इन 6 Selfcare प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल और घर बैठे पाएं स्पा जैसा एक्सीपिरियंस

कोविड 19 महामारी के चलते हो सकता है आप सैलून या स्पा जाने से डर रही हों और इस कारण आप अपनी ग्रूमिंग या हाइजीन का ध्यान नहीं रख रही हो. लेकिन अब आपको खुद को ग्रूमिंग या सेल्फ केयर करने के लिए अब आपको स्पा जाने की जरूरत नहीं है. आप कुछ घरेलू रेमेडी या घर पर ही कुछ अच्छे प्रोडक्ट्स का प्रयोग करके स्पा जैसा अनुभव प्राप्त कर सकती है. इस अनुभव से आपके माइंड को और बॉडी को रिलैक्स मिलेगा और आपको काफी अच्छा भी महसूस होगा. आपको हफ्ते में एक दिन ऐसा निकाल लेना चाहिए जिस दिन आप अपनी खुद की केयर करें और बाकी के कामों को न बोल सकें. तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी टिप्स जिनसे आप घर ही स्पा जैसा अनुभव प्राप्त कर सकती हैं.

1. शीट मास्क :

यह प्रोडक्ट प्रयोग करने में बहुत आसान होते हैं, प्रयोग करने में आपको किसी प्रकार की मुसीबत नहीं होती है और शीट मास्क सस्ते भी होते हैं. आप इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं. अपनी स्किन को एक्सफोलिए करने के बाद उसमें से निकले हुए सारे न्यूट्रिएंट्स को वापिस से स्किन में ले जाने का शीट मास्क से बेहतर कोई तरीका नहीं है और यह आपको मॉइश्चर भी प्रदान करता है.

2. लिप मास्क :

अगर आप अपनी स्किन को प्रयाप्त मात्रा में पोषण देने के लिए शीट मास्क का प्रयोग कर रही हैं तो आपको अपने होंठों का भी ख्याल रखना होगा. इसके लिए आप एक लिप मास्क खरीद सकती हैं. इससे आपके होंठ भी मॉइश्चराइज रहेंगे और आप इसी बहाने उन्हें भी थोड़ा पैंपर कर सकेंगी.

ये भी पढ़ें- बड़े काम का है जेड रोलर

3. हेयर मास्क :

सेल्फ केयर डे हेयर केयर के बिना तो अधूरा ही रहता है इसलिए आपको बालों की केयर करने के लिए हेयर मास्क का प्रयोग करना चाहिए. इससे आपके बालों को फ्रिजीनेस और ड्राई बालों से राहत मिलेगी. अगर आप बालों को थोड़ी एक्स्ट्रा न्यूरिशमेंट देना चाहती है तो बालों में मास्क अप्लाई करने के बाद थोड़ी स्टीम भी दे सकती है .

4. हर्बल टी :

अपने बालों और स्किन की केयर करने के साथ साथ आपको थोड़ा समय अपने शरीर को भी देना चाहिए और अगर आप अपने शरीर को रिलैक्स करवाना चाहती हैं तो हर्बल चाय पीने से अच्छा कोई तरीका नहीं है. अगर आप एक स्पेशल डे ही सेल्फ केयर करती हैं तो आप हर्बल चाय के लिए हिबिस्कस टी का प्रयोग कर सकती है .

5. एप्सम साल्ट :

अगर आप अपनी मसल्स को रिलैक्स करना चाहती है. तो जब तक आपके सभी मास्क स्किन या होंठों पर रहते हैं तब तक आप अपने पैरों को गर्म पानी से युक्त एक बाल्टी में रख सकती हैं और इस पानी के अंदर थोड़ा सा इप्सम साल्ट भी मिक्स कर दें. इस नमक से मिले हुए पानी से आपको थोड़ी और रिलैक्सिंग वाइब्स मिलेंगी और आप पानी में अपने पैरों को एंजॉय भी कर सकेंगी.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: स्किन केयर के लिए आजमाएं ये होममेड टिप्स

6. बाथ बॉम्ब्स :

रिलैक्स होने के बाद  अब आपको अच्छे से नहाने की आवश्यकता है और इसके लिए आप एक बाथ बॉम्ब का प्रयोग कर सकती हैं. बाथ बॉम्ब की तरफ केवल देखने से ही आपको बहुत सेटिस्फेक्शन मिलती है. जब आप इसे पानी में डिसॉल्व करती है तो यह देखने में भी आपको बहुत राहत और संतुष्टि मिलती है.  यह आप की स्किन के लिए भी बहुत अच्छा होता है.

अगर आप इन सभी टिप्स का प्रयोग करती है तो आप घर पर खुद ही खुद को रिलैक्स कर सकती हैं और इस चीज के लिए आपको किसी भी महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं होती है और आपका स्पा जा कर महंगे महंगे ट्रीटमेंट लेने का पैसा भी बच जाता है इसलिए हम कह सकते है कि यह बहुत पॉकेट फ्रेंडली भी होता है.

