुताबिक अभी लोकेशन देखने का काम चल रहा है और जल्द ही उसे फाइनल कर लिया जाएगा साथ ही बाकी की स्टार कास्ट भी.

dabang

वहीं खबरों की मानें तो सलमान की फिल्म ‘दबंग 3’ में कन्नड़ के स्टार सुदीप मुख्य खलनायक की भूमिका में होंगे. सलमान और सुदीप काफी समय से एक साथ काम करने की योजना बना रहे थे. वैसे इसका इशारा हाल ही में मिला था जब सलमान खान ने सुदीप की आने वाली फिल्म ‘पहलवान’ के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.

sudeep-

जानकारी के मुताबिक ‘दबंग 3’ के डायरेक्टर प्रभुदेवा ने कुछ दिनों पहले सुदीप को उनके रोल के बारे में सुनाया था और उन्होंने सहमति दे दी है. खबर है कि सलमान और सुदीप मिल कर काफी धमाल करेंगे हालांकि सुदीप का किरदार पूरी तरह विलेन का नहीं बल्कि ग्रे शेड्स में होगा. पहले इस तरह की खबरें आ रही थी कि ‘दबंग 3’ में एक नहीं दो दो विलेन होंगे और दूसरे विलेन के लिए तेलुगु स्टार जगपति बाबू को कास्ट करने की योजना है जो इन दिनों अजय देवगन की फिल्म तानाजी की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन दबंग टीम से जुड़े लोगों ने इसे गलत बताया है.

sonakshi-dabangg

बता दें कि सलमान खान की पिछली दोनों दबंग फिल्मों में से एक को अभिनव कश्यप और दूसरे को उनके भाई अरबाज ने डायरेक्ट किया था लेकिन इस बार दबंग का निर्देशक बदल दिया गया है. साल 2009 में सलमान खान को फिल्म वांटेड में डायरेक्ट करने वाले प्रभुदेवा ‘दबंग 3’ को डायरेक्ट करेंगे.

‘दबंग 3’ में भी सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा होंगी. फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होकर करीब 100 दिन तक चलेगी. ऐसा माना जा रहा है कि सलमान खान ‘दबंग 3’ को इसी साल के अंत में रिलीज कर सकते हैं. इस साल सबसे पहले सलमान खान की भारत आएगी जो कोरिया की फिल्म ओड टू फादर का रीमेक है और उसके बाद ‘दबंग 3’.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें