बालासुब्रमण्यम कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 5 अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन की खबर को बेटे ने कंफर्म किया है. अस्पताल ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि उनकी हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर हो गई है. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. उनकी हालत बिगड़ती ही जा रही थी.
एस. पी बालासुब्रह्मण्यम को अधितर एक्टर सलमान खान की आवाज के रूप में जाना जाता रहा 1989 में आई सलमान खान-भाग्यश्री स्टारर की सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान के सभी गाने एसपी बालासुब्रह्मण्यम ने गाये थे, जो सुपरहिट साबित हुए थे. उसके बाद उन्होंने सलमान के करियर के शुरुआती दिनों के सभी गाने गाये थे.
सलमान खान ने एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा, “बालासुब्रमण्यम सर के बारे में सुनकर दिल टूट गया. आप हमेशा अपने संगीत की निर्विवाद विरासत में जीवित रहेंगे. आपके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.”
Heartbroken to hear about #SPBalasubrahmanyam sir… you will forever live on in your undisputed legacy of music! condolence to the family #RIP
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 25, 2020
ये भी पढ़ें- ऋषिकेश में कुछ यूं वक्त बिता रही हैं ‘ये रिश्ता..’ फेम मोहेना कुमारी, देखें फोटोज
एसपी बालासुब्रमण्यम के जाने के बाद अब उनके पीछे पत्नी सावित्री और दो बच्चे- बेटी पल्लवी और बेटे एसपी चरण रह गए हैं. बात अगर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम के करियर की करें तो बतौर सिंगर के साथ-साथ वह अभिनेता , म्यूजिक डायरेक्टर, डबिंग आर्टिस्ट और फिल्म प्रोड्यूसर के रूप में भी अपनी पहचान बना चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में कई भाषाओं में तकरीबन 40 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं. उन्होंने सलमान खान की फिल्मों के लिए कई गानों को अपनी आवाज दी ,जो सुपरहिट साबित हुए.
Rest in peace #SPB garu. Very sad to hear this devastating news of the greatest, the legendary #SPBalasubrahmanyam passing away. We were so hopeful that he was on the path to recovery. pic.twitter.com/SnpXYWOXmh
— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) September 25, 2020
एसपी बालासुब्रमण्यम को उनके लाजवाब के काम के लिए कई अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. सबसे ज्यादा गाने गाए जाने के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हैं. उन्होंने अब तक लगभग 16 भाषाओं में 40,000 से भी ज्यादा गाने गाये हैं और उन्हें चार भाषाओं – तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और हिंदी गानों के लिए 6 बार सर्वश्रेष्ठ गायक के तौर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. उन्हें भारत सरकार की ओर से 2001 में पद्मश्री और 2011 में पद्मभूषण पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के लिए 6 नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीते.
ये भी पढ़ें- Review: परिवार की एकजुटता पर बनी साधारण वेब सीरीज