प्री ब्राइडल ट्रीटमैंट में बौडी स्पा का कमाल

दुलहन को अपनी शादी में खूबसूरत दिखने के लिए अनेक तैयारियां करनी पड़ती हैं. अगर वह शादी से पहले ही कुछ ब्यूटी ट्रीटमैंट ले ले, तो शादी के दिन उस की खूबसूरती और बढ़ जाती है. प्री ब्राइडल ट्रीटमैंट्स में खास है बौडी स्पा ट्रीटमैंट, जो दुलहन के शरीर को भी खूबसूरत बनाता है.

वीएलसीसी ग्रुप की स्पा टे्रनर व वीआईपी स्पा थेरैपिस्ट केवालिन बुआपेट एन्नी बता रही हैं कि दुलहन की खूबसूरती निखारने के लिए क्या करें, जिस से उस की बौडी में निखार आए.

बौडी स्पा

बौडी की ड्राईनैस को दूर करने के लिए शादी से पहले 2-3 बार बौडी स्पा कर सकती हैं या करा सकती हैं. सब से पहले हनी, आमंड व तिलों का पेस्ट बना लें. फिर कच्चे दूध से बौडी को क्लीन करें और तिल के तेल से 10 मिनट मसाज करें. फिर बौडी को 5 मिनट कवर कर के रखें. 5 मिनट के बाद गरम पानी में तौलिए को भिगो कर हलका निचोड़ कर बौडी को पोंछ कर दोबारा बौडी को कवर कर दें. फिर तैयार आमंड पेस्ट लगा कर 5 मिनट लगा रहने दें. फिर पोंछ कर मौइश्चराइजर लगाएं.

पेट की मसाज

पेट की मसाज के लिए लाइम और जिंजर औयल का इस्तेमाल करें और मसाज हमेशा नीचे से ऊपर की ओर हलके हाथों से ही करें. फिर क्लियरिंग फाइन पेपर 20 मिनट तक पेट पर लगा कर रखें या ज्यादा से ज्यादा 50 मिनट तक. उस से ज्यादा समय तक न लगाएं.

इस के अलावा वीएलसीसी की टमी ट्रैक क्रीम लगा कर 10 से 15 मिनट तक फिर पूरे पेट पर क्लियरिंग फाइन पेपर लपेट दें. यह पेट को गरमी दे कर पेट की चरबी को कम करता है. 20 मिनट के बाद क्लियरिंग पेपर हटा लें. पेट की स्किन सौफ्ट और स्मूद बन जाएगी.

जब घर पर ले सकती हैं स्पा मास्क का लुफ्त तो पार्लर क्यों जाना

आप अक्सर सोचती होंगी कि यदि घर पर स्‍पा का लुफ्त उठाया जा सकता तो कितना अच्‍छा होता. तो अब आप ऐसा कर सकती हैं. इसके लिए आपको बस हमारे बताये गए कुछ स्‍पा मास्‍क को अपने घर पर ही तैयार कर के लगाना है. यकीन नहीं होता, तो खुद ही आजमा कर देखिये.

बनाना हनी मास्‍क

आपको यह मास्‍क भले ही थोड़ा सा चिपचिपा लगे लेकिन यह आपकी स्‍किन पर जादू कर सकता है. शहद त्‍वचा को कोमल बनाता है और केला त्‍वचा को साफ, ब्‍लीच और नमी प्रदान करता है. इन सब में स्‍पा के गुण छिपे हुए हैं.

मुल्‍तानी मिट्टी और रोजवाटर

मुल्‍तानी मिट्टी और रोजवाटर दो चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी को रोजवाटर और हल्‍दी पाउडर या ग्रीन टी में मिलाइये. इस मास्‍क को लगाइये और अच्‍छे से सूखने दीजिये. इतनी देर में आप अपने शरीर की गरम तेल से मसाज कर सकती हैं. मुल्‍तानी मिट्टी से स्‍किन टाइट होती है और कोमल भी.

टमौटो लेमन मास्‍क

1 पका हुआ टमाटर, 1 चम्‍मच नींबू का रस, 1 चम्‍मच ओटमील को एक साथ ब्‍लेंडर में डाल कर स्‍मूथ पेस्‍ट तैयार कर लें. इस पेस्‍ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक के लिए रहने के बाद गरम पानी से चेहरा थो लें. इस फेस मास्‍क को लगा कर आपकी डेड स्‍किन निकल जाएगी.

दही, एलो वेरा और नींबू पैक

कुछ बूंदे नींबू की एलो वेरा जैल और दही में मिलाएं. यह स्‍पा मास्‍क त्‍वचा को ठंडक और दाग धब्‍बों को हटा कर पिंपल से मुक्‍ती दिलाएगा. दही एक प्राकृतिक ब्‍लीच का काम करती है. इस पैक से बस थोड़ी देर के लिए मसाज करने और सूखने तक की देरी में आप पाएंगे एक निखरी और जंवा त्‍वचा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